Haryana Police Exam Paper GK 70+ Questions in Hindi PDF 2021

Haryana Police की तैयारी कर रहे. विद्यार्थी को महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है. Haryana Police  की तैयारी सही से हो सके इसलिए आज हमने Haryana Police Exam Paper GK 70+ Questions in Hindi PDF  दिए हैं. जिस से आप की तैयारी अच्छे से हो सके.

 

1. हरियाणा नामकरण से सम्बन्धित मिला सारवान ‘शिलालेख किस विक्रमी संवत् का है?
(A) 1285
(B) 1385
(C) 1299
(D) 1600
उत्तर. B

2. निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘कलस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?
(A) फूल
(B) फल
(C) सब्जी
(D) मसाला
उत्तर. B

3. राज्य के किन दो जिलों के जिला अस्पतालों को गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने हेतु वर्ष 2010-11 में विशिष्टतायुक्त पॉलिक्लीनिक में तब्दील किया गया है?
(A) सोनीपत, भिवानी
(B) हिसार, पंचकूला
(C) हिसार, पानीपत
(D) पंचकूला, यमुनानगर
उत्तर. A

4. निम्न में से किस जिले में इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना की जा रही है?
(A) झजर
(B) फरीदाबाद
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A

5. हरियाणा के किस जिले में हीरो तथा होण्डा । मोटरसाइकिल की फैक्ट्री है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) सिरसा ।
(C) रेवाड़ी
(D) फरीदाबाद
उत्तर. C

6. ‘मयूराष्टक’ व ‘सूर्य शतक’ के लेखक कौन थे?
(A) महाकवि मयूर
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
उत्तर. A

7. कपास के उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
(A) पलवल,
(B) पंचकूला
(C) सिरसा
(D) भिवानी
उत्तर. C

8. जौ उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) तीसरा
उत्तर. D

9. कपास उत्पादन में जिलों को घटते क्रम में बताइए?
(1) फतेहाबाद (2) हिसार
(3) सिरसा (4) जींद
(A) 3142
(B) 4321
(C) 3-214
(D) 4123
उत्तर. C

10. आत्मानन्द मासिक पत्र के संपादक कौन थे?
(A) पं. नेकीराम शर्मा
(B) चौधरी छोटू राम
(C) लाला हरदेव सहाय
(D) कीर्ति प्रसाद जैन
उत्तर. D

11’रूपचन्द्र शतक’ ‘मंगलगीत प्रबंध’ जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(A) रूपचंद्र पाण्डेय
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
उत्तर. A

12. सबसे बाद में गठित जिला कौन सा है?
(A) मेवात
(B) पलवल
(C) पंचकूला
(D) कैथल
उत्तर. B

13. हरियाणा की लोक सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?
(A)8
(B) 10
(C) 12
(D)7
उत्तर. B

14. सोनीपत जिले के खेड़ी गुजर गाँव में कौन सा तीर्थ?
(A) रामदेव तीर्थ
(B) शीतला तीर्थ
(C) सतकुम्भा तीर्थ
(D) घमताल तीर्थ
उत्तर. C

15. पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम है?
(A) रोज गार्डन
(B) यादवेन्द्र गार्डन
(C) सुल्तानपुर गार्डन
(D) कर्ण लेक गार्डन
उत्तर. B

16. धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है?
(A) दिल्ली-जयपुर
(B) दिल्ली-रोहतक
(C) दिल्ली-अंबाला
(D) दिल्ली-आगरा
उत्तर. A

17. पानीपत के संस्थापक कौन थे?
( A) करमपाल
(B) महाराजा दण्डपति
(C) अनंगपाल
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. B

18. महान मौर्य शासक अशोक ने हरियाणा में कहाँ स्तूप बनवाया था?
( A) थानेसर
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. A

19. हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई लैम्प सेविंग स्कीम?
( A) एपीएल परिवारों के बीच सीएफएल वितरित करना
(B) एपीएल परिवारों के बीच एलईडी लाइट वितरित करना
(C) बीपीएल परिवारों के बीच सीएफएल वितरित करना
(D) बीपीएल परिवारों के बीच एलईडी लाइट वितरित करना
उत्तर. C

