HSSC Canal Patwari Gram Sachiv 50 Question Answer in Hindi MCQ 2021

जो उम्मीदवार हरियाणा ग्राम साचिव नहर पटवारी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें हरियाणा सामान्य ज्ञान जानकारी होना बहुत जरूरी है. क्योंकि HSSC Canal Patwari Gram Sachiv 50 Question Answer in Hindi MCQ पूछे जाते हैं. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. Haryana gram sachiv canal patwari admit card gram sachiv नहर पटवारी GK canal patwari gram sachiv canal patwari exam date हरियाणा ग्राम साचिव GK Haryana gram sachiv exam preparation

 

 

1. डफ नृत्य को कब पहली बार गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित किया गया था?
(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1974
(D) वर्ष 1976
उत्तर. A

2. कौन से मूर्ति कलाकार माप तोल का सहारा लेते हैं ?
(A) भारतीय
(B) यूनानी
(C) यूरोपीय
(D) फारस
उत्तर. B

3. रमेश कुमार का संबंध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) कुश्ती
(C) बॉक्सिंग
(D) फुटबाल
उत्तर. B

4. फुलकारी का अर्थ है?
(A) हरियाणा के गाँवों में बड़े बांग
(B) मृद्भाण्ड की कला
(C) भवनों पर फूलों का अभिकल्पन
(D) शॉल बनाने की कला
उत्तर. D

5. निम्न में से हरियाणा में कौन सी झील स्थित है?
(A) दमदमा झील
(B) कोटला झील
(C) खलीलपुर झील
(D) ये सभी
उत्तर. D

6. महेन्द्रगढ़ जिले में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?
(A) लाइम स्टोन
(B) स्लेट
(C) कॉपर
(D) ये सभी
उत्तर. D

7. निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य /हैं?
1. हरियाणा में कुल प्रजनन दर 2.3 है।
2. हरियाणा में शिशु मृत्यु दर 41 है।( – के अनुसार)
कूट:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही
उत्तर. C

8. हरियाणा में बायोमास ज्ञान पोर्टल मई, 2015 किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
(A) केन्द्रीय मन्त्री पीयूष गोयल
(B) प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी
(C) मुख्य मन्त्री मनोहर लाल खट्टर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A

9. ‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ कौन थे?
(A) लाला मुरलीधर
(B) पं. नेकीराम शर्मा
(C) पं. दीनदयाल शर्मा
(D) राव तुलाराम
उत्तर. A

10. आलू उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(A) पलवल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) भिवानी
उत्तर. B

11. सबसे कम सरकारी नहरों द्वारा सिंचाई अधीन निवल क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?
(A) पंचकूला, फरीदाबाद
(B) हिसार, भिवानी
(C) पानीपत, करनाल
(D) सोनीपत, झज्जर
उत्तर. A

12. निम्न में से किस जिले में कालेसर राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र में
(B) गुड़गाँव में
(C) हिसार में
(D) यमुनानगर में
उत्तर. D

13. इण्डियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है?
(A) हिसार
(B) गुड़गाँव
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B

14. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि कहाँ स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) जींद
(C) मुरथल
(D) करनाल
उत्तर. C

15. हरियाणा राज्य में देवी रक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?
(A) 25 सितम्बर, 2002
(B) 2 अक्टूबर, 2003
(C) 2 अक्टूबर, 2005
(D) 15 अगस्त, 2004
उत्तर. B

16. निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया? 
(A) आर्य समाज
(B) हिन्दू महासभा 
(C) जनसंघ पार्टी
(D) ये सभी  
उत्तर. D

17. बासमती चावल के उत्पादन के लिए प्रसिद्धि पाकर हरियाणा का कौन-सा जिला “धान का कटोरा” कहा जाने लगा?
(A). सिरसा
(B) करनाल 
(C) पंचकूला
(D) जींद
उत्तर. B

18. हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एवं शोध समिति का गठन कहाँ हुआ?
(A) कुरुक्षेत्र
(C) चरखी दाल
(B) कैथल
(D) हिसार
उत्तर. C

