Haryana NHM CHO GK Multiple Choice Quiz MCQ 2021

Haryana NHM CHO GK Multiple Choice Quiz MCQ  जो उम्मीदवार Haryana NHM Community Health Officer की तैयारी कर रहा है. उनके लिए आज इस पोस्ट में Haryana NHM CHO GK Multiple Choice Quiz MCQ प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न कंपटीशन परीक्षा में पूछे जाते हैं यह प्रश्न  पिछले वर्षों हरियाणा NHM सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा में पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. Hindi online test series cho recruitment 2020 nhm cho vacancy cho exam syllabus community health officer recruitment 2020 community health officer recruitment 2019 

 

प्रश्न. हरियाणा की अनुसूचित जातियों में पुरुषों की साक्षरता दर क्या है?
(A) 70.93%
(B) 75.93% . .
(C) 80.93%
(D) 85.93%
उत्तर. D

प्रश्न. धर्म के आधार पर हरियाणा में मुस्लिम जनसंख्या कितनी है?
(A) 208134
(B) 178134
(C) 148134
(D) 118134
उत्तर. B

प्रश्न. सोनीपत को नगर निगम कब घोषित किया गया?
(A) 1 जून, 2015
(B) 1 जून, 2014
(C) 1 जून, 2013
(D) 1, जून, 2012
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा में कितने दूरदर्शन केंद्र है?
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
उत्तर. B

प्रश्न. बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन सा कारखाना है?
(A) फरीदाबाद कारखाना
(B) गुडइयर कारखाना
(C) यमुनानगर कारखाना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. दुर्वासा आश्रम कहाँ स्थित है?
(A) दुबलधन, रोहतक
(B) कलायत, जीन्द
(C) स्याणा, महेंद्रगढ़
(D) ढोसी, महेन्द्रगढ़
उत्तर. A

प्रश्न. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल कब स्थापित की गई थी?
(A) 1943 ई.
(B) 1946 ई.
(C) 1975 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा वित्त निगम की स्थापना कब हुई?
(A) 2 अप्रैल, 1967
(B) 4 अप्रैल, 1967
(C) 1 अप्रैल, 1967
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा के प्रसिद्ध खिलाड़ी बलवंत सगवाल का संबंध किस खेल से है?
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती
(C) एथलीट
(D) बॉलीवाल
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा में किस भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया है?
(A) तमिल
(B) तेलगू
(C) पंजाबी
(D) मराठी
उत्तर. C

प्रश्न. केंद्रीय मृदा लवणता केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(A) यमुनानगर
(B) करनाल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) हिसार
उत्तर. B

प्रश्न. इच्छापुरी गाँव, हरियाणा के किस जिले में है?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) गुड़गाँव
(D) करनाल
उत्तर. C

प्रश्न. हर रविवार राहगिरी’ दिवस हरियाणा के किस जिले में मनाया जाता है?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) अंबाला
(D) रोहतक
उत्तर. A

प्रश्न. किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?
(A) अष्टाध्यायी
(B) मत्स्य पुराण
(C) महाभारत
(D) रामायण
उत्तर. C

प्रश्न. तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन-सा नगर बसाया था?
(A) टोहाना
(B) झाँसी
(C) सिवानी
(D) फतेहाबाद
उत्तर. D

प्रश्न. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरूद्ध छछरौली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) जोधसिंह
(B) सूरजमल
(C) प्रतापसिंह
(D) गुलाबसिंह
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा में होमरूल लीग का कार्य असफल हो जाने पर नेकीराम शर्मा लोकमान्य तिलक को बुलाने कहाँ गए थे?
(A) पूना
(B) बम्बई
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा हरियाणा का सर्वप्रमुख ‘इको पार्क’ है?
(A) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
(B) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
(C) भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य
(D) सुल्तानपुर पक्षी विहार
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा में ज्ञात पुरास्थलों में राखीगढ़ी के बाद, दसरा सबसे बड़ा पुरास्थल कौन-सा है?
(A) दक्ष-खेड़ा
(B) बनावली
(C) मित्ताथल
(D) कुणाल
उत्तर. A

