Haryana Police Constable GK Questions in Hindi

आज इस पोस्ट में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह सभी प्रश्न आगामी  हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मैं पूछे जाने की पूरी संभावना है.  इसलिए आज हमने इस पोस्ट Haryana Police Constable GK Questions in Hindi  प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें . Haryana constable gk पुलिस कांस्टेबल के लिए हरियाण जी.के. Haryana police constable gk in Hindi Haryana police constable exam preparation Haryana gk for police constable हरियाणा पुलिस कांस्टेबल gk pdf Haryana police constable Haryana gk

 

प्रश्न. 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या किस जिले में अपनी कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रुप में सबसे कम है?
(A) हिसार
(B) पलवल
(C) अम्बाला
(D) हरियाणा
उत्तर. C

प्रश्न. राज्य में खगोल विज्ञान को लोकप्रिय बनाने एवं इसकी जानकारी बढ़ाने हेतु किस स्थान पर अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की याद में तारामंडल की स्थापना की गई है?
(A) करनाल
(B) गुड़गाँव
(C) कुरुक्षेत्र
(D) फरीदाबाद
उत्तर. C

प्रश्न. ‘महाभारत’ किसका प्रसिद्ध ग्रंथ रहा था?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) सादुल्ला
(D) सुन्दरदास
उत्तर. C

प्रश्न. केशपिन को कहाँ लगाया जाता है?
(A) बालों में
(B) हाथों में
(C) हाथों की अंगुलियों में
(D) पाँवों में
उत्तर. A

प्रश्न. सर्वाधिक हरियाणवी फिल्म बनाने वाले निर्माता कौन हैं?
(A) आनन्द
(B) अनूपसिंह
(C) जयन्त प्रभाकर
(D) देवीशंकर प्रभाकर
उत्तर. D

प्रश्न. एकलव्य अवार्ड किसे दिया जाएगा?
(A) कनिष्ठ खिलाड़ियों को
(B) वरिष्ठ खिलाड़ियों को
(C) क्रिकेट खिलाड़ियों को
(D) भूतपूर्व खिलाड़ियों को
उत्तर. A

प्रश्न. पत्रकार बालमुकुन्द गुप्त का जन्म हरियाणा के कौन से जिले में हुआ?
(A) भिवानी
(B) झज्जर
(C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. B

प्रश्न. नजफ खां ने बिलोचों से कौन-कौन से क्षेत्र छीने?
(A) सोनीपत
(B) रोहतक
(C) भिवानी
(D) सभी
उत्तर. D

प्रश्न. 1857 ई. की क्रांति की शुरूआत कहाँ से हुई?
(A) मेरठ
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) हिसार
उत्तर. B

प्रश्न. जनगणना-2011 के अनुसार हरियाणा के किस जिले 1 में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) फरीदाबाद
(B) करनाल
(C) अम्बाला
(D) गुड़गाँव
उत्तर. D

प्रश्न. आदि बद्री का सम्बन्ध किस पवित्र नदी से नदी से माना जाता है?
(A) यमुना
(B) सरस्वती
(C) मारकण्डा
(D) गंगा
उत्तर. B

प्रश्न. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से किस अभियान को प्रारम्भ किया था?
(A) युवा जागरण
(B) जनजाति जागरण
(C) सामाजिक सम-रसता ।
(D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
उत्तर. D

प्रश्न. हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?
( A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) कैथल
उत्तर. B

प्रश्न. अशोक चक्र विजेता को कितनी राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है?
( A) 25 लाख
(B) 50 लाख
(C).75 लाख
(D) 1 करोड़
उत्तर. D

प्रश्न. चंडीगढ़ में 2011 के जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार जनसंख्या वृद्धि दर क्या थी?
( A) 17.19%
(B) 19.17%
(C) 16.19%
(D) 19.16%
उत्तर. A

प्रश्न. कश्मीर नरेश अनंत के पुत्र कलश ने हरियाणा पर अधिकार कब किया था?
( A) 1003 ई.
(B) 1081 ई.
(C) 1010 ई.
(D) 1020 ई.
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा में किसानों का विद्रोह कब हुआ?
( A) 1820 ई.
(B) 1822 ई.
(C) 1824 ई.
(D) 1826 ई.
उत्तर. C

 

प्रश्न. राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश का अग्रणी है?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) सिरसा
(D) यमुनानगर
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य के किस जिले में आंवले का उत्पादन होता है?
(A) सोनीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) सिरसा
(D) यमुनानगर
उत्तर. C

प्रश्न. इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत कितनी राशि दी जाती है?
(A) 2 लाख
(B) 1 लाख
(C) 6 लाख
(D) 1.5 लाख
उत्तर. D

प्रश्न. मुगलकालीन मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है
(A) पलवल
(B) होडल
(C) बल्लभगढ़
(D) फरीदाबाद
उत्तर. A

प्रश्न. श्रीकृष्णा के बड़े भाई बलराम की पत्नी का क्या नाम हैं?
(A) रेवा
(B) रूक्मणी
(C) मदोदरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?
(A) रावों की
(B) परमारों की
(C) राजपूतों की
(D) यादवों की
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?
(A) सलोणी
(B) सीली सातम’
(C) निर्जला ग्यास
(D) भड़लिया नवमी
उत्तर. B

प्रश्न. किस त्योहार को लौकिक भाषा में जांटी कहा जाता है?
(A) जन्माष्टमी
(B) निर्जला ग्यास
(C) लोहणी
(D) भड़लिया नवमी
उत्तर. D

प्रश्न. रेवाड़ी के पुराने टाउन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?
(A) सन 1802 से 1805 के बीच
(B) सन 1825 से 1830 के बीच
(C) सन 1810 से 1815 के बीच
(D) सन 1840 से 1845 के बीच
उत्तर. C

प्रश्न. राममुकन्द दास का छत्ता (बीरबल का छत्ता) नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण राय मुकन्द दास ने हरियाणा के किस नगर में करवाया?
(A) समालखा
(B) नारनौल
(C) काला अम्ब
(D) इसराना
उत्तर. B

प्रश्न. ‘रुक्मणी विवाह’ ग्रंथ के रचयिता कौन थे?
A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) मधुकान्त
(D) ताऊ सांगी
उत्तर. A

प्रश्न. दस्तबंद कहाँ पहना जाता है?
(A) हाथ
(B) सिर
(C) पाँव
(D) कमर
उत्तर. A

 

 

Tag:- Haryana Police Constable GK Questions in Hindi. हरियाणा Haryana police constable gk pdf. Haryana police constable gk in Hindi. gk questions for Haryana police constable. हरियाणा Haryana police constable gk in Hindi pdf download. हरियाणा Haryana gk for police constable. Haryana police constable Haryana gk.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*