20. राज्य में रल आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?
( A) रोहतक
(B) पिंजौर
(C) बहादुरगढ़
(D) गढ़ी हरसरु
उत्तर. D

21. राज्य में सबसे अधिक लंबी सड़क किस जिले में है?
( A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) सोनीपत
(D) पंचकूला
उत्तर. C

22. ऐतिहासिक स्थल खोखराकोट (रोहतक) का उत्खनन कब हुआ?
(A) 1979-82
(B) 1986-87
(C) 1980-83
(D) 1981-84
उत्तर. B

23. हरियाणा के किस स्थान से एक अधूरा अभिलेख  प्राप्त हुआ?
(A) पेहवा
(B) मिताथलं
(C) कपालमोचन
(D) अग्रोहा
उत्तर. C

24. कृषि यंत्र उद्योग हरियाणा के किस नगर का प्रमुख उद्योग है?
(A) फरीदाबाद
(B) पलवल
(C) सोनीपत
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A

25. अम्बाला-पाली कौन सा राजमार्ग है 
(A) NH-1
(B) NH-8
(C) NH-21
(D) NH-65.
उत्तर. D

26. महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(A) 2008
(B) 1976
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. B

27. अम्बाला नगर की स्थापना किसने की थी? 
(A) अम्बा राजपूत
(B) महेंद्र सिंह
(C) शहीद नाहर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

28. सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) भिवानी
(D) मेवात
उत्तर. B

29. रानियां नामक कस्बा किसने बसाया था?
(A) रायबीरु
(B) राजा
(C) रानियों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

30. रानियां कस्बे का पुराना नाम क्या था? 
(A) राजबपुर,
(B) राजनगर
(C) रायबीरु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

31. नारायणगढ़ नामक कस्बा किसने बसाया था?
(A) राजा हुकम चंद
(B) राजा लक्ष्मीनारायण
(C) राजा बीरबल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

32. कार्तिक की अमावस्या को कौन-सा त्योहार मनाया जाता है?
(A) विजयदशमी
(B) होली
(C) रक्षाबन्धन
(D) दीपावली
उत्तर. D

33. हरियाणा के किस भौगोलिक इकाई को ‘जाटियात क्षेत्र’ कहा जाता है?
(A) भट्टियाना
(B) हरियाणा (जट्टियाना)
(C) कुरुक्षेत्र
(D) ये सभी
उत्तर. B

34. 1991-2001 की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर हरियाणा की कितने प्रतिशत रही?
(A) 25.5
(B) 20.06
(C) 27.06
(D) 28.43
उत्तर. D

38. किस मिट्टी में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?
(A) हल्की मिट्टी
(B) अत्यन्त हल्की मिट्टी
(C) मध्यम मिट्टी
(D) सामान्य भारी मिट्टी
उत्तर. B

36. हरियाणा में असीगढ़ किला कहाँ स्थित है?
(A) बरवाला
(B) नारनौंद
(C) हांसी कस्बा
(D) अग्रोहा
उत्तर. C

37. यात्रियों की सुविधाओं हेतु हरियाणा में किस नाम से – बसें चलाई जाती हैं?
(A) सारथी
(B) हरियाणा गौरव
(C) हरियाणा उदय
(D) ये सभी
उत्तर. D

38. 12वीं पंचवर्षीय योजना में न्यूनतम प्रस्तावित राशिपरिव्यय किस क्षेत्र का है?
(A) ग्रामीण विकास
(B) विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण
(C) परिवहन
(D) उद्योग एवं खनन
उत्तर. B

39. सूरदास ने किससे संगीत की शिक्षा ली?
A) हरिदास
(B) वल्लभाचार्य
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A

40. हरियाणवी सिनेमा की पहली फिल्म ‘हरफूल सिंह जाट जुलाणी’ किस वर्ष में प्रदर्शित हुई?
(A) वर्ष 1970
(B) वर्ष 1985
(C) वर्ष 1974
(D) वर्ष 1960
उत्तर. C

41. पिछड़ा वर्ग ‘ए’ श्रेणी में कौन-सी जाति शामिल नहीं?
(A) सैनी
(B) बागड़िया
(C) दाहौत
(D) गोरखा
उत्तर. A

