Hindi Important Questions For RTET Exam In Hindi

RTET परीक्षा के लिए हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (RTET) की परीक्षा की तैयारी कर रहे है, RTET के एग्जाम में Hindi से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए आज इस पोस्ट में Hindi Important Questions For RTET Exam In Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी RTET के एग्जाम में आ चुके है. इसलिए आप इन question को आप ध्यान से पढ़े . यह आपकी एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे. हमारी वेबसाइट educationjosh.com पर RTET के और भी question paper दिए गए है .जहाँ से आप अपनी RTET परीक्षा की तैयारी को अच्छे से कर सकते हैं.

 

प्रश्न. लगभग दो साल के बच्चे तार वाली भाषा (टेलीग्राफिक स्पीच) का प्रयोग करते हैं। तार वाली भाषा का अर्थ है?
(A) तार में प्रयुक्त होने वाले शब्दों का प्रयोग
(B) अंग्रेजी शब्दों का उपयोग
(C) संक्षिप्त वाक्यों का प्रयोग करना
(D) मुख्य अर्थ को व्यक्त करने वाले संज्ञा, क्रिया, विशेषण आदि दो शब्दों वाली अभिव्यक्ति
उत्तर. D

प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर ‘सुनना-बोलना’ कौशल के विकास में कौन-सी विधियाँ अधिक सहायक हैं?
(A) कहानी कथन और श्रुतलेख
(B) कविता पाठ और भाषा-प्रयोगशाला
(C) भूमिका निर्वाह (रोल-प्ले) और समाचार वाचन
(D) भूमिका निर्वाह और बातचीत करना
उत्तर. D

प्रश्न. लिखित कार्य की जाँच में बच्चों की सहायता लेने से?
(A) केवल पठन-कौशल का अभ्यास होता है
(B) बच्चे ज्यादा गलतियाँ ढूँढना सीख जाते हैं
(C) बच्चों को दूसरों की हस्तलिखित सामग्री को पढ़ने का अवसर और अवलोकन क्षमता के विकास का अवसर मिलता है
(D) बच्चे दूसरों के विचारों से परिचित होते हैं
उत्तर. C

प्रश्न. स्वलीन विकार (ऑटिस्टिक डिस्ऑर्डर) में बच्चा?
(A) अपने हाथ-पैर हिलाने में कठिनाई का अनुभव करता है
(B) सामाजिक अन्तःक्रिया और सम्प्रेषण में कठिनाई का अनुभव करता है
(C) अक्सर खाने से मना कर देता है
(D) अपने ही कार्यों में लीन रहता है
उत्तर. B

प्रश्न. बहुभाषिकता?
(A) भाषा सिखाने में बहुत बड़ी बाधा है
(B) भाषायी समृद्धि को खतरे में डालती है
(C) भाषा सीखने में बाधा उत्पन्न करती है
(D) भाषा सीखने में एक महत्त्वपूर्ण संसाधन है
उत्तर. D

प्रश्न . बच्चे विद्यालय आने से पहले?
(A) भाषा के चारों कौशलों पर पूर्ण अधिकार रखते हैं
(B) अपनी भाषा की नियमबद्ध व्यवस्था की व्यावहारिक कुशलता के साथ
(C) कोरी स्लेट होते हैं
(D) भाषा का समुचित उपयोग करने में समर्थ नहीं होते हैं
उत्तर. B

प्रश्न . हिन्दी भाषा के प्रश्न-पत्रों के अन्तर्गत चयन प्रकार के सभी प्रश्न प्रकार के प्रश्न ही होते हैं?
(A) वस्तुनिष्ठ
(B) लघु उत्तरीय
(C) अति लघु उत्तरीय
(D) निबन्धात्मक
उत्तर. A

प्रश्न . मौखिक अभिव्यक्ति में स्वाभाविकता बनाए रखने के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?
(A) प्रभावोत्पादकता के लिए बनावटी बोली का प्रयोग
(B) सरल एवं सहज भाषा का प्रयोग
(C) अत्यधिक विद्वतापूर्ण भाषा का प्रयोग ताकि सामान्य लोग इसे नहीं समझ सके
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B

प्रश्न . छात्रों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करने की सबसे सुगम विधि है?
(A) छात्रों के अधिगम सम्बन्धी दोषों एवं कमजोरियों का निदान करना
(B) छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं के आधार पर उन्हें विभिन्न समूहों में विभाजित करके उनके लिए शिक्षण की व्यवस्था करना
(C) प्रत्येक छात्र के अधिगम सम्बन्धी दोषों का व्यक्तिगत रूप से अध्ययन कर उन्हें दूर करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन-सा दत्त कार्य का विशिष्ट उद्देश्य नहीं है?
(A) विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा देना तथा उन्हें सीखने की क्रियाओं की ओर उन्मुख करना
(B) विद्यार्थियों को उलझाए रखना, ताकि वे शिक्षकको परेशान न करें
(C) निश्चित सीखने के अभ्यास तथा क्रियाओं को देना
(D) अध्ययन तथा दूसरी सीखने की क्रियाओं के लिए निर्देश देना
उत्तर. A

