Haryana HPSC Civil Judge Previous Exam Question Papers PDF

Haryana HPSC Civil Judge Previous Exam Question Papers PDF – HPSC सिविल जज की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आपकी तैयारी सही ढंग हो सके इसलिए इस पोस्ट में हमने Haryana HPSC Civil Judge Previous Exam Question Papers PDF को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है.

 

 

 

प्रश्न. देवोठनी ग्यारस का व्रत कब मनाया जाता है?
(A) कार्तिक शुक्ला एकादशी
(B) जयेष्ठ शुक्ला एकादशी
(C) बैशाख शुक्ला एकादशी
(D) पोष शुक्ला एकादशी
उत्तर. A

प्रश्न. समता पन्थ के मेले का आयोजन कब किया जाता है?
(A) 4 जनवरी
(B) 4 फरवरी
(C) 4 मार्च
(D) 4 अप्रैल
उत्तर. B

प्रश्न. किंगफिशर पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कहाँ?
(A) 1978 (रोहतक)
(B) 1979 (शिकारा)
(C) 1986 (अम्बाला)
(D) 1981 (झज्जर)
उत्तर. C

प्रश्न. लक्ष्मीनारायण मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) अम्बाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) कैथल
(D) करनाल
उत्तर. B

प्रश्न. गुड़गाँव फर्रुखनगर मार्ग पर स्थित हरियाणा के सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज किसने की थी?
(A) पीटर जैक्सन
(B) थॉमस रो
(C) सर जॉन मार्शन
(D) रोबिन हुड
उत्तर. A

प्रश्न. चिश्ती सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे? 
(A) बू-अलीशाह
(B) शेख फरीद
(C) शेख चिल्ली
(D) मीरशाह
उत्तर. B

प्रश्न. गुरु तेग बहादुर शहादत देने दिल्ली जाते समय रास्ते में तेरह दिन किस पवित्र स्थल पर रुके?
(A) गुरुद्वारा लाखनमाजरा
(B) गुरुद्वारा रोहतक
(C) मंजी साहिब रोहतक
(D) गुरुद्वारा महम
उत्तर. A

प्रश्न. मामा-भांजा की दरगाह कहाँ स्थित है?
उत्तर. (A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) रोहतक
(D) झज्जर
उत्तर. A

प्रश्न. सबसे कम अवधि के लिए हरियाणा का विधानसभा अध्यक्ष कौन रहा?
(A) शन्नो देवी
(B) मनफूल सिंह
(C) राव बीरेन्द्र सिंह
(D) बनारसी दास गुप्ता
C

प्रश्न. हरियाणा का कलेसर नेशनल पार्क निम्न में से किस जीव के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चीता
(B) पक्षियों
(C) बंदर
(D) चितकबरी बिल्लियां
उत्तर. B

प्रश्न. महर्षि वेदव्यास द्वारा अमर काव्य ‘महाभारत’ की रचना हरियाणा के ……..नगर में की गई थी?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. D

प्रश्न. सत्ताइस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह किस सन्त ने लिखा?
(A) सन्त गरीबदास
(B) सन्त निश्चल दास
(C) सन्त सूरदास
(D) सन्त जैतराम
उत्तर. B

प्रश्न. देश के 51 शक्तिपीठों में से एक देवी शक्तिपीठ हरियाणा के किस स्थान पर है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) जगाधरी
(D) रोहतक
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो- टर्फ का निर्माण किया गया है।
(B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
(C) चिली में आयोजित 8वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ?
(A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
(B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
(C) गुड़गाँव, पानीपत, हिासर, मेवात
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. D

प्रश्न. राज्य सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगारों हेत बेरोजगारी भत्ता योजना कब शुरु की गई?
(A) 2 अक्टूबर, 2004
(B) 1 सितंबर, 2005
(C) 1 नवंबर, 2005
(D) 1 अप्रैल, 2003
उत्तर. C

प्रश्न. ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?
(A) बहादुरशाह जफर
(B) अलाउदटी
(C) हर्षवर्द्धन
(D) अकबर
उत्तर. B

प्रश्न. रानी रामकौर का संबंध किस रियासत से हैं?
(A) रानिया
(B) अम्बाला
C) दियालगढ़
(D) छछरोली
उत्तर. D