42. ‘टूटते बन्धन’, ‘सीप का मोती’ तथा ‘जाल और मुक्ति’ उपन्यास किस लेखक के हैं?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) मधुकान्त
(D) हेमराज निर्गम
उत्तर. D

43. गजरा आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(A) कलाई
(B) पैर
(C) पैर की अंगुली
(D) सिर
उत्तर. A

44. फिल्म निर्माता वेद गांधी का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) हिसार
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B

45. हरियाणा गौरव सम्मान के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(A) 2 लाख रुपये
(B) 3 लाख रुपये
(C) 51 हजार रुपये
(D).5 लाख रुपये
उत्तर. C

46. सिहर की अरूणा ने किस खेल में पदक हासिल किया है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) बॉक्सिंग
(D) जूडो
उत्तर. D

47. हिन्दुस्तान मशीन टूल्ज (एचएमटी) लि. किस नगर में स्थित है?
(A) गुडगाँव
(B) फरीदाबाद
(C) पिंजौर
(D) अंबाला
उत्तर. C

48. कुरुक्षेत्र जिले में सरकारी चीनी मिल किस स्थान पर है?
(A) पेहोवा
(B) शाहबाद
(C) थानेसर
(D) लाडवा
उत्तर. B

49. काला तीतर पर्यटन स्थल हरियाणा के किस जिले में?
(A) हिसार
(B) जीन्द
(C) सिरसा
(D) फतेहाबाद
उत्तर. C

50. तीज का त्योहार किस महीने में आता है?
(A) फाल्गुन
(B) कार्तिक
(C) बैशाख
(D) सावन
उत्तर. D

51. भारत के सारे शिल्पी व कलाकार हरियाणा के किस मेले में भाग लेते हैं?
(A) बल्लभगढ़ कार्तिक मेला
(B) सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला
(C) कलेसर मेला
(D) कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेला
उत्तर. B

52. वाई.एम.सी.ए. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
( A) 1987
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. B

53. गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था?
( A) 1265 ई
(B) 1260 ई
(C) 1268 ई.
(D) 1270 ई.
उत्तर. A

54. रोहतक पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अंग्रेजों ने अम्बाला से सेना को कंब हडसन के नेतृत्व में भेजा था?
( A) 24 मई को
(B) 30 जून को
(C) 28 मई को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

55. भारी मिट्टी का दूसरा नाम बताइए?
( A) कन्धी
(B) दोमट
(C) डाकर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

56. प्रदेश के किस जिले में ‘चौधरी देवीलाल प्राकृतिक पार्क’ विकसित किया गया है?
( A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) पानीपत
(D) यमुनानगर
उत्तर. D

57. ‘आत्मानंद’ मासिक-पत्र का प्रकाशन किसने शुरू किया?
(A) पं. प्रहलाद शर्मा
(B) सेठ महेश चंद
(C) कीर्तिप्रसाद जैन
(D) प्यारेलाल
उत्तर. C

58. बौद्ध काल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
(A) कुरू और पांचाल
(B) कौशल और वज्जी’
(C) सूरसेन और अवन्ती
(D) अस्सक और वत्स
उत्तर. C

59. 6 अप्रैल, 1919 को रौलेट एक्ट के विरोध में किस जिले में एक बड़ी कॉन्फ्रेंस हुई? 
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) अम्बाला
(D) पानीपत
उत्तर. A

60. हरियाणा प्रदेश में लगभग कितनी भूमि पर वनस्पति उपस्थित है?
(A) 16 हजार हैक्टेयर
(B) 17 हजार हैक्टेयर
(C) 15 हजार हैक्टेयर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

61. आभूषण ‘गजरिया’ शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(A) बाजू के ऊपरी भाग पर
(B) पाँवों में
(C) अनामिका अंगूली में
(D) कलाई में
उत्तर. B

62. बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के क्षेत्र शामिल थे?
(A) कुरु और पाँचाल
(B) कौशल और वज्जि
(C) सूरसेन और अवन्ति
(D) अस्मक और वत्स
उत्तर. A

