Haryana police Gk question in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
प्रश्न. हरियाणवी भाषा लिखने के लिए किस लिपि का उपयोग किया जाता है?
(A) संस्कृत
(B) हिंदी
(C) देवनागरी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा में 2018 के आंदोलन के अनुसार लिंगानुपात (प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रिया) क्या है ?
(A) 900
(B) 875
(C) 950
(D) 914
उत्तर. (D)
प्रश्न. एक योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत बीपीएल कार्ड वाले एक वरिष्ठ नागरिक की तीर्थ यात्रा का खर्च सरकार वहन करेगी, वह …… कहलाती है
(A) बेटी बचाओ
(B) बुड्डा बचाओ
(C) तीर्थ दर्शन
(D) श्री दर्शन
उत्तर. (C)
प्रश्न. महाभारत युद्ध जिस स्थान पर लड़ा गया वह ……… कहलाता है
(A) जीतसर
(B) जलियांवाला बाग
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
उत्तर. (A)
प्रश्न. राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण सुल्तानपुर, हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) गुरुग्राम
(B) यमुनानगर
(C) पंचकूला
(D) अंबाला
उत्तर. (A)
प्रश्न. कुरुक्षेत्र में प्रसिद्ध ‘सर्वेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
(A) बाबा शिवगिरी
(B) बाबा श्रवण नाथ
(C) बाबा तारकनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. कांडला पतन की भौगोलिक अवस्थिति और ….. राज्य में स्थित है
(A) खंभात की खाड़ी, महाराष्ट्र
(B) खंभात की खाड़ी, गुजरात
(C) कच्छ की खाड़ी, महाराष्ट्र
(D) कच्छ की खाड़ी, गुजरात
उत्तर. (D)
प्रश्न.हरियाणा के वित्त मंत्री हैं जिन्होंने 2019-20 के दौरान बजट प्रस्तुत किया
(A) मनोहर पार्रिकर
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) कैथल नचिकेता
(D) कैप्टन अभिमन्यु
उत्तर. (B)
प्रश्न. सोहना कुंड हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) रोहतक
(B) गुरुग्राम
(C) मेवात
(D) जींद
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा नृत्य रूप होली के समय प्रस्तुत किया जाता है
(A) लूर
(B) खोडिया
(C) डफ
(D) झूमर
उत्तर. (A)
प्रश्न. राज्य विधानसभा का कार्यालय है
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
उत्तर. (D)
प्रश्न. हरियाणा राज्य वर्ष ………… में बना
(A) 1966
(B) 1999
(C) 1947
(D) 1773
उत्तर. (A)
प्रश्न. एक असाधारण पुस्तक ‘वर्ड ऑफ द इंडस’ किसके द्वारा लिखी गई थी?
(A) मुबाशिर हसन
(B) सुभाष चंद्र
(C) सुरजीत सिंह बरनाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड हरियाणा राज्य के किस जिले में है?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) कुरुक्षेत्र
(D) भिवानी
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
(A) डॉ. आर. गाडगिल
(B) डॉ. विलियम गाड
(C) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
(D) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
उत्तर. (D)
प्रश्न. मिट्टी के मटके का प्रतीक चिह्न किस से संबंधित है?
(A) मृदा संरक्षण
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) खनिज संरक्षण
(D) जल संरक्षण
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा के जींद जिले के ‘जवाहर सिंह डागर’ ‘प्रो कबड्डी लीग’ कि किस कबड्डी टीम से सबसे संबंधित है?
(A) पटना पाइरेट्स
(B) बंगाल वॉरियर्स
(C) बेंगलुरू बुल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
213. हरियाणा में विश्वकर्मा विश्वविद्यालय कहाँ सत्यापित किया जा रहा है?
(A) कलनपुर, रोहतक
(B) तोशाम, भिवानी
(C) दूधोला, पलवल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना कब की गई?
(A) 1 अप्रैल 1990
(B) 1 दिसंबर 1969
(C) 1 अगस्त 1969
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
229. ‘एक जूते हुए खेत की खोज की गई थी
(A)मोहनजोदड़ो
(B) कालीबंगा
(C)हड़प्पा
(D) लोथल
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में कौन-सा युग्म हरियाणा राज्य के जिले तथा उसके नगर के संदर्भ में सही सुमेलित नही,
(A) महेंद्रगढ़- नारनौल
(B) मेवात दृताबदू
(C) कुरुक्षेत्र-थानेसर
(D) जींद-शाहाबाद
उत्तर. (D)
प्रश्न. “मगरमच्छ प्रजनन केंद्र” किस जिले में स्थित है?
(A) पंचकूला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) भिवानी
(D) हिसार
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा के किस जिले से 30 जुलाई 1919 को गांधीजी को गिरफ्तार किया गया था
(A) हिसार
(B) गुरुग्राम
(C) सोनीपत
(D) भिवानी
उत्तर. (A)
प्रश्न. राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र (NBRC) हरियाणा में कहाँ है?
(A) चरखी दादरी
(B) नूहं
(C) मानेसर
(D) यमुनानगर
उत्तर. (C)
Tag:- Haryana police Gk question in Hindi MCQ Haryana police gk question 2021 Haryana police gk pdf हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर India gk for Haryana police Haryana police constable gk pdf 2021 Haryana police history in Hindi Haryana police question paper हरियाणा पुलिस प्रैक्टिस सेट Haryana police constable gk pdf Haryana police gk 2021
Leave a Reply