हरियाणा HSSC ग्राम सचिवा मॉक टेस्ट इन हिंदी MCQ —– जो उम्मीदवार ITI रेफ्रिजरेटर ट्रेड की तैयारी कर रहा है. उनके लिए आज इस पोस्ट में Haryana HSSC Gram Sachiv Mock Test In Hindi MCQ प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न कंपटीशन परीक्षा में पूछे जाते हैं . इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
प्रश्न. 10वीं पंचवर्षीय योजना से सम्बद्ध तथ्यों में से कौन सा गलत है?
(A) बागवानी में 5.06 करोड़ रुपये खर्च किए गए
(B) सब्जियों का कुल उत्पादन 2,767 हजार टन हुआ
(C) 23.52 लाख किग्रा ऊन का उत्पादन हुआ
(D) 500 लाख मानव दिवसों का सृजन किया गया
उत्तर. D
प्रश्न. लकड़ी का मिट्टी का बना परात के आकार का एक ओर से मढ़ा हुआ वाद्य यन्त्र है?
(A) झिल
(B) ताशा
(C) डमरू
(D) खंजरी
उत्तर. B
प्रश्न. राज्य में कच्चा लोहा कहाँ पाया जाता है?
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. D
प्रश्न. जीन्द जिले में साइकिल बनाने के अतिरिक्त अन्य किस वस्तु का कारखाना स्थित है?
(A) बर्तन बनाने का कारखाना
(B) कपड़ों का कारखाना
(C) चीनी बनाने का कारखाना
(D) चमड़े के जूते बनाने का कारखाना
उत्तर. C
प्रश्न. लगभग 30,000 करोड़ रु. के निवेश से कहाँ पेट्रोकेमिकल हब स्थापित किया जा रहा है?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) भिवानी
(D) पानीपत
उत्तर. D
प्रश्न. सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरूआत की गई है?
(A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
(B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
(C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
(D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा की किस दिशा में यमुना नदी बहती है?
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
C) पूर्वी
(D) पश्चिमी
उत्तर. C
प्रश्न. प्रसिद्ध भूतेश्वर महादेव मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) गोहाना
(B) जींद
(C) गुड़गाँव
(D) पिंजोर
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) मधुबन (करनाल)
(B) बहादुरगढ़ (झज्जर)
(C) सुनारिया (रोहतक)
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कौन है?
(A) डॉ. कुलबीर छिकारा
(B) मनबीर सिंह भडाना
(C) भारत भूषण भारती
(D) डॉ. वंदना शर्मा
उत्तर. B
प्रश्न. नर नारायण गुफा कहाँ स्थित है?
(A) जींद
(B) यमुनानगर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) कैथल
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से कौन सा हरियाणा का नवसृजित जिला है?
(A) मेवात
(B) यमुनानगर
(C) पलवल
(D) पंचकूला
उत्तर. C
प्रश्न. कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना के मुख्य लाभार्थी हैं?
(A) प्रौढ़ वर्ग
(B) बालक वर्ग
(C) बालिका वर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. ओलंम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) भिवानी
(D) रोहतक
उत्तर. B
प्रश्न. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल साक्षरता दर है?
(A) 85.40 प्रतिशत
(B) 66.80 प्रतिशत
(C) 75.6 प्रतिशत
(D) 66.60 प्रतिशत
उत्तर. C
प्रश्न. लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना राज्य में कब लागू की गई?
(A) 1 जनवरी, 2006
(B) 1. मार्च, 2006
(C) 1 मार्च, 2005
(D) 1 जनवरी, 2005
उत्तर. A
प्रश्न. केसर-ए-हिंद की उपाधि किसे प्राप्त हुई थी?
(A) सर शादीलाल
(B) लाला मुरलीधर
(C) राव तुलाराम
(D) चौधरी कृपाराम
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भादपद की नवमी को गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है?
(A) घोड़ा बाजा नृत्य
(B) फाग नृत्य
(C) छड़ी नृत्य
(D) मंजीरा नृत्य
उत्तर. C
प्रश्न. ‘गंगा जमनी कण्ठी’ क्या है?
(A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
(B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
(C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज ।
(D) पुरुषों के गले का आभूषण
उत्तर. D
प्रश्न. ‘चित्रबोधिनी’ नामक टीका किसने लिखी?
