Haryana static Gk in Hindi MCQ

Haryana static Gk in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. सीही ग्राम किस कवि संत की जन्म स्थली मानी जाती है
(A) जसराज
(B) सूरदास
(C) तुलसी दास शर्मा
(D) कबीरदास
उत्तर. (B)

प्रश्न. सुनील दत्त का वास्तविक नाम क्या था
(A) गुरु दत्त
(B) यशपाल दत्त
(C) शोम दत्त
(D) बलराज दत्त
उत्तर. (D)

प्रश्न. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गयी
(A) 1 नवंबर, 1966
(B) 11 जनवरी, 1956
(C) 25 जनवरी, 1956
(D) 1 नवंबर, 1956
उत्तर. (B)

प्रश्न. अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री हरियाणा के किस जिले से है
(A) सिरसा
(B) भिवानी
(C) झज्जर
(D) हिसार
उत्तर. (B)

678. समाचार-पत्र रंगीला मुसाफिर के सम्पादक कौन है
(A) ब्रह्मानंद
(B) नानूराम वर्मा
(C) प्यारे लाल
(D) सूर देवी
उत्तर. (C)

प्रश्न. राजीव गांधी एजुकेशन सिटी हरियाणा के किस जिले में स्थित है
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) गुरुग्राम
उत्तर. (C)

प्रश्न. साइना नेहवाल का सम्बन्ध किस खेल से है
(A) हॉकी
(B) बैडमिंटन
(C) निशानेबाजी
(D) कुश्ती
उत्तर. (B)

प्रश्न. नाहर सिंह किस जिले में स्थित है
(A) कुरुक्षेत्र
(B) यमुना नगर
(C) फरीदाबाद
(D) अम्बाला
उत्तर. (C)

प्रश्न. नवग्रह कुंड हरियाणा के किस जिले में स्थित है
(A) कैथल
(B) जींद
(C) गुरुग्राम
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. भद्रकाली शक्तिपीठ हरियाणा के किस जिले में स्थित है
(A) गुरुग्राम
(B) हिसार
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (D)

प्रश्न. गुरुग्राम मंडल में कौन सा जिला आता है
(A) चरखी दादरी
(B) महेंद्रगढ़
(C) झज्जर
(D) सोनीपत
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा युग में सुप्रसिद्ध व्यक्तित्वों तथा उनके जन्म स्थल के संदर्भ में सही नहीं है
(A) यशपाल शर्मा -हिसार
(B) रणदीप हुडा – रोहतक
(C) परिणीति चोपड़ा-अंबाला
(D) जूही चावला – सिरसा
उत्तर. (D)

प्रश्न. ठाकुर अनूप सिंह किस खेल से संबंधित है
(A) चेस
(B) बॉक्सिंग
(C) बॉडी बिल्डिंग
(D) तैराकी
उत्तर. (A)

प्रश्न. सूर – सम्मान किस क्षेत्र में विशिष्ठ प्रतिमा के प्रदान किया जाता है
(A) साहित्य
(B) सिनेमा
(C) खेल
(D) कृषि
उत्तर. (A)

प्रश्न. श्रीमती संतोष यादव ……….. रह चुकी है
(A) हरियाणा की राज्यपाल
(B) हरियाणा विधानसभा की उपसभापति
(C) हरियाणा विधानसभा की सभापति
(D) हरियाणा की विपक्ष की नेता
उत्तर. (B)

प्रश्न. रावण का मेला हरियाणा के किस जिले में लगता है
(A) फतेहाबाद
(B) हिसार
(C) नूह
(D) पलवल
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा के एकमात्र परमवीर पुरस्कार विजेता कौन है
(A) हवलदार लख्मीचंद
(B) सूबेदार शिवोचंद शर्मा
(C) रूपचंन्द
(D) मेजर होशियार सिंह
उत्तर. (D)

प्रश्न. हिसार मंडल में कौन सा जिला नहीं आता है
(A) झज्जर
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) जींद
उत्तर. (A)

प्रश्न. किस वर्ष का सूरजकुंड मेला नगदविहीन (कैशलेस) मेला कहलाता है
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017
उत्तर. (D)

प्रश्न. मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल हरियाणा के किस जिले है
(A) बाढ़सा (झज्जर)
(B) राई (सोनीपत)
(C) शाहा (अम्बाला)
(D) नरवाना (जींद)
उत्तर. (B)

 

Tag:- Haryana static Gk in Hindi MCQ haryana gk pdf download in hindi 2021 haryana gk pdf download in hindi 2020 haryana gk 1500 questions pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf haryana gk for hssc haryana gk 2021 haryana gk mock test haryana gk book haryana gk haryana gk pdf

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*