Haryana GK Quiz Police Question Answer In Hindi

Haryana GK Quiz Police Question Answer In Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. हरियाणा सरकार ने 10-11 जनवरी, 2017 को प्रवासी हरियाणा दिवस आयोजित किया है ?
(A) रोहतक में
(B) गुरुग्राम में
(C) पानीपत में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री कौन है ?
(A) राम विलास शर्मा
(B) ओमप्रकाश धनखड़
(C) विपुल गोयल
(D) अनिल विज
उत्तर. (A)

प्रश्न. कलाम-ए-नैरंग …………. द्वारा लिखी कविताओं का संकलन है?
(A) सैयद गुलाम भिक
(B) मुरारीलाल शर्मा
(C) अल्लमा मुहम्मद इकबाल
(D) अल्ताफ हुसैन हाली
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘नाट्यशास्त्र’ किसने लिखा था जो भारत के शासकीय नृत्य का मुख्य स्त्रोत है?
(A) भरत मुनि
(B) नर मुनि
(C) अभिनव मुनि
(D) तंदू मुनि
उत्तर. (A)

प्रश्न.सैयद कासिम महमूद जो कि एक लेखक, सर्वज्ञान संपन्न, बुद्धिजीवी एवं संपादक है, का संबंध हरियाणा के जिले ……… से है
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) कुरुक्षेत्र
(D) रोहतक
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) नरबीर सिंह – कृषि मंत्रालय
(B) कविता जैन – शहरी स्थानीय निकाय मंत्रालय
(C) कृष्ण लाल पंवार – परिवहन मंत्रालय
(D) विपुल गोयल – औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्रालय
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा राज्य का निर्माण … के आधार पर पंजाब से किया गया था ?
(A) धर्म
(B) भाषा
(C) आबादी
(D) भूगोल
उत्तर. (B)

प्रश्न. तराइन की दूसरी लड़ाई किसने जीती ?
(A) मोहम्मद गौरी
(B) गोविंद सिंह
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) जयचंद
उत्तर. (A)

प्रश्न. सुल्तानपुर पक्षी विहार में स्थित है ?
(A) गुरुग्राम
(B) सुल्तानपुर
(C) सोनीपत
(D) अंबाला
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा की विधानसभा संविधान की अनुसूची में शामिल विषय पर कानून पारित करती है ?
(A) सातवीं
(B) आठवीं
(C) नौवीं
(D) दसवीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा और पंजाब की सीमाओं को विभाजित और निर्धारित करने के लिए ………. की स्थापना की गई थी?
(A) शाह आयोग
(B) सरकारिया
(C) हुकुम सिंह
(D) कोठरी
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में ……….. जिले में एक नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना की जानी है?
(A) रेवाड़ी
(B) अंबाला
(C) मेवात
(D) रोहतक
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा भारत में …………. सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है ?
(A) 16वां
(B) 17वां
(C) 15वां
(D) 14वां
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा की स्थापना …… की संसदीय समिति की संस्तुति पर हुई
(A) सरदार हुकम सिंह
(B) तारा सिंह
(C) छोटू राम
(D) चौ. देवीलाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. दिनांक 1 अप्रैल 2019 तक हरियाणा मंत्रिमंडल में कितने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं?
(A) 11
(B) 10
(C) 12
(D) 13
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा की सरकारी भाषा है 
(A) हरियाणवी
(B) बांगुर
(C) पंजाबी
(D) हिंदी
उत्तर. (D)

प्रश्न. बाध और फुलकारी का संयोजन ……….. कहलाता है ?
(A) टोपी
(B) पाग
(C) लूर
(D) चॉप
उत्तर. (D)

प्रश्न. हर्षवर्धन राजा द्वारा शासित थानेसर के आसपास थी 
(A) कुरुक्षेत्र
(B) अंबाला
(C) भिवानी
(D) पंचकूला
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के एक प्रसिद्ध कवि और विनोदी है ?
(A) कपिल शर्मा
(B) सुरेंद्र शर्मा।
(C) अशोक चक्रधर
(D) पंडित नेकीराम शर्मा
उत्तर. (B)

प्रश्न. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान किसने रोहतक से उर्दू और हिंदी में हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्रिका प्रकाशित की थी ?
(A) श्री राजाराम शास्त्री
(B) पंडित नेकीराम शर्मा
(C) पंडित श्रीराम शर्मा
(D) श्री विशंभर नाथ कौशिक
उत्तर. (C)

प्रश्न. 13 वें राज्य विधानसभा चुनाव……. के दौरान हुए
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
उत्तर. (B)

प्रश्न. अली शाह कलंदर एक …………थे 
(A) संत सूफी
(B) राजा
(C) योद्धा
(D) सिपाही
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में निम्न में से क्या प्रमुख रूप से खनन किया जाता है ?
(A) स्लेट
(B) लोहा
(C) कोयला
(D) बॉक्साइट
उत्तर. (A)

प्रश्न. वर्तमान में हरियाणा में वन्य जीव अभ्यारण है ?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 8
उत्तर. (D)

प्रश्न. बाइक पर थिएटर योजना ………….. द्वारा शुरू किया गया 
(A) सत्यजीत रे
(B) श्याम बेनेगल
(C) मनीष जोशी बिस्मिल
(D) कर्ण प्रसाद
उत्तर. (C)

 

 

Tag:-    Haryana GK Quiz Police Question Answer In Hindi हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर फोक डांस ऑफ हरियाणा हरियाणा पुलिस प्रैक्टिस सेट हरियाणा पुलिस दिवस कब मनाया जाता है हरियाणा पुलिस पेपर 2021 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 pdf हरियाणा में नई आईटी नीति कब लागू की गई थी दुर्गा शक्ति हरियाणा पुलिस haryana police constable gk pdf haryana police gk

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*