हरियाणा Hssc Gram Sachiv GK अभ्यास सेट हिंदी में MCQ – उम्मीदवार हरियाणा Hssc ग्राम सचिवा की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए आज इस पोस्ट में प्रश्न Haryana Hssc Gram Sachiv GK Practice Sets in Hindi MCQ और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न हरियाणा की सभी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं यह प्रश्न पिछले वर्षों हरियाणा प्रतियोगिता परीक्षा में में पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
1. बाबा फरीद मजार के नाम पर कौन से शहर का नाम रखा गया ?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) पलवल
(D) पंचकूला
उत्तर. A
2. कैथल का युद्ध किस किस के बीच हुआ?
(A) मुहम्मद गौरी एवं पृथ्वीराज चौहान
(B) अकबर और पृथ्वीराज
(C) शाहजहाँ और औरंगजेब
(D) रजिया बेगम एवं मुईजुद्दीन बहराम शाह
उत्तर. D
3. सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित है?
(A) कलेसर
(B) कैथल
(C) बोहर
(D) बिलासपुर
उत्तर. D
4. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस नगर के संबंध में लिखा
(A) थानेसर
(B) अम्बाला
(C) सोनीपत
(D) हिसार
उत्तर. A
5. करनाल में राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान कब स्थापित किया गया?
(A) वर्ष 1975
(B) वर्ष 1965
(C) वर्ष 1955
(D) वर्ष 1995
उत्तर. C
6.गुलाम वंश के सुल्तान बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया?
(A) ई.1260 में ,
(B) ई. 1265 में
(C) ई. 1266 में
(D) ई. 1267 में
उत्तर. C
7. बजट 2015-16 में किन-किन नगरों को मेट्रो से जोड़ने की बात की गई है?
(A) झज्जर एवं रोहतक
(B) फरीदाबाद एवं भिवानी
(C) बहादुरगढ़ एवं फरीदाबाद
(D) बहादुरगढ़ एवं रोहतक
उत्तर. C
8. हरियाणा में बाजरा उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला कौन-सा है?
(A) रेवाड़ी
(B) सोनीपत
(C) फतेहाबाद
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. D
9. ज्वार उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) सातवाँ
(B) आठवाँ
(C) नौवाँ
(D) दसवाँ
उत्तर. C
10. मिहिरभोज के शासनकाल में कौन सा स्थान उत्तरी भारत का व्यापारिक केन्द्र था?
(A) पेहोवा
(B) कन्नौज
(C) हिसार
(D) प्रकृतनाक
उत्तर. A
11. श्रीकृष्णा वा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेशा हरियाणा में किस स्थान पर दिया गया था।
(A) रेवाड़ी
(B) पेहोवा
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पानीपत
उत्तर. C
12. गोलाकार टिकड़ों से बना एक आभूषण जिसे स्त्रियां धारण करती है को क्या कहते हैं?
(A) काँगनी
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) शीशफूल
उत्तर. D
13. हिसार में जन्मी वंदना भाटिया किस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं?
(A) फिल्म सेंसर बोर्ड में
(B) राजनीति के,
(C) शिक्षा के क्षेत्र में
(D) उद्योग क्षेत्र में
उत्तर. B
14. फिल्मों में बोल्ड अभिनय के लिए चर्चित अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का संबंध हरियाणा के किसी जिले से हैं
(A) हिसार
(B) अम्बाला
(C) करनाल
(D) कैथल
उत्तर. A
15. निम्न में से किससे पशुओं की हरियाणा नस्ल सम्बन्धित है?
(A) गाय
(B) भैंस
(C) भेड़
(D) बकरी
उत्तर. B
16. हरियाणा के किस जिले में सात इण्डस्ट्रियल एस्टेट है?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) गुड़गाँव
(D) भिवानी
उत्तर. C
17. निम्नलिखित में से फरीदाबाद में किस उद्योग का विकास नहीं हुआ है?
(A) मारुति उद्योग
(B) ट्रैक्टर उद्योग
(C) राजदूत मोटरसाइकिल उद्योग
(D) रेफ्रीजरेटर उद्योग
उत्तर. A
18. नई औद्योगिक नीति 2011 में राज्य में कितने नए विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाने की बात की गई थी?
(A) 20
(B) 25
(C) 15
(D) 12
उत्तर. A
19. निम्नलिखित में से किस जगह आकाशवाणी केन्द्र स्थित नहीं है?
(A) रोहतक
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
उत्तर. D
20. 10वीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को राज्य मेंसर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है?
(A) सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण
(B) आधारभूत संरचना
(C) उद्योग
(D) कृषि
उत्तर. A
21. लिंगानुपात की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) 26वाँ
(B) 27वाँ
(C) 28वाँ |
(D) 29वाँ
उत्तर. D
22. हरियाणा की शहरी जन्म दर प्रति हजार कितनी है?
(A) 19.4
(B) 20.4
(C) 18.4
(D) 21.4
उत्तर. A
23. पेहोवा का प्राचीन नाम क्या था?
(A) व्यासस्थली
(B) पृथूदक
(C) करनाल
(D) सर्पदेवी
उत्तर. B
24. हरियाणा के कानून मंत्री कौन हैं?
(A) कैप्टन अभिमन्यु
(B) कर्णदेव कंबोज
(C) रामबिलास शर्मा
(D) कविता जैन
उत्तर. A
25. निम्न में से कौन-सी हस्ती हरियाणा से संबंधित
(A) हीरा सिंह
(B) कल्पना चावला
(C) बाबू दयाल शर्मा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
26. हरियाणा का मध्य क्षेत्र है?
