Hindi Question Papers 20+ REET Previous Year MCQ – reet पिछले साल के प्रश्न पत्र बुक reet मॉडल पेपर बुक reet पिछले साल के पेपर बुक reet हल पेपर बुक 3rd-ग्रेड शिक्षक पुराने पेपर pdf reet मॉडल पेपर 2020 pdf reet मॉडल पेपर 2021 के स्तर REET 2021: प्रैक्टिस REET पिछला साल हिंदी राजस्थान REET पिछला साल पेपर्स 2021
प्रश्न. भाषा के मुख्य तत्व होते हैं
(A) ध्वनि
(B) संकेत
(C) चित्र
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. कौशलात्मक उद्देश्यों में कौन-सा उद्देश्य कौशल से सम्बन्धित नहीं है?
(A) पढ़ना
(B) लिखना
(C) सुनना
(D) साहित्य में रुचि
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा शिक्षण सिद्धान्त है?
(A) चयन का सिद्धान्त
(B) रुचि का सिद्धान्त
(C) उत्प्रेरण का सिद्धान्त
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. बालोद्यान पद्धति के प्रवर्तक हैं
(A) मॉण्टेसरी
(B) फ्रोबेल
(C) डीवी
(D) महात्मा गाँधी
उत्तर. B
प्रश्न. डाल्टन विधि का प्रवर्तक कौन है?
(A) डॉ. मॉण्टेसरी
(B) महात्मा गाँधी
(C) काल्डवैल
(D) मिस पार्क हर्स्ट
उत्तर. D
प्रश्न. भाषा शिक्षण में व्यापक उपचारात्मक शिक्षण हेतु सर्वाधिक उपयुक्त उपाय है
(A) विद्यालयों को और अधिक धन उपलब्ध कराया जाए
(B) सभी विद्यालयों को राजकीय विद्यालय बना दिया जाए
(C) प्रत्येक विद्यालय हेतु उपयुक्त भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ
(D) कक्षा-शिक्षण नियमित रूप से होने की व्यवस्था की जाए
उत्तर. D
प्रश्न. भाषा शिक्षण में अधिगम-सामग्री की प्रमुख चुनौती है
(A) कम समय में अधिक ज्ञान दिया जाना
(B) छात्रों का ध्यान पाठ में केन्द्रित होना
(C) शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य में कम मेहनत किया जाना
(D) विषय-वस्तु के कठिन स्थलों का उचित स्पष्टीकरण करना
उत्तर. D
प्रश्न. पहली कक्षा में मातृभाषा का शिक्षण किससे प्रारम्भ करवाना चाहिए?
(A) अक्षर ज्ञान
(B) वाक्य रचना
(C) रंग-बिरंगे चित्रों से
(D) वार्तालाप
उत्तर. A
प्रश्न. प्रोजेक्ट पद्धति का चरण है
(A) प्रयोजनशीलता
(B) कर्मेन्द्रियों की शिक्षा
(C) (A) तथा (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा एक भाषा शिक्षण का उद्देश्य नहीं है?
(A) भाव प्रकाशन
(B) लेखन में कुशलता
(C) भाषा ग्रहण
(D) सृजन
उत्तर. B
प्रश्न. मौन वाचन शिक्षण का उद्देश्य है।
(A) तार्किक योग्यता का विकास
(B) मनन शक्ति
(C) दोनों का विकास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर बहु-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाली कक्षा में बच्चे लक्ष्य भाषा के परिवेश में भाषा अर्जित करते हुए
(A) लक्ष्य भाषा की अपनी भाषा से तुलना करते हैं।
(B) धीमे-धीमे भाषा के रचनात्मक प्रयोग का अभ्यास करने लगते हैं
(C) जो शुद्ध-अशुद्ध रूप में पहचानते हैं
(D) व्याकरणिक नियमों की शुद्धता को परखते हैं
उत्तर. B
प्रश्न. भाषा शिक्षण में पिछड़े बालकों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त अनुदेशन प्रक्रिया है
(A) व्यक्तिगत
(B) सामूहिक
(C)(A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. कोई छात्र अपने घर पर स्वयं ही कम्प्यूटर चला रहा है, तब किस रूप में कम्प्यूटर कार्य करेगा?
(A) मशीन के रूप में
(B) शिक्षक के रूप में
(C) मशीन एवं शिक्षक दोनों के रूप में
(D) उपरोक्त में से किसी भी रूप में नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. बच्चों में भाषा की समझ का विकास करने हेतु आवश्यक है कि उन्हें
(A) गाने का अभ्यास कराया जाए
(B) काव्यों की रचना करनी सिखाई जाए
(C) व्याकरण का ज्ञान दिया जाए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
प्रश्न. एकांकी पाठों का सर्वप्रमुख उद्देश्य है
(A) एकांकी की समीक्षा करना सिखाना
(B) एकांकी विधा से परिचय कराना
(C) विभिन्न सन्दी में संवाद बोलने की क्षमता का विकास
(D) एकांकी लिखना सिखाना
उत्तर. C
प्रश्न. कक्षा में मौजूद बहुभाषिकता
(A) बच्चों को ‘लक्ष्य भाषा’ सीखने के लिए हतोत्साहित करती है
(B) शिक्षक के लिए एक जटिल और कठोर चुनौती है
(C) भाषा-शिक्षण में बाधक है
(D) भाषा-शिक्षण में एक संसाधन के रूप में प्रयुक्त हो सकती है
उत्तर. D
प्रश्न. बच्चे अपने परिवेश से स्वयं भाषा अर्जित करते हैं। इसका एक निहितार्थ यह है कि
(A) बच्चों को अत्यन्त सरल भाषा का परिवेश उपलब्ध कराया जाए
(B) बच्चों को बिल्कुल भी भाषा न पढ़ाई जाए
(C) बच्चों को समृद्ध भाषिक परिवेश उपलब्ध कराया जाए
(D) बच्चों को केवल लक्ष्य भाषा का ही परिवेश उपलब्ध कराया जाए
उत्तर. C
प्रश्न. भाषा कौशल का स्वरूप है
(A) बोलना-सुनना
(B) लिखना-पढ़ना
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. एक छात्र अपने पिता के गलत कर्मों के कारण कक्षा में हीन भावना से ग्रस्त है। कक्षा में आप
(A) उससे उसके पिता के समाचार पूछते रहेंगे।
(B) उसे गलत कार्यों से अलग रहने की प्रेरणा देंगे
(C) सामान्य छात्रों को उससे अलग रहने के लिए कहेंगे
(D) उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे
उत्तर. B
प्रश्न. कविता का यथार्थ मूल्यांकन कैसे किया जाता है?
(A) सरल प्रणाली द्वारा
(B) गुप्त प्रणाली द्वारा
(C) समीक्षा प्रणाली द्वारा
(D) छोटी प्रणाली द्वारा
उत्तर. C
Tag:- reet previous year question papers book reet model paper book reet previous year paper book reet solved paper book 3rd-grade teacher old paper pdf reet model paper 2020 pdf reet model paper 2021 level 2 REET Previous Year Question Papers Hindi Question Papers 20+ REET Previous Year MCQ REET 2021 Level 2 Important Questions with Answer REET 2021: Practice REET Previous Year Hindi Rajasthan REET Previous Year Papers 2021
Leave a Reply