(A) पं. हरिपुष्प
(B) सत्यदेव वशिष्ठ
(C) छज्जूराम शास्त्री
(D) सूरदास
उत्तर. C
प्रश्न. पाण्डवों के अज्ञातवास के लिए प्रसिद्ध पंचवटी कहाँ पर है?
(A) गोहाना (जींद)
(B) बादली (झज्जर)
(C) पलवल
(D) मुरथल (सोनीपत)
उत्तर. C
प्रश्न. इब्राहिम लोदी का मकबरा कहाँ अवस्थित है?
(A). गुड़गाँव
(B) पानीपत
(C) जीन्द
(D) फरीदाबाद
उत्तर. B
प्रश्न. निम्नलिखित में से हरियाणा का राज्य पक्षी कौन- सा है?
(A) काला तीतर
(B) सफेद हंस
(C) चिड़िया
(D) काला
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा पेड़ हरियाणा का राज्य पेड़ है?
(A) सेब का पेड़
(B) अमरूद का पेड़
(C) पीपल का पेड़
(D) नारियल का पेड़
उत्तर. C
प्रश्न. हरियाणा के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री कौन हैं?
(A) मनोहर लाल खट्टर
(B) कैप्टन अभिमन्यु
(C) ओमप्रकाश धनखड़
(D) घनश्याम सराफ
उत्तर. A
प्रश्न. प्रसिद्ध घोड़ा नृत्य किस उत्सव के समय किया जाता है?
(A). बच्चे के जन्म पर
(B) शादी उत्सव पर
(C) श्रावण माह में
(D) होली के उत्सव पर
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न से कौन-सा कथन रेसलर योगेश्वर दत्त के संबंध में सत्य है?
(A) 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता
(B) 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया
(C) 2008 बिजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता
(D) 2012 ओलम्पिक में कांस्य पढ्न जीता ।
उत्तर. D
प्रश्न. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केन्द्र हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) जींद
(B) करनाल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सिरसा
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा से संबंध रखने वाले बलवंत सिंह किस खेल से संबंधित हैं?
(A) वॉलीबाल
(B) एथेलेटिक्स
(C) रेसलर
(D) बॉक्सर
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध रागिनी गायक है?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) पंडित लखमी चन्द
(C) महादेवी वर्मा
(D) हरिवंश राय बच्चन
उत्तर. B
प्रश्न. मोर एवं चिंकारा प्रजनन केन्द्र झाबुआ कौन-से जिले में स्थित है?
(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) भिवानी
(D) रेवाड़ी
उत्तर. D
प्रश्न. हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे?
(A) धर्मवीर
(B) धनिक लाल मंडल
(C) आर.एस. नरूला
(D) बी.एन.चक्रवर्ती
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉ. श्याम सखा श्याम हैं। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
2. वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. वर्ष 2014 में हरियाणा राज्य के किस केन्द्र का श्रमिक वर्ग उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सर्वाधिक रहा?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) सूरजपुर पिंजौर
(D) भिवानी
उत्तर. B
प्रश्न. सर्वाधिक सफल हरियाणवी फिल्म है?
(A) चन्द्रावल
(B) लाडो बसन्ती
(C) प्रेमकला
(D) माटी हरियाणे की
उत्तर. A
प्रश्न. हादी-ए-हरियाणा के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
(A) शेख फरीद
(B) शेख उस्मान
(C) शाह मुहम्मद
(D) हजरत खैरू
उत्तर. A
प्रश्न. कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश की पली के मन्दिर स्थित है?
(A) आपगा तीर्थ
(B) अनरक तीर्थ
(C) कुबेर तीर्थ
(D) कमोधा तीर्थ
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से कौन सी मस्जिद गुड़गांव में स्थित है?
(A) लाल मस्जिद
(B) काजी की मस्जिद
(C) सराय अलीवर्दी की मस्जिद
(D) शीशे वाली मस्जिद
उत्तर. C
50+ Haryana Gram Sachiv Previous Year Question Paper
Tag:- mock test for patwari exam Haryana, hssc canal patwari mock test, mock test canal patwari, and gram sachiv 2019, hssc gram sachiv preparation, hssc mock test 2020, Haryana magazine online test, Haryana mock test, hssc patwari preparation, Haryana HSSC Gram Sachiv Mock Test In Hindi MCQ
Leave a Reply