प्रश्न. हर्षवर्द्धन का जन्म कब हुआ?
(A) 650 ईस्वी में
(B) 689 ईस्वी में)
(C) 559 ईस्वी में
(D) 589 ईस्वी में
उत्तर. D

प्रश्न. खिज्र खाँ का मकबरा कौन-सी शैली से निर्मित है?
(A) पठान
(B) मौर्य
(C) कुरु
(D) कुषाण
उत्तर. A

प्रश्न. हांसी शहर के संस्थापक कौन थे? ..
(A) महाराजा दण्ड पति
(B) आशाराम जाट
(C) झज्जु जाट
(D) छजू नामक किसान
उत्तर. B

प्रश्न. तिलपत के द्वितीय युद्ध में किसकी जीत हुई?
(A) औरंगजेब
(B) नजीबुद्दौला
(C) राजा जवाहर सिंह
(D) गौकला जाट
उत्तर. C

प्रश्न. बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) करनाल
(D) अंबाला
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा का राजकीय वृक्ष कौन सा है?
(A) पीपल
(B) शीशम
(C) अमरूद
(D) आम
उत्तर. A

प्रश्न. पंडित जसराज किस विधा के लिए विख्यात हैं?
(A) शास्त्रीय संगीत
(B) लोकगीत
(C) लोक-नृत्य
(D) कवित्व
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस नगर में रेलवे स्टेशन नहीं
(A) पलवल
(B) रेवाड़ी
(C) नूंह
(D) सिरसा
उत्तर. C

प्रश्न. निम्न में से कौन सी योजना स्वामीनाथन रिपोर्ट की अनुशंसा पर आधारित है?
(A) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
(B) शिक्षा सेतु कार्ड योजना
(C) पशुधन बीमा योजना
(D) ये सभी
उत्तर. C

प्रश्न. सिंचाई के लिए ‘फव्वारा सिस्टम’ और ‘लिफ्ट सिस्टम’ किसने शुरू किया?
( A) भजन लाल
(B) भूपेंद्रसिंह हुड्डा
(C) ओमप्रकाश चौटाला
(D) बंसीलाल
उत्तर. D

प्रश्न. मुस्तफाबाद रियासत की स्थापना 1763 ई. में किसने की थी?
( A) देस्सूसिंह दल्लेवाला
(B) पीर बुद्धशाह
(C) बीरबल
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. A

प्रश्न. लाल मस्जिद हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
( A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) जींद
उत्तर. C

प्रश्न. राय मुकुन्ददास का छत्ता कहां पर स्थित है?
( A) सिरसा
(B) रेवाड़ी
(C) फतेहाबाद
(D) नारनौल
उत्तर. D

प्रश्न. मूर्तिकला (शिव के मुखलिंगम) में हरियाणा का प्रथम गाँव कौन-सा है?
( A) उचाना (जींद)
(B) किलोई (रोहतक)
(C) सांपला (रोहतक)
(D) हांसी (हिसार)
उत्तर. B

प्रश्न. नदियों का नगर किसे कहा जाता है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) किलोई
(C) गढ़ी सांपला
(D) टोहाना
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा के दादरी जिले में कितने गाँवों को शामिल किया गया?
(A) 172
(B) 174
(C) 176
(D) 178
उत्तर. B

प्रश्न. लेखराम ने सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर दिल्ली के एक बैंक में डकैती डाली। इस डकैती में कितने रुपए प्राप्त किए?
(A) 13 हजार
(B) 15 हजार
(C) 17 हजार
(D) 19 हजार
उत्तर. C

प्रश्न. कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का गठन कब हुआ?
(A) 1 अगस्त, 1968
(B) 1 अगस्त, 1970
(C) 1 अगस्त, 1972
(D) 1 अगस्त, 1974
उत्तर. A

 

Tag:-  nhm Haryana GK. Haryana cho vacancy 2020. nhm Fatehabad GK.nhm Haryana gov in as happy. nhm Haryana result in 2020. from Haryana salary. nhm Haryana recruitment 2019 staff nurse. nhm Haryana salary increase this year. Haryana NHM CHO GK Multiple Choice Quiz MCQ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*