63. निम्न में से किसने पटौदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?
(A) नवाब पटौदी.
(B) लाला काकाराम
(C) बाबू दयाल शर्मा
(D) बलदेव शर्मा
उत्तर. C

64. निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?
(A) हेमचंद्र
(B) महिपाल
(C) अनंगपाल
(D) ये सभी
उत्तर. A

65. पं. दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) रेवाड़ी में
(B) हिसार में
(C) हांसी में
(D) झज्जर में
उत्तर. D

66. हेमू अथवा हेमचंद्र किस नगर के मूल निवासी थे?
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) मेवात
उत्तर. C

67. प्राचीन शिव मंदिर, जहाँ बाबा ठण्डीपुरी की समाधि है, कहाँ स्थित है?
(A) शिव मंदिर किलोई
(B) पुण्डरीक तीर्थ
(C) रूढ़मल मंदिर
(D) चिट्टा मंदिर
उत्तर. B

68. ‘बिछुए’ नामक आभूषण स्त्रियाँ किस अंग में पहनती?
(A) हाथ
(B) पैर के पंजे
(C) कमर
(D) नाक
उत्तर. B

69. हरियाणा की पुरानी नहर कौन-सी है?
(A) भिवानी नहर
(B) जवाहरलाल नहर’
(C) पूर्वी यमुना नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर
उत्तर. D

70. आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रूप में कंपनी ने सरधना की बेगम .. समरू को कौन-से क्षेत्र दिए?
(A) कुंजपुरा व जींद के कुछ गाँव
(B) थानेसर व लाड़वा के कुछ गाँव’
(C) करनाल व गुड़गाँव के कुछ गाँव
(D) शामगढ़ व अग्रोहा के कुछ गाँव
उत्तर. C

71. जिला हिसार में लकड़ी का विकल्प तैयार करने वाला, ‘न्यूवुड लकड़ी उद्योग’ कहाँ पर स्थापित है?
(A) फतेहाबाद उपमण्डल
(B) टोहाना उपमण्डल
(C) हांसी उपमण्डल
(D) सिवानी उपमण्डल
उत्तर. B

72. राज्य में हिन्दी के बाद दितीय भाषा के रूप में किस भाषा को अपनाया गया है?
(A) अंग्रेजी
(B) हरियाणवी
(C) पंजाबी
(D) खड़ी
उत्तर. C

73. महावीर जयंती मनाई जाती है?
(A) श्रावण शुक्ल द्वितीया
(B) फाल्गुन कृष्ण एकादशी
(C) भाद्र पक्ष पंचमी
(D) चैत्र शुक्ल त्रोदशी
उत्तर. D

74. हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?
(A) यमुनानगर
(B) नारनौल
(C) कैथल
(D) सोहना (गुड़गाँव)
उत्तर. B

75. निम्न में से किस क्षेत्र को जेसी शाह ने हरियाणा में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी?
(A) चण्डीगढ़ सहित खरड़ तहसील
(B) नारायणगढ़
(C) जगाधरी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

76. केंद्रीय मिट्टी लवणता अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) जींद
(D) भिवानी
उत्तर. B

77. कंस लीला किसकी रचना है?
(A) अहमद बख्श
(B) हरदेव
(C) बालकराम
(D) किशनलाल भट्ट
उत्तर. A

78. सुकन्या समृद्धि खाता योजना का शुभारंभ कब हुआ?
(A) 24 जनवरी, 2015
(B) 21 जनवरी, 2015
(C) 23 जनवरी, 2015
(D) 22 जनवरी, 2015
उत्तर. D

 

 

TAG:- Haryana Police Exam Paper GK 70+ Questions in Hindi PDF Haryana police question paper 2019 pdf. Haryana Police Exam Paper GK 70+ Questions in Hindi हरियाणा Haryana police question paper 2018. Haryana police exam question in Hindi. हरियाणा Haryana police si question paper pdf 2018. हरियाणा Haryana gk in Hindi pdf.Haryana gk district wise pdf in Hindi. हरियाणा  Haryana police previous paper 2018. lucent Haryana gk book pdf. हरियाणा   Haryana Police Exam Paper GK 70+ Questions in Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*