(A) जींद
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) कैथल
उत्तर. C
27. हरियाणा का सूखा क्षेत्र कौन-सा है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) महेन्द्रगढ़
(D) रेवाड़ी
उत्तर. C
28. हरियाणा क्षेत्र के किस काल की सभ्यता को ‘सीसवाल सभ्यता’ कहा जाता है?
(A) पूर्व पाषाण काल
(B) नवपाषाण काल
(C) हड़प्पा काल
(D) वैदिक काल
उत्तर. B
29. हर्षकाल में भारतीय किस धर्म के अनुयायी थे?
(A) ब्राह्मण धर्म
(B) जैन धर्म
(C)बौद्ध धर्म
(D) ये सभी
उत्तर. D
30. चीनी यात्री ह्वेनसांग द्वारा लिखी पुस्तक में हरियाणा के निम्न में से किस नगर की गरिमा तथा शक्ति की चर्चा की गई है? को
(A) थानेश्वर
(B) पटियाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. A
31.हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
(A) 700 से 900 फीट
(B) 750 से 880 फीट
(C) 800 से 1000 फीट
(D) 900 से 1100 फीट
उत्तर. A
32.हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित है?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
उत्तर. B
33. शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा प्रदेश की कौन-सी नदी निकलती है?
(A) घग्घर
(B) मारकण्डा
(C) टांगरी
(D) ये सभी
उत्तर. D
34. राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) कोई नहीं
उत्तर. A
35. शास्त्रीय संगीत के उच्चतम शिखर पर विराजमा जसराज का जन्म किस जिले में हुआ?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) हिसार
उत्तर. C
36. विधायक आदर्श ग्राम योजना को कब शुरू किया गया?
(A) 6 जून, 2015
(B) 6 जुलाई, 2016
(C) 6 जुलाई, 2015
(D) 6 जून, 20167
उत्तर. C
37. मारकण्डा क्या है?
(A) हरियाणा की पहाड़ी
(B) हरियाणा की कृषि पद्धति
(C) हरियाणा की नदी
(D) हरियाणा की झील
उत्तर. C
38. किंगफिशर के लिए प्रसिद्ध है
(A) अबूशहर वन्यजीव अभयारण्य
(B) भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य
(C) खापड़वास वन्यजीव अभयारण्य
(D) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर. B
39. घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली
(A) दीवानवाला बाँध
(B) कौशल्या बाँध
(C) छामला बाँध
(D) नरवाना बाँध
उत्तर. B
40. ‘सावधान’ नामक समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ?
(A) सिरसा
(B) नारनौल
(C) भिवानी
(D) भिवानी
उत्तर. D
41. ‘तिसट्ठिय’ ‘महापुरिस गुणालंकार’ जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(A) पुष्पदंत
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
उत्तर. A
42. ‘माटी का मोल’ ‘बूढ़ी सुहागिन’ उपन्यास किसका है?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) जयनारायण कौशिक
उत्तर. D
43. निम्न में से किन खेलों में पदक विजेताओं को राज्य सरकार द्वारा प्रदान राशि सम्मान है? .
(A) ओलम्पिक एवं एशियन
(B) ओलम्पिक एवं कॉमनवेल्थ
(C) कॉमनवेल्थ, एशियन एवं एफ्रो-एशियायी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
44. निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व हरियाणा से अधिक नहीं है?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर. C
45. हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसको प्राप्त है?
(A) धर्मवीर
(B) हेमचंद्र निमर्म
(C) उदयभानु हंस
(D) कृष्णचंद्र
उत्तर. B
46. प्रसिद्ध युद्ध प्रथम स्वाधीनता संग्राम के दौरान हरियाणा का निर्णायक युद्ध कौन सा था?
(A) रूपड़ का युद्ध
(B) बेरी का युद्ध
(C) नसीबपुर का युद्ध
(D) बल्लाह का युद्ध
उत्तर. D
47. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध किसानों के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
(A) जोधा सिंह
(B) जाबित खाँ
(C) प्रताप सिंह
(D) सूरजमल
उत्तर. D
48. हरियाणा राजकीय पाठ्य पुस्तक प्रिंटिंग प्रेस पंचकूला की स्थापना कब हुई?
(A) वर्ष 1971
(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1973
(D) वर्ष 1974
उत्तर. D
49. हरियाणा के एक सन्धव स्थल स एक मुद्रा प्राप्त हुई जिस पर विचित्र पशु अंकित है जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है, उक्त स्थल कौन सा है?
(A) राखीगढ़ी
(B) मीताथल
(C) गणेश
(D) बनावली
उत्तर. D
50. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने साहित्य के क्षेत्र में किस पुरस्कार की शुरुआत की?
(A) हरियाणवी पुरस्कार
(B) हास्य पुरस्कार
(C) महिला रचना पुरस्कार
(D) सूरदास सम्मान
उत्तर. D
HSSC Canal Patwari Gram Sachiv Exam GK 100 MCQ
Tag:- हरियाणा HSSC ग्राम सचीव मॉक टेस्ट सीरीज़ 2020,Haryana Hssc Gram Sachiv GK Practice Sets in Hindi MCQ, हिंदी HSSC ग्राम सचिवाव और नहर पटवारी GK,HSSC हरियाणा ग्राम सचिव मॉक टेस्ट,हरियाणा पटवारी / क्लर्क / ग्राम सचिवा / नाहर पटवारी,Haryana Hssc Gram Sachiv GK Practice Sets in Hindi MCQ, HSSC सभी परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में नवीनतम हल कागजात,हरियाणा HSSC ग्राम सचिव ऑनलाइन टेस्ट पेपर,
Leave a Reply