Haryana GK Quiz Police MCQ Pdf In Hindi

Haryana GK Quiz Police MCQ Pdf In Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

प्रश्न. शाह आयोग की अनुशंसा के अनुसार, निम्नलिखित सभी जिले नवनिर्मित हरियाणा राज्य के हिस्सा थे सिवाय –
(A) गुड़गांव
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) पलवल
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) कोटला झील – झज्जर
(B) बड़खल झील – फरीदाबाद
(C) सुखना झील – चंडीगढ़
(D) दमदमा झील – गुरुग्राम
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरित क्रांति के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकॉर्ड अंक था –
(A) 1500 किग्रा.
(B) 2000 किग्रा.
(C) 2222 किग्रा.
(D) 3000 किग्रा.
उत्तर. (C)

प्रश्न. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष होना आवश्यक है –
(A) उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश –
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस कवि को हरियाणा का ‘जॉन मिल्टन’ कहते हैं?
(A) कश्मीरी लाल आकिर
(B) अल्ताफ हुसैन हाली
(C) दयाचंद मयाना
(D) समर्थ वशिष्ठ
उत्तर. (C)

प्रश्न. अजंता की गुफाएं हैं –
(A) बिहार में
(B) महाराष्ट्र में
(C) गुजरात में
(D) केरल में
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा में इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी कहाँ बन रही है?
(A) मीरपुर (रवाड़ी)
(B) विनोला (गुरुग्राम)
(C) मुलाना (अंबाला)
(D) मानेसर (गुरुग्राम)
उत्तर. (B)

प्रश्न. घग्गर-हाकड़ा नदी घाटी को दो भागों में बांटा गया है जहां उच्चतर क्षेत्र जो वर्षा में बाढ़ ग्रस्त नहीं होता उसे क्या कहा जाता है?
(A) खादर
(B) बांगर
(C) कालर
(D) बंजर
उत्तर. (B)

प्रश्न. प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय राष्ट्रपति को …. चुनते हैं –
(A) लोकसभा में वृहत्तम दल के नेता
(B) लोकसभा में वृहत्तम गठबंधन का नेता
(C) लोकसभा में बहुमत.दल या गठबंधन के नेता
(D) राज्यसभा में बहुमत दल या गठबंधन का नेता
उत्तर. (C)

प्रश्न. भारत का दूसरा सबसे बड़ा ध्वज पोल का उद्घाटन में हुआ है
(A) अहमदाबाद
(B) मुंबई
(C) कोल्हापुर
(D) चंडीगढ़
उत्तर. (C)

प्रश्न. रामकृष्ण मिशन किसने स्थापित किया ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी अध्यात्मनंद
(D) राजा राममोहन राय
उत्तर. (A)

प्रश्न. वह पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री था और उसका जन्म स्थान करनाल हरियाणा का था, वह कौन था?
(A) सर ख्वाजा नसीमुद्दीन
(B) मोहम्मद अली बोग्रा
(C) चौधरी मोहम्मद अली
(D) लियाकत अली खान
उत्तर. (D)

प्रश्न. राजीव गांधी तापीय ऊर्जा स्टेशन में स्थित है
(A) कलायत
(B) पुंडरी
(C) बहादुरगढ़
(D) खेदड़
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा में महिला खिलाड़ी को छोड़कर मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए पात्रता आय का मापदंड है –
(A) 1,00,000 प्रति वर्ष
(B) 1,00,000 प्रति वर्ष से कम
(C) 2.50,000 प्रति वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा राज्य में हिंदी के बाद द्वितीय भाषा के रूप में किस भाषा को अपनाया गया है?
(A) पंजाबी
(B) हरियाणवी
(C) अंग्रेजी
(D) खड़ी
उत्तर. (A)

प्रश्न. सूरदास ने महान संत ………… की शिक्षाओं से प्रेरणा ली ऐसा माना जाता है
(A) रामदास
(B) हरिदास
(C) चैतन्य
(D) वल्लभाचार्य
उत्तर. (D)

प्रश्न. …………. ने नारनौल में एक महल बनवाया जो मुगल बादशाह शाहजहां का दीवान था –
(A) बीरबल राय
(B) मुकुंद दास
(C) राय माधवदास
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न.धमाल नृत्य मुख्यतः किया जाता है ?
(A) फाल्गुन
(B) चौत्र
(C) कार्तिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा राज्य के पुरुष निम्न वस्त्र धारण करते हैं, सिवाय –
(A) कमरी
(B) कुर्ता
(C) खंडवा
(D) फेरौन
उत्तर. (D)

प्रश्न. सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेला एक रंग-बिरंगा पारंपरिक भारत की कला उत्सव प्रत्येक वर्ष ……… माह में होता है?
(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रैल
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा की पहली क्षेत्रीय पार्टी थी?
(A) हरियाणा जनहित कांग्रेस
(B) जनता दल
(C) विशाल हरियाणा पार्टी
(D) इंडियन नेशनल लोकदल
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2017-18 के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण हेतु कितनी राशि बजट में आवंटित की है
(A) 3,839 करोड़
(B) 4,039 करोड़
(C) 2,909 करोड़
(D) 1,939 करोड़
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के किस जिले का पूर्व नाम कपिल स्थल था ?
(A) बनावाली
(B) अग्रोहा
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा जिला अन्य राज्य के साथ सीमा नहीं बनाता ?
(A) सोनीपत
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) जीद
उत्तर. (B)

प्रश्न. अल्हड़ बीकानेरी ……….. के जाने-माने हिंदी और उर्दू कवि थे –
(A) श्रृंगार रस
(B) हास्य रस
(C) शांत रस
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B)

 

 

 

Tag:-    Haryana GK Quiz Police MCQ Pdf In Hindi haryana gk pdf download in hindi 2021 हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ haryana gk pdf download in hindi 2020 हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर haryana gk 1500 questions हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 haryana gk book in hindi हरियाणा जीके करंट अफेयर्स haryana police constable gk pdf

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*