Haryana knowledge in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
1. अरावली पहाड़ी का सबसे ऊँचा क्षेत्र जिसकी ऊंचाई 652 मी. कहा जाता है।
(A) करनाल पहाड़ियाँ
(B) ढ़ोसी पहाड़ियाँ
(C) सिरसा पहाड़ियाँ
(D) हिसार पहाड़ियाँ
उत्तर. (B)
2. हरियाणा में चिस्ती सम्प्रदाय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) बू अली शाह कलंदर
(B) शेख फरीद (फरीदुदीन शकर गंज)
(C) अल्ताफ हुसैन
(D) इब्राहिम अबिदुला
उत्तर. (B)
3. हरियाणा के तीन लाल प्रसिद्ध है?
(A) देवीलाल, बंसीलाल, भजनलाल
(B) छोटूराम, देवीलाल, भजनलाल
(C) छोटूराम, देवीलाल, बंसीलाल
(D) बंसीलाल, भजनलाल, छोटूराम
उत्तर. (A)
4. सूरजकुंड क्राफ्ट मेला प्रथम बार किस वर्ष आरंभ हुआ था ?
(A) 1987
(B) 1991
(C) 2001
(D) 1961
उत्तर.(A)
5. निम्न में से कौन कौन से जिले हरियाणा के दक्षिण पुलिस क्षेत्र में आते हैं ?
(A) मेवात
(B) पलवल
(C) महेंद्रगढ़
(D) यह सभी
उत्तर. (D)
6. पेहोवा पिंडदान के लिए हरियाणा का प्रसिद्ध स्थल किस जिले में है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार
उत्तर. (A)
7. भारत के संविधान में कितने मूलभूत कर्तव्य निहीत है?
(A) 11
(B) 12
(C) 9
(D) 13
उत्तर. (A)
8. गरीब कन्याओं के हितार्थ हरियाणा में कौन सी योजना चलाई गई है?
(A) अपनी बेटी, अपना धन
(B) अपनी बेटी, पराया धन
(C) पराया धन, पराई बेटी
(D) इंदिरा सहेली योजना
उत्तर. (A)
9. चिस्ती सम्प्रदायी के प्रमुख सूफी संत बू अलीशाह कलंदर ने प्रदेश में किस स्थान को अपनी साधना का प्रमुख केंद्र बनाया था ?
(A) पानीपत
(B) शस्तक
(C) सोनीपत
(D) गुड़गांव
उत्तर. (A)
10. सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा ‘कहाँ पर स्थित है?
(A) झज्जर
(B) रेवाडी
(C) पानीपत
(D) रोहतक
उत्तर. (C) पानीपत
11. मारुति सुजुकी का पहला कारखाना भारत में कहाँ लगाया गया ?
(A) अहमदाबाद
(B) गुड़गांव
(C) रेवाड़ी
(D) अंबाला
उत्तर. (B)
12. कौन सा शहर बटिंडा रेवाड़ी रेलवे लाइन पर स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) रोहतक
(C) भिवानी
(D) चंडीगढ़
उत्तर. (A)
13. हरियाणा साहित्य संगम का प्रथम संस्करण किस शहर में संपन्न हुआ ?
(A) पंचकूला
(B) रेवाड़ी
(C) रोहतक
(D) करनाल
उत्तर. (A)
14. कैथल के फरल गांव में किस मेले का आयोजन होता है?
(A) फल्गु मेला
(B) पेहोवा मेला
(C) कपाल मोचन मेला
(D) यह सभी
उत्तर. (A)
15. हरियाणा सरकार में निम्नलिखित में से सभी मंत्रालय श्री ओमप्रकाश धनखड़ के पास हैं सिवाय?
(A) कृषि
(B) विकास एवं पंचायत
(C) मत्स्य
(D) लोक निर्माण
उत्तर. (D)
16. हरियाणा सरकार ने किसी पेय या खाद्य पदार्थ के साथ .. . के मिश्रण पर प्रतिबंध लगाया है ?
(A) द्रव नाइट्रोजन
(B) एल्यूमीनियम
(C) द्रव हाइड्रोजन
(D) द्रव पेट्रोलियम जेली
उत्तर. (A)
17. पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्धालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के खाजा का उसे पूरा होता है। ऐसी धारणा है/
(A) ख्वाजा शाशुदीन मखदूम जलालुदीन की दरगाह
(B) शेळ ‘उसमान जिडापीर की दरगाह
(C) गाँस अलीशाह कलंदर की दरगाह
(D) बू अली शाह कलंदर की दरगाह
उत्तर. (D)
18. जगाधरी से किस शासक की सोने की मुद्रा प्राप्त हुए है?
(A) कनिष्क
(B) कुमारगुप्त
(C) पुष्पमित्र शुग
(D) समुन्द्र गुप्त
उत्तर. (D)
19. हरियाणा में शराबबंदी कानून कब लागू किया गया?
(A) 1, दिसंबर, 1991
(B) 1, जून, 1993
(C) 1, जुलाई, 1996
(D) 1, मई, 1997
उत्तर. (C)
20. हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?
(A) 1 जनवरी, 2010
(B) 1 जनवरी, 2011
(C) 1 जनवरी, 2012
(D) 1 जनवरी, 2013
उत्तर. (B)
21. हरियाणा में पुरातात्विक अन्वेक्षण, सर्वप्रथम किसने आरम्भ किया था ?
(A) जॉन सर
(B) एलेक्जेंडर कनिघम
(C) लार्ड मुनरो
(D) जॉन मार्शल
उत्तर. (B)
22. हरियाणा में नबिया का काल किस वर्ष पड़ा था ?
(A) 1830-31 ई.
(B) 1831-32 ई.
(C) 1832-33 ई.
(D) 1833-34 ई.
उत्तर. (D)
23. हरियाणा नागरिक उड्डयन संस्थान का विलय पूर्ण करनाल उड्डयन क्लब, हिसार उड्डयन क्लब तथा पिंजौर उड्डयन क्लब के साथ एक साथ किया गया था?
(A) 1 अप्रैल 1999
(B) 11 नवंबर 1999
(C) ये पृथक निकाय है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
24. किस जिले को श्रीकंठ जनपद कहा जाता है ?
(A) पानीपत
(B) गुरुग्राम
(C) कुरुक्षेत्र
(D) भिवानी
उत्तर. (C)
25. ढोसी तीर्थ स्थल का संबंध किससे है ?
(A) विश्वामित्र
(B) मृगु
(C) च्यवन ऋषि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
Tag:- Haryana knowledge in Hindi MCQ Haryana gk pdf download in Hindi 2021 Haryana gk pdf download in Hindi 2020 Haryana gk 1500 questions pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ Haryana gk for hssc हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 Haryana gk mock test Haryana gk 1000 questions in Hindi Haryana Gk MCQ
Leave a Reply