प्रश्न. स्कूलों में प्राय: व्याकरण शिक्षण नीरस व अरुचिकर हो जाता है। इसका?
कारण क्या है?
(A) शिक्षकों में व्याकरण के पर्याप्त ज्ञान का अभाव है
(B) अन्य विषयों के शिक्षण में किसी भाषा के व्याकरण का कोई योगदान नहीं होता
(C) व्याकरण को सिखाने के लिए प्रायः पुस्तक प्रणाली का सहारा लिया
(D) व्याकरण सीखने में छात्रों की कोई रुचि नहीं होती
उत्तर. C

प्रश्न . निबन्ध रचना में इसके दो गुणों कला पक्ष एवं भाव पक्ष का ध्यान रखा जाता है। निम्नलिखित में से किस गुण का सम्बन्ध कलापक्ष से नहीं है?
(A) विषयानुसार शब्दावली का प्रयोग
(B) विचारों की नूतनता
(C) भावानुकूल भाषा
(D) सरल वाक्य रचना
उत्तर. A

प्रश्न . भाषा की पाठ्य-पुस्तकें?
(A) भाषा सीखने की एकमात्र संस्थान है
(B) अभ्यासपरक ही होनी चाहिए
(C) साधन है
(D) साध्य है
उत्तर. C

प्रश्न . पत्र-पत्रिकाएँ भाषा सीखने में?
(A) त्रुटियों को बढ़ावा देती है
(B) बड़ों के पढ़ने की वस्तु हैं
(C) साधक हैं
(D) बाधक है
उत्तर. C

प्रश्न . भाषा की पाठ्य-पुस्तक में ……” से सम्बन्धित पाठ होने चाहिए?
(A) विज्ञान
(B) संस्कृति
(C) साहित्य
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न . स्वाभाविक अभिव्यक्ति, कल्पनाशीलता, कौशल और सोच को विकसित करना?
(A) भाषा-शिक्षण का एकमात्र उद्देश्य है
(B) भाषा-शिक्षण का उद्देश्य नहीं है
(C) भाषा-शिक्षण का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है
(D) भाषा-शिक्षण को किसी प्रकार की दिशा नहीं देता
उत्तर. C

प्रश्न . इनमें से प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का कौन-सा उद्देश्य अनिवार्यतः नहीं है?
(A) विभिन्न सन्दों में प्रयुक्त शब्दों के सही अर्थ ग्रहण करना
(B) विभिन्न सन्दर्भो और स्थितियों में अपनी बात व्यक्त करने की कुशलता का विकास
(C) भाषा के आलंकारिक प्रयोग की क्षमता का विकास
(D) मानवीय मूल्यों का विकास
उत्तर. C

प्रश्न . उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है?
(A) छात्रों की प्रारम्भिक त्रुटियों में सुधार करना
(B) छात्रों की ज्ञान सम्बन्धी त्रुटियों को दूर करना
(C) छात्रों में आत्मविश्वास जगाना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न . निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए प्राथमिक स्तर पर भाषा नहीं सीखी जाती?
(A) जीवन की विभिन्न स्थितियों को साधना
(B) भाषा का व्याकरण सीखना
(C) मन की बात कहना-सुनना
(D) अपनी अनेक जरूरतों को पूरा करना
उत्तर. A

प्रश्न . जिस विधि में छात्र व अध्यापक विचारों का आदान-प्रदान करते हैं, वह विधि कहलाती है?
(A) प्रश्नोत्तर विधि
(B) विचार-विमर्श विधि
(C) निगमन विधि
(D) प्रायोजना विधि
उत्तर. C

प्रश्न . भाषा का प्राथमिक रूप है?
(A) सकितिक
(B) व्याकरणिक
(C) लिखित
(D) मौखिक
उत्तर. A

प्रश्न . ‘गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान की कक्षाएँ एक तरह से भाषा की ही कक्षाएँ हैं।’ इस कथन के समर्थन में कौन-सा तर्क सबसे कमजोर है?
(A) विभिन्न विषयों के शिक्षण में भाषा-शिक्षण एक मुख्य उद्देश्य होता है
(B) विभिन्न विषयों की अवधारणात्मक समझ की अभिव्यक्ति भी भाषा-विशेष में होती है
(C) विभिन्न विषयों की अवधारणाएँ किसी भाषा-विशेष से बनती है
(D) विभिन्न विषयों के अध्ययन-अध्यापन में भाषा साधन का कार्य करती है
उत्तर. D

 

 

Tag:- Hindi Important Questions For RTET Exam In Hindi Hindi Important Questions For RTET Exam In Hindi. Rajasthan GK Questions Hindi for REET Exam. हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न REET. REET IMPORTANT QUESTION. Hindi important questions REET. हिंदी में सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न पुन: करें. Most Important Gk Questions for REET Exam. Download REET question paper PDF in Hindi. रीट 2020 महत्वपूर्ण प्रश्न. Hindi Important Questions For RTET Exam In Hindi REET 2021 Level 2 Important Questions with Answer. रीट परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण जीके प्रश्न। REET Paper-II Hindi Important Questions. REET पेपर- II हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न. Rajasthan important question for reet in Hindi. reet Hindi question Paper-I. हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न REET. reet 2020 important question. Rajasthan reet most important question 2020. Reet most important question IN Hindi.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*