हरियाणा Hssc Gram Sachiv GK प्रश्न पत्र हिंदी MCQ में – आज इस पोस्ट में हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह सभी प्रश्न आगामी परीक्षा मैं पूछे जाने की पूरी संभावना है. इसलिए आज हमने इस पोस्ट Haryana Hssc Gram Sachiv GK question paper in Hindi MCQ प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें
1. 30 करोड़ रुपये की लागत से नलवा डिस्ट्रीब्यूटरी का कार्य पूरा होने वाला है। इससे किन जिलों में पेयजल तथा सिंचाई जल उपलब्ध होगा?
(A) हिसार और भिवानी
(B) रोहतक और कैथल
(C) करनाल और पानीपत
(D) अम्बाला और पंचकूला
उत्तर. A
2. किस नृत्य में थाली और ढोलक बजाई जाती है?
(A) मंजीरा नृत्य
(B) धमाल नृत्य
(C) तीज नृत्य
(D) झूमर नृत्य
उत्तर. D
3. हरियाणा में प्रथम विश्वविद्यालय किस नगर में स्थापित हुआ?
(A) करनाल
(B) मुरथल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) रोहतक
उत्तर. C
4. हरियाणा राज्य के लिए राजकोषीय वर्ष 2015-16 के लिए प्राप्तियों को ——— करोड़ पर स्थिर रखा गया है।
(A) रु. 12877.813
(B) रु. 16,877.81
(C) रु. 11877.81
(D) रु. 10877.81
उत्तर. A
5. हरियाणा का साहित्य निम्न सभी भाषाओं में समृद्ध है सिवाय :
(A) हिंदी
(B) पालि
(C) ब्रज
(D) उर्दू
उत्तर. B
6. निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. हरियाणा का ग्रामीण लिंगानुपात 882 है।
2. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात 873 है। कूट:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
उत्तर. C
7. हरियाणा स्कूल शिक्षण बोर्ड की स्थापना सितम्बर, 1969 में हुई तथा 1981 में इसे स्थानांतरित किया गया
(A) सोनीपत
(B) चंडीगढ़
(C) भिवानी
(D) रोहतक
उत्तर. C
8. हरियाणा राज्य के लिए 2015 बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मद में कितने करोड़ की धनराशि आबंटित की गई?
(A) रु. 5541.14
(B) रु. 3028.61
(C) रु. 2351.74
(D) रु. 2636.65
उत्तर. B
9. लाट की मस्जिद अवस्थित है?
(A) हिसार में
(B) रोहतक में
(C) अम्बाला में
(D) भिवानी में
उत्तर. A
10. सच्चर फॉर्मूला कब लागू किया गया?
(A) 1 अक्टूबर, 1948
(B) 1 अक्टूबर, 1949
(C) 5 सितंबर, 1947
(D) 10 जुलाई, 1965
उत्तर. B
11. हरियाणा राज्य के मोरनी क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है?
(A) कछारी
(B) दुम्मटी
(C) दलदली
(D) पथरीली
उत्तर. D
12. आम मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) पिंजौर
(B) बिलासपुर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सोनीपत
उत्तर. A
13. निम्न में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं।
1 भारत सरकार ने हरियाणा राज्य में एक “बॉयोटेक्नोलॉजी – पार्क” की स्थापना हेतु चयन किया है।
2 राज्य सरकार ने KMP एक्सप्रेस-वे पर एक फार्मा पार्क बनाने का प्रस्ताव किया है।
– कूट:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
14. जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा के निम्न जिलों में से किसकी जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर उच्चतम है?
(A) . पानीपत
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव
उत्तर. D
15. फिल्म निर्देशक अश्वनी चौधरी का जन्म क़िस जिले में हुआ?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) सिरसा
उत्तर. A
16. छाजूराम सेठ कौन-से जिले के निवासी थे?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) भिवानी
उत्तर. D
17. दीनबन्धु सर छोटूराम का संबंध किस जिले से है?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) सिरसा
उत्तर. C
18. जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा में साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
(A) लगभग 62.40 %
(B) लगभग 55.85%
(C) लगभग 65.72 %
(D) लगभग 75.60%
उत्तर. D
19. हरियाणा में महिला पुलिस थाने का उद्घाटन कब हुआ?
(A) 15 अगस्त, 2015
(B) 15 सितम्बर, 2015
(C) 29 अगस्त, 2015
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
20. 1947 में भारत की स्वतंत्रता की घोषणा के समय हरियाणा निम्न में से किस राज्य का भाग’था?
(A) दिल्ली
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
उत्तर. C
21. चैत्र चौदस का मेला किस जिले में होता है?
A) पिंजोर
(B) बिलासपुर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सोनीपत
उत्तर. C
22. भगवतदयाल शर्मा किस जिले के निवासी थे?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) झज्जर
उत्तर. D
23. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष को ‘बालिका शिशु वर्ष’ घोषित किया गया था?
(A) वर्ष 2005
(B) वर्ष 2006
(C) वर्ष 2007
(D) वर्ष 2008
उत्तर. B
24. फजल अली आयोग की रिपोर्ट कब प्रस्तुत हुई?
(A) वर्ष 1953
(B) वर्ष 1955
(C) वर्ष 1956
(D). वर्ष 1957
उत्तर. C
25. एशिया का सबसे बड़ा पशु-पालन फार्म हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) अंबाला
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) रोहतक
उत्तर. C
26. पंजाब का शेर अथवा पंजाब केसरी से कौन सुप्रसिद्ध है?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सरदार पटेल
(D) सुभाषचंद्र बोस
उत्तर. A
27. जननी सुरक्षा योजना के तहत राज्य में गरीबी रेखा से नीचे की माताओं को प्रसव भुगतान के संबंध में कौन सा गलत है?
