Haryana GK Quiz Police PDF MCQ In Hindi

Haryana GK Quiz Police PDF MCQ In Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. प्रीतम रानी सिवाच निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ी है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) मुक्केबाजी
उत्तर. (B)

प्रश्न. भारत के राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत में हरियाणा का स्थान है
(A) 20वां
(B) 21वां
(C) 22वां
(D) 23वां
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन साबरी ब्रदर्स का मूल कवाल सदस्य है?
(A) मोहम्मद अनवर
(B) गुलाम फरीद साबरी
(C) जोहरा बाई अंबाले वाली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. 2000 में अश्विनी चौधरी ने हरियाणवी फिल्म …… हेतु राष्ट्रीय पुरस्कारों में एक निर्देशक की पहली फिल्म की श्रेणी में सर्वोत्तम फिल्म हेतु इंदिरा गांधी पुरस्कार जीता –
(A) धाकड़ छोरा
(B) लाडो
(C) फूल बदन
(D) जाटणी
उत्तर. (B)

प्रश्न. साहिबी नदी वैदिक काल में . .. कहलाती है?
(A) कर्णवती
(B) कुमुद्वती
(C) सरस्वती
(D) दृषद्वती
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा का सबसे बड़ा गांव कौन सा है?
(A) नरवाना
(B) इसराना
(C) रनाई
(D) सिसाय
उत्तर. (D)

प्रश्न. दोहन एक महत्वपूर्ण मौसमी धारा है जो नदी की सहायक नदी है 
(A) मारकंडा
(B) साहिबी
(C) घग्गर
(D) सरस्वती
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1999
(B) 1990
(C) 1997
(D) 1993
उत्तर. (C)

प्रश्न. रोहतक में 1857 की क्रांति में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) र्यो ने
(B) रांघडो ने
(C) गुर्जरों ने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. कर्ण का किला कहाँ पर है ?
(A) भिवानी
(B) थानेश्वर
(C) सोनीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. भारत का केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संस्थान कहाँ स्थित है
(A) चंडीगढ़
(B) पटियाला
(C) दिल्ली
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 26 जनवरी 1970
(B) 2 अक्टूबर 1970
(C) 28 जनवरी 1970
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा में, छठी नृत्य महिलाओं द्वारा कब किया जाता है?
(A) बच्चे के जन्म के छठे दिन
(B) बच्चे के जन्म के दूसरे दिन
(C) बच्चे के जन्म के पहले दिन
(D) बच्चे के जन्म के सातवें दिन
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में कितने वायुसेना स्टेशन (सैनिक हवाई अड्डे) है?
(A)1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा देश हरियाणा राज्य में तृग प्रबंधन के लिए उत्साही है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) ब्राजील
(C) उत्तर प्रदेश
(D) नेपाल
उत्तर. (A) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न. फरवरी 2018 में हरियाणा राज्य में परिवर्तन योजना किसने लॉन्च की दी?
(A) कसान सिंह सोलंकी
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) रामनाथ कोविंद
(D)नरेंद्र मोदी
उत्तर. (B)

प्रश्न. चंद्रकूप मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया ?
(A) श्री कृष्ण
(B) श्रवण नाथ
(C) युधिष्ठिर
(D) हर्षवर्धन
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा राज्य में 6 मंडल है इनमें से कौन सा मंडल नहीं है?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) अंबाला
(D) हिसार
उत्तर. (B)

प्रश्न.निम्न में से कौन हादी-ए-हरियाणा के नाम से जाना जाता है
(A) शेख फरीद
(B) शेख उस्मान
(C) शाह मोहम्मद
(D)हजरत ईस.
उत्तर. (C)

प्रश्न. ओमपुरी का आखरी चलचित्र कौन सा है?
(A) टयूबलाइट
(B) सुल्तान
(C) मि. कबड्डी
(D) एक था टाइगर
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा समाचार पत्र पंडित नेकी राम शर्मा द्वारा प्रकाशित किया गया था ?
(A) संवाहक
(B) संदेश
(C) निवारण
(D) वाणी
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा के स्वांग थिएटर स्वरूप के संस्थापक थे
(A) दीपचंद्र ब्राह्मण
(B) किशनलाल भाट
(C) अली बख्श
(D) पंडित लख्मीचंद
उत्तर. (B)

प्रश्न. देश में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादन है ?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में किस नदी का प्राचीन नाम अरुणा था?
(A) मारकडा
(B) साहिबी
(C) उत्तर प्रदेश
(D) यमुना
उत्तर. (A)

प्रश्न. सूर सम्मान पुरस्कार’ किस क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिमा के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) खेल
(B) साहित्य
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

 

 

Tag:-    Haryana GK Quiz Police PDF MCQ In Hindi हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर haryana gk 1500 questions हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 pdf haryana gk pdf haryana gk mock test हरियाणा पुलिस दिवस कब मनाया जाता है हरियाणा पुलिस पेपर 2021 फोक डांस ऑफ हरियाणा haryana police constable gk pdf haryana police gk pdf

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*