Haryana GK Quiz Police Notes in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
प्रश्न. हरियाणा के आशीष जाखड़ के सपोर्ट से जुड़े हुए हैं
(A) बॉक्सिंग
(B) कुश्ती
(C) हैमर थ्रो
(D) चक्का फेंक
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) राज्यपाल की सहमति से राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री की सहमति से राज्यपाल
(D) विधानसभा
उत्तर. (A)
प्रश्न. रबी की फसल . … के अंत में बोई जाती है?
(A) अक्टूबर
(B) नवंबर
(C) दिसंबर
(D) जनवरी
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा …………. के बीच स्थित है
(A) 27° 37 से 30° 35 उत्तरी अक्षांश
(B) 37° 37 से 30° 35 उत्तरी अक्षांश
(C) 47° 37 से 30° 35 उत्तरी अक्षांश
(D) 57° 37 से 30° 35 उत्तरी अक्षांश
उत्तर. (A)
प्रश्न. रणदीप हुड्डा किस जिले के हैं?
(A) पानीपत
(B) पलवल
(C) सोनीपत
(D) रोहतक
उत्तर. (D)
प्रश्न. जींद हरियाणा के भारतीय फिल्म कलाकार सीताराम पंचाल बॉलीवुड की कौन सी फिल्म में आखरी बार दिखाई दिए थे ?
(A) जॉली एल.एल.बी. 2
(B) बॉस
(C) सुल्तान
(D)सीताराम
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा……. शुरू करने वाला पहला राज्य है
(A) उपग्रह
(B) महिला पुलिस स्वयं सेवक
(C) किसान बजट
(D) आयेगा ।
उत्तर. (B)
प्रश्न. बहादुरगढ़ का पुराना नाम क्या था ?
(A) शराफाबाद
(B) आयोदका
(C) जयंतपुरी
(D) दिव्य ग्राम
उत्तर. (A)
प्रश्न. यमुना नदी हरियाणा की …….. सीमा पर बैठती है
(A) पूर्वी
(B) उत्तरी
(D) दक्षिणी
उत्तर. (A)
प्रश्न. फजल अली आयोग की रिपोर्ट किस वर्ष में प्रस्तुत हुई?
(A) 1953
(B) 1955
(C) 1956
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1968
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. विश्व का सबसे छोटा व सबसे चौड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कहाँ पर बनेगा?
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) कैथल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘राय बहादुर’ के खिताब से कौन सम्मानित हुआ ?
(A) बंसीलाल
(B) चौधरी देवीलाल
(C) सर छोटूराम
(D) ओम प्रकाश चौटाला
उत्तर. (C)
प्रश्न. महाराजा तेज सिंह महल उदाहरण है –
(A) मुगल चित्रकारी का
(B) राजपूत चित्रकारी का
(C) भित्ती चित्र का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न.हरियाणा के ख्वाब जहां अहमद अब्बास द्वारा निर्मित फिल्मों में यह शामिल नहीं है –
(A) अनहोनी
(B) मुन्ना
(C) धरती के लाल
(D) नीचा नगर
उत्तर. (D)
प्रश्न. पाण-प्रस्थ निम्नलिखित जिलों में से किसका नाम है
(A) डबवाली
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) कैथल
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा विधानसभा चुनाव क्षेत्र सिरसा के अंतर्गत आता है?
(A) डबवाली
(B) रानियां
(C) कालांवाली
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. हरियाणा का उच्च न्यायालय कहाँ कार्यरत है ?
(A) पटियाला
(B) चंडीगढ़
(C) सिरसा
(D) गुरुग्राम
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा के किस जिले में अधिकतम वन क्षेत्र उपलब्ध ?
(A) यमुनानगर
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) जींद
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी हरियाणा की मुख्य फसल नहीं है? ‘
(A) गेहूं
(B) चावल
(C) गन्ना
(D) चाय
उत्तर. (D)
प्रश्न. हरियाणा में इंडो-ग्रीक सिक्के किस स्थान से मिले
(A) मिताथल
(B) बनावाली
(C) खोकराकोट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. एक भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री सारा गुरपाल का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था ?
(A) फतेहाबाद
(B) पानीपत
(C) भिवानी
(D) जींद
उत्तर. (A)
प्रश्न. पिहोवा का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है?
(A) सिरसा
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. (B)
प्रश्न. प्रसिद्ध कवि ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली किसके शिष्य थे ?
(A) सन्नल सादुल्लाह
(B) मिर्जा गालिब
(C) मोहम्मद अफजल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस 23 सितंबर को क्यों मनाया जाता है?
(A) पंडित नेकी राम की बरसी।
(B) इस दिन राव तुलाराम का शहीदी दिवस था।
(C) इस दिन हरियाणा का विभाजन हुआ था।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
Tag:- Haryana GK Quiz Police Notes in Hindi Haryana police gk pdf download Haryana gk pdf download in hindi 2021 Haryana gk 1500 questions in Hindi pdf download Haryana gk pdf download in Hindi 2020 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 Haryana gk book in Hindi Haryana gk for hssc हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Haryana police gk pdf Haryana gk district wise pdf in Hindi
Leave a Reply