19. धर्मध्वज की रचना किसने की?
(A) श्रीधर
(B) बाणभट्ट
(C) बालमुकुन्द
(D) गरूडध्वज
उत्तर. D

20. ‘चित्रबोधिनी’ ‘महापुरिस गुणालंकार’ जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(A) पं. हरिपुण्य न्याय रल
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
उत्तर. A

21. खेलों के क्षेत्र में विकास यादव का नाम संबंधित?
(A) कुश्ती
(B) शॉट-पुट
(C) बॉक्सिंग
(D) पॉल वोल्ट
उत्तर. C

22. किस स्थान पर राजा नाहर सिंह का किला मौजूद है?
(A) महेन्द्रगढ़ में
(B) रोहतक में
(C) यमुनानगर
(D) बल्लभगढ़ में
उत्तर. D

23. भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश कुरुक्षेत्र में किस तीर्थ स्थान पर प्रवचित किए?
(A) मार्कण्डेय तीर्थ
(B) ज्योतिसर कुण्ड
(C) ब्रह्म कुण्ड
(D) कालेश्वर तीर्थ
उत्तर. B

24. हरियाण राज्य का निर्माण 1 नवंबर, 1966 को निम्न में से किसकी अनुशंसा पर हुआ था ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) इंदिरा गांधी
(C) सरदार हुकम सिंह
(D) सर छोटू राम
उत्तर. C

25. निम्न में से कौन हरियाणा राज्य का प्राचीन कवि माना गया है?
(A) विष्णुदत्त
(B) बलदेव राज शांत
(C) (A)तथा (B)दोनों
(D) वीरभान
उत्तर. D

26. निष्कर्ष (A): हरियाणा एक मैदानी राज्य है?
कारण (R): इसकी तुगता 700-900 फीट है।
कूट :
(A) (A) तथा (R)दोनों सत्य है
(B) (A) तथा (R)दोनों असत्य है .
(C) (A) सत्य है परन्तु (R)दोनों असत्य है
(D) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है
उत्तर. A

27. यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?
(A) पलवल
(B) भादस
(C) हथीन
(D) दोहान
उत्तर. D

28. कुरुक्षेत्र में प्रसिद्ध ‘सर्वेश्वर महादेव मन्दिर’ का निर्माण किसने करवाया?
(A) जे.के. बिड़ला
(B) बाबा तारकनाथ
(C) बाबा श्रवण नाथ
(D) बाबा शिवगिरि
उत्तर. C

29. एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन हरियाणा राज्य के इस नगर में अवस्थित है?
(A) पंचकूला में
(B) कैथल में
(C) फरीदाबाद में
(D) गुड़गाँव में
उत्तर. A

30. कैथल का पहला विद्रोह कब हुआ?
(A) 1342 ई.
(B) 1344 ई.
(C) 1343 ई.
(D) 1346 ई.
उत्तर. C

31. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध बनावली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) जोधासिंह
(B) सूरजमल .
(C) प्रताप सिंह
(D) गुलाब सिंह
उत्तर. D

32. हरियाणा बजट 2016-17 में कुल अनुमानित बजट कितना है?
(A) 25,243.46
(B) 69,140.29
(C) 88,781.96
(D) 40,256.21
उत्तर. C

33. हरियाणा राज्य में कहाँ कल्पना चावला की याद में मेडिकल कॉलेज खोला गया?
A) करनाल
(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार
उत्तर. A

34. हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?
(A) अम्बाला,
(B) सिरसा
(C) महेन्द्रगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

35. 2011 जनगणना के अनुसार निम्न में से किस जिले में महिला साक्षरता दर न्यूनतम है?
(A) पंचकूला
(B) गुड़गाँव
(C) मेवात
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

36. किस जिले में गुलाम शासक रजिया सुल्तान का मकबरा स्थित है?
(A) अम्बाला
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) फरीदाबाद
उत्तर. C

