Haryana GK Quiz Police Pdf In Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
प्रश्न. राजा हर्षवर्धन के समय हरियाणा का कौन सा नगर वैभव संपन्न था ?
(A) थानेसर
(B) पंचकूला
(C) फरीदाबाद
(D) फतेहाबाद
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा के किस इलाके में तीसरी शताब्दी में योघेयों का शासन था ?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) अंबाला
उत्तर. (B)
प्रश्न. भिवानी में TITS की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1943 में
(B) 1947 में
(C) 1968 में
(D) 1932 में
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा में कुल कितने खंड हैं?
(A) 140
(B) 147
(C) 148
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) रोहतक
(B) जींद
(C) मुरथल
(D) सिरसा
उत्तर. (C)
प्रश्न. कोहिनूर पत्र के संपादक कौन थे, स्वतंत्रता सेनानी थे?
(A) बालमुकुंद गुप्त
(B) चंद्रभान गुप्ता
(C) श्रीराम शर्मा
(D) नेकी राम शर्मा
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारत में पहला अंग्रेजी समाचार-पत्र है ?
(A) टाइम्स ऑफ इंडिया
(B) बंगाल गजट
(e) इंडियन एक्सप्रेस
(D) बोम्बे हेराल्ड
उत्तर. (B)
प्रश्न. मेवात जिले का कौन सा गांव ‘गांधीग्राम’ कहलाता है।
(D) 100
(A) घासेडा
(B) रेवासन
(C) राठीवास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. शीश महल कहाँ पर स्थित है?
(A) करनाल
(B) गुडगांव
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पानीपत
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा 3 राज्यों से लगती है?
(A) यमुनानगर
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) चरखी दादरी
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) पी.के.दास
(B) प्रशांत देव
(C) विमल कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. फिरोजशाह तुगलक ने हिसार शहर की स्थापना कब की?
(A) 1132 ईस्वी
(B) 1332 ईस्वी
(C) 1354 ईस्वी
(D) 1432 ईस्वी
उत्तर. (C)
प्रश्न. फतेहाबाद जिले का नाम इसके नाम स्त्रोतीय मुख्यालय कस्बे पर पड़ा है, जिसकी नींव …… द्वारा 14वीं सदी में अपने बेटे फतेह खान के नाम पर रखी गई थी
(A) ग्यासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा हरियाणा का भौगोलिक लक्षण नहीं है?
(A) निम्न शिवालिक पहाड़ियां
(B) बांगर भू-भाग
(C) यमुना-धग्गर मैदान
(D) चंबल घाटी
उत्तर. (D)
प्रश्न. सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज (CIRB) स्थित है
(A) रोहतक में
(B) करनाल में
(C) हिसार में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. चर्म रोग उपचार में सहायक गर्म पानी का कुंड कहाँ स्थित है?
(A) सोहना
(B) सूरजकुंड
(C) कुरुक्षेत्र
(D) तरावड़ी
उत्तर. (A)
प्रश्न. ………….. की स्थापना बाबर द्वारा 1526 में इब्राहिम लोदी को हराने के बाद हिंदुस्तान के सिंहासन पर विजय की स्मृति में की गई –
(A) शाह कलंदर मस्जिद
(B) काबुली बाग
(C) लाल किला
(D) मयूर सिहासन
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा में 2 राष्ट्रीय उद्यान है – उनमें से एक सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान है दूसरा है:
(A) भिंडावास राष्ट्रीय उद्यान
(B) कलेसर राष्ट्रीय उद्यान
(C) नाहर राष्ट्रीय उद्यान
(D) छिलछिला राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा में विशाल हरियाणा दल के संस्थापक
(A) हुकम सिंह
(B) राव विरेंदर सिंह
(C) बी.डी.शर्मा
(D) ओ.पी.चौटाला
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से हरियाणा के राज्यपाल और उनके कार्यालय का कौन सा युग्म गलत है?
(A) ओ.पी.वर्मा -2005-2007
(B) एच.एस.बराड़- 1977-1979
(C) एच.ए.बराड़ – 1988-1990
(D) बाबू परमानंद 2000-2004
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम अरावली की पहाड़ियों में नहीं है?
(A) साहिबी नदी
(B) बेड़च नदी
(C) दोहन नदी
(D) चिनाब नदी
उत्तर. (D)
प्रश्न. हरियाणा का यह जिला 1 नवंबर 1989 को करनाल जिले से निकाला गया । 24 जुलाई 1991 को फिर करनाल जिले में मिला दिया गया, 1 जनवरी 1992 को यह पुनः एक पृथक जिला बन गया यह कौन सा जिला है?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (C)
प्रश्न. नूई को हरियाणा के 20 जिले का दर्जा किस वर्ष मिला?
(A) 2006 में
(B) 2005 में
(C) 2008 में
(D) 2007 में
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा जिमनास्टिक हरियाणा राज्य से संबंधित है?
(A) निर्मला गुलिया
(B) संध्या
(C) निर्मला गुलिया और संध्या दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. आम के उपवनों का अस्तित्व निम्नलिखित में से किस नगर के साथ अपना नाम जोड़ता है?
(A) बेंगलुरु
(B) अंबाला
(C) अमरनाथ
(D) चेन्नई
उत्तर. (B)
Tag:- haryana gk quiz police pdf in hindi हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ haryana gk pdf download in hindi 2020 हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर haryana gk 1500 questions haryana gk book in hindi haryana gk in hindi हरियाणा पुलिस प्रैक्टिस सेट haryana police gk pdf
Leave a Reply