प्रश्न. बेगरान का युद्ध किस क्षेत्र में हुआ?
(A) सिरसा क्षेत्र में
(B) फतेहाबाद क्षेत्र में
(C) नारनौल
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B

प्रश्न. व्यापारी नेता गफूर अली का संबंध हरियाणा के किस क्षेत्र से है?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) पलवल
(D) बल्लभगढ़
उत्तर. C

प्रश्न. साबर खाँ किसान नेता का संबंध हरियाणा के किस क्षेत्र से है?
(A) सांपला.
(B) पलवल
(C) रानिया
(D)अम्बाला
उत्तर. A

प्रश्न. सरोवर के निर्माण से संबंधित जानकारी देने वाला खरोष्ठी लिपि का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुई?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B

प्रश्न. कुरुक्षेत्र के निकट महाभारत स्थल के विकास कि विस्तृत परियोजना के लिए करोड़ रुपये दिए गए?
(A) 99 करोड़ रुपये
(B) 96 करोड़ रुपये
(C) 95 करोड़ रुपये
(D) 90 करोड़ रुपये
उत्तर. A

प्रश्न. किस चौहान शासक ने तोमरों का अन्त किया? 
(A) पृथ्वीराज II
(B) अरुणराज
(C) विग्रहराज IV
(D) पृथ्वीराज ।
उत्तर. A

प्रश्न. रजिया व अल्तूनिया को किस क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया?
(A) कैथल
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) रोहतक
उत्तर. A

प्रश्न. तारीख-ए-फिरोजशाह में किस जाति का उल्लेख है जिसके डर से दिल्ली के चारों तरफ के मार्ग बन्द हो गए थे?
(A) मेव
(B) सतनामी
(C) जाट
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. दिल्ली सल्तनत का वह कौन-सा शासक था जिसने उस वीर का सम्मान किया जिसने उसके चेहरे पर गहरा घाव किया था ?
(A) बलबनना
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. लौहगढ़ के किले का किस वीर से सम्बन्ध था?
(A) बन्दा बैरागी
(B) गोविन्द सिंह
(C) गोपाल सिंह
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. कुश्ती खिलाड़ी हरदीप सिंह का संबंध किस जिले से है?
( A) रोहतक
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) जींद
उत्तर. D

प्रश्न. जाट रेजिमेण्ट की प्रथम बटालियन ने प्रथम एंग्लो अफगान युद्ध में हिस्सा कब लिया था?
( A) 1803
(B) 1804
(C) 1805
(D) 1806
उत्तर. A

प्रश्न. चंडीगढ़ का फेफड़ा किसे कहा जाता है?
( A) सिटी सेन्टर (सेक्टर-17)
(B) लेजर वेली
(C) सड़कों का नेटवर्क तथा 7 Vs
(D) कैपिटल परिसर (सेक्टर-1)
उत्तर. B

प्रश्न. तोमर वंश का साम्राज्य कब शुरू हुआ था?
( A) 900 ई.
(B) 905 ई.
(C) 910 ई.
(D) 915 ई.
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा पर नजीबुद्दौला ने आक्रमण कब किया था?
( A) 1727 ई.
(B) 1756 ई.
(C) 1759 ई.
(D) 1765 ई.
उत्तर. D

प्रश्न. 2012 से 2015 के बीच अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त खिलाड़ियों की संख्या कितनी है?
(A) 13
(B) 14
(C) 15
(D) 16
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा ने अब कितने महावीर चक्र प्राप्त किए हैं?
(A) 21
(B) 20
(C) 19
(D) 18
उत्तर. A

प्रश्न. चंडीगढ़ का प्रतीक चिह्न क्या है?
(A) शेर की आकृति
(B) बंद मुटठी
(C) स्वागत करती महिला
(D) खुला हाथ
उत्तर. D

प्रश्न. मालवा के महमूद खिलजी को दिल्ली की गद्दी कब प्राप्त हुई?
(A) 1440 ई
(B) 1445 ई.
(C) 1450 ई.
(D) 1455 ई
उत्तर. A