37. प्रसिद्ध मुगल शासक अकबर के समय में रेवाड़ी का शासक कौन था?
(A) तुलाराम
(B) कर्णसिंह
(C) हेमचन्द्र (हेमू)
(D) फूलसिंह 
उत्तर. C

38. 10 अप्रैल, 1919 को गांधीजी को हरियाणा के किस जिले में गिरफ्तार किया गया?
(A) पलवल
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पानीपत
उत्तर. A

39. हरियाणा संस्कृत अकादमी पुरस्कार के तहत प्रदान किया जाने वाला पुरस्कार नहीं है?
(A) हरियाणा साहित्य पुरस्कार
(B) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
(C) महर्षि वेदव्यास पुरस्कार
(D) बाण भट्ट पुरस्कार
उत्तर. A

40. हरियाणा का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(A) 1.34 प्रतिशत
(B) 0.72 प्रतिशत
(C) 2.36 प्रतिशत
(D) 1.76 प्रतिशत
उत्तर. A

41. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य के किस मंत्रालय को नोडल मंत्रालय बनाया गया है?
(A) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) मानव संसाधन मंत्रालय
(D) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
उत्तर. A

42. हरियाणा में, 2011 जनगणना के अनुसार जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्राम्य क्षेत्रों में निवासरत है?
(A) 72.5 %  
(B) 75.12 %
(C) 65.12 %
(D) 62.5 % 
उत्तर. C

43. पहली सी.एन.जी. डेमू ट्रेन हरियाणा राज्य में कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
(A) झज्जर से रेवाड़ी
(B) रेवाड़ी से रोहतक
(C) रोहतक से चण्डीगढ़
(D) चण्डीगढ़ से हिसार
उत्तर. B

44. रूपचन्द शतक के लेखक कौन हैं?
(A) पुष्पदन्त
(B) रूपचन्द पाण्डेय
(C) भगवती-दास
(D) मालदेव
उत्तर. B

45. महेन्द्रगढ़ के किस तीर्थस्थल का संबंध ऋषि च्यवन से है?
(A) कालेश्वर तीर्थ
(B) ढोसी तीर्थ
(C) बाबा रामेश्वर तीर्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

46. हरियाणा में शहरों की सर्वाधिक पुरानी हवेली है?
(A) नारनौल का जल महल
(B) गूजरी महल
(C) बूड़िया का रंगमहल
(D) फिरोज तुगलक का महल
उत्तर. D

47. हरियाणा का साहित्य निम्न सभी भाषाओं में समृद्ध है सिवाय?
(A) हिंदी
(B) पालि
(C) ब्रज
(D) उर्दू
उत्तर. B

48. निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. हरियाणा का ग्रामीण लिंगानुपात 882 है।
2. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात 873 है। कूट:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
उत्तर. C

49. हरियाणा स्कूल शिक्षण बोर्ड की स्थापना सितम्बर, 1969 में हुई तथा 1981 में इसे स्थानांतरित किया गया?
(A) सोनीपत
(B) चंडीगढ़
(C) भिवानी
(D) रोहतक
उत्तर. C

50. हरियाणा राज्य के लिए 2015 बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मद में कितने करोड़ की धनराशि आबंटित की गई?
(A) रु. 5541.14
(B) रु. 3028.61
(C) रु. 2351.74
(D) रु. 2636.65
उत्तर. B

 

Haryana GK In Hindi MCQ Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari

Tag:- mock test canal patwari and gram sachiv 2019, HSSC Canal Patwari Gram Sachiv 50, Haryana gk an important question, Haryana gk for hpsc, HSSC Canal Patwari Gram Sachiv 50, Haryana mock test, Haryana current affairs 2019 pdf in Hindi, HSSC Canal Patwari Gram Sachiv 50, Haryana magazine daily quiz, Haryana magazine online test, Haryana gk questions,

1 Comment on HSSC Canal Patwari Gram Sachiv 50 Question Answer in Hindi MCQ 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*