(A) ग्रामीण संस्था में 700 का भुगतान
(B) शहरी संस्था में 600 रु का भुगतान
(C) घर पर प्रसव के लिए 500 रु का भुगतान
(D) ग्रामीण संस्था में 800 रु का भुगतान
उत्तर. D
28. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है।
(A) 14 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष
उत्तर. A
29. हरियाणा में अनुसूचित जातियों में ग्रामीणों की साक्षरता दर कितनी है?
(A) 65.75 प्रतिशत
(B) 64.75 प्रतिशत
(C) 66.75 प्रतिशत
(D) 63.75 प्रतिशत
उत्तर. A
30. बास्थली का प्राचीन नाम क्या था?
(A) पुण्डरीका
(B) फलकौवन
(C) कपिला
(D) व्यासस्थली
उत्तर. D
31. मैगनीज हरियाणा के किस जिले में मिलता है?
(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) करनाल
(D) गुड़गाँव
उत्तर. B
32. मई, 2015 को अपनी खेल नीति में किस खेल को हरियाणा राज्य सरकार ने शामिल किया है?…
(A) डिफलिम्पिक्स
(B) पूल
(C) नौका-दौड़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
33. राव तुलाराम का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?
(A) रेवाड़ी
(B) महेन्द्रगढ़
(C) झज्जर
(D) भिवानी
उत्तर. A
34. निम्न लिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
(A) निर्मल गुलिया-जिमनास्टिक .
(B) गुरप्रीत कौर – भाला फेंक
(C) सुनीता सिंह – दौड़
(D) गीता जुत्शी- निशानेबाजी
उत्तर. D
35. राजपूत शैली चित्रकला का विषय है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) कृष्ण का जीवन
(D) ये सभी
उत्तर. D
36. फिरोजशाह तुगलक ने कौन से जिले की स्थापना की थी?
(A) मेवात
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. B
37. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की कब हुई थी?
(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1970
(C) वर्ष 1965
(D) वर्ष 1968
उत्तर. A
38. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने साहित्य के क्षेत्र में किस पुरस्कार की शुरुआत की?
(A) हरियाणवी पुरस्कार
(B) हास्य पुरस्कार
(C) महिला रचना पुरस्कार
(D) सूरदास सम्मान
उत्तर. D
39. पृथक राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?
(A) वर्ष 1961 में
(B) वर्ष 1971 में
(C) वर्ष 1951 में
(D) वर्ष 1981 में
उत्तर. B
40. निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है।
1. हरियाणा 74228′ से 77°36′ देशांतर पर स्थित है।
2. शिवालिक तथा अरावली पर्वत श्रेणियाँ राज्य के
दक्षिणी हिस्से में आती हैं।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) इनमें से कोई
उत्तर. A
41. स्वामी रामदेव का संबंध हरियाणा के कौन से जिले से है?
(A) पानीपत
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) सिरसा
उत्तर. A
42. 1947 में जब भारत स्वतंत्र घोषित हुआ, हरियाणा निम्न में से किस राज्य का एक हिस्सा था?
(A) दिल्ली
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) जम्मू-कश्मीर
उत्तर. C
43. निम्न में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
1. हरियाणा पंचायती राज कानून वर्ष 1994 में पारित हुआ था।
2. इसमें द्वि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली अपनाई गई।’ कूट:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
44. हरियाणा से कौन सी गैर धार्मिक मूर्ति प्राप्त हुई है?
(A) शराब में धुत स्त्री
(B) फूल तोड़ती कामिनी.
(C) नाचती हुई नर्तकी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
45. अधखिला फूल किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(A) माधव प्रसाद मिश्र
(B) बालमुकुन्द गुप्त
(C) ठाकुर फेरू
(D) नेमीचन्द्र
उत्तर. B
46. महाभारत की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?
(A) सरस्वती नदी के किनारे
(B) बाण गंगा नदी के किनारे
(C) सरयू नदी के किनारे
(D) गंगा नदी के किनारे
उत्तर. A
47. पेहोवा का प्राचीन नाम क्या था?
(A) व्यासस्थली
(B) पृथूदक
(C) करनाल
(D) सर्पदेवी
उत्तर. B
48. हरियाणा के कानून मंत्री कौन हैं?
(A) कैप्टन अभिमन्यु
(B) कर्णदेव कंबोज
(C) रामबिलास शर्मा
(D) कविता जैन
उत्तर. A
49. श्रीकृष्णा वा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेशा हरियाणा में किस स्थान पर दिया गया था।
(A) रेवाड़ी
(B) पेहोवा
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पानीपत
उत्तर. C
50. गोलाकार टिकड़ों से बना एक आभूषण जिसे स्त्रियां धारण करती है को क्या कहते हैं?
(A) काँगनी
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) शीशफूल
उत्तर. D
Haryana GK In Hindi MCQ Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari
Tag:- हरियाणा HSSC ग्राम सचीव मॉक टेस्ट सीरीज़ 2020, Haryana Hssc Gram Sachiv GK question paper in Hindi MCQ, हिंदी HSSC ग्राम सचिवाव और नहर पटवारी GK,HSSC हरियाणा ग्राम सचिव मॉक टेस्ट,हरियाणा पटवारी / क्लर्क / ग्राम सचिवा / नाहर पटवारी, Haryana Hssc Gram Sachiv GK question paper in Hindi MCQ, HSSC सभी परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में नवीनतम हल कागजात,हरियाणा HSSC ग्राम सचिव ऑनलाइन टेस्ट पेपर,
Leave a Reply