प्रश्न. नवाब पटौदी की मृत्यु कब हुई?
(A) 5 जनवरी, 1953,
(B) 5 जनवरी, 1957
(C) 5 जनवरी, 1954
(D)5 जनवरी, 1956
उत्तर. B

प्रश्न. सुमेलित कीजिए
सूची I                      सूची ॥
A. डिफेंस यूनिवर्सिटी         1. रेवाड़ी
B. वृद्ध संग्रहालय               2. गुड़गाँव
C. सैनिक विश्राम गृह         3. गोहाना
D. नई सीएसडी कैण्टीन    4. कैथल
कूट : A B CD
(A) 2 3 1 4
(B) 1 3 4 2
(C) 4 132
(D) 2 1 43
उत्तर. D

प्रश्न. पंजाब के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. गोपिचन भार्गव हरियाणा के किस जिले के थे?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) यमुनानगर
उत्तर. B

प्रश्न. पदमश्री सेठ किशनदास किस जिले से संबंध रखते हैं?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) रेवाड़ी
(D) पंचकूला
उत्तर. B

प्रश्न. ‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?
(A) दयानन्द
(B) लाला हरदेव सहाय
(C) माधोराम
(D) पं. नेकीराम
उत्तर. B

प्रश्न. वर्तमान आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग हरियाणा के किस जिले के हैं?
(A) गुड़गाँव
(B) झज्जर
(C) जीन्द
(D) यमुनानगर
उत्तर. A

प्रश्न. मार्च, 2014 में राज्य के किस स्थान से प्रतिहारकालीन सिक्के ढालने की टकसाल अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) मुनीमपुर (झज्जर)
(B) माजरा (रोहतक)
(C) पातली (गुड़गाँव)
(D) कासन (महेन्द्रगट
उत्तर. B

प्रश्न. जैव ईंधन (बायोमास) ज्ञान पोर्टल हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया?
(A) केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल
(B) प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी
(C) मुख्यमन्त्री मनोहर खट्टर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. 7 अप्रैल, 2015 को हरियाणा के किस खिलाडी के राष्ट्रीय युवा हैमर थ्रो प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाया?
(A) आशीष जाखड़
(B) कुमारी स्नेहा
(C) अंजू
(D) अखिल धनखड़
उत्तर. A

प्रश्न. 17वें एशियायी खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) सुशील कुमार
(C) अनिल फोगाट
(D) नितिन गुलिया
उत्तर. A

प्रश्न. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध छछरौली विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) जोधासिंह
(B) जाबित खाँ
(C) प्रताप सिंह
(D) सूरजमल
उत्तर. A

प्रश्न. सर्वाधिक जनघनत्व वाले चार जिले घटते क्रम?
(1) पलवल (2) फरीदाबाद
(3) पानीपत (4) गुड़गाँव
(A) 1 2 3 4 (B) 4321
(C) 2431 (D) 1324
उत्तर. C

प्रश्न. किस अभिलेख के अनुसार हरियाणा राज्य की राजधानी दिल्ली थी?
(A) लाडनूं (नागौर) से प्राप्त अभिलेख
(B) रानिया से प्राप्त अभिलेख
(C) महेंद्रगढ़ से प्राप्त अभिलेख
(D) यमुनानगर से प्राप्त अभिलेख
उत्तर. A

 

 

Tag:- Haryana judiciary prelims question paper pdf 2019. HPSC Civil Judge Previous Papers Download. एचपीएससी सिविल जज पिछला पेपर डाउनलोड Haryana judiciary prelims question paper pdf 2018. Haryana Judicial Services Question Papers. check Haryana PSC Civil Judge Previous Year. हरियाणा न्यायिक सेवा प्रश्न पत्र Haryana judiciary pre-question paper 2019 pdf. Haryana civil judge previous year prelims question paper. Download HPSC Civil Judge Previous Year Papers PDF. Haryana judiciary mains question paper 2019 pdf. हरियाणा सिविल जज प्रारंभिक पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र Haryana Judicial Services previous year papers. हरियाणा न्यायिक सेवा पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र. Haryana civil judge preliminary previous year question paper.  सिविल जज Haryana HPSC Civil Judge Previous Exam Question

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*