Haryana GK Quiz Police Exam Pdf in Hindi

Haryana GK Quiz Police Exam Pdf in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. हरियाणा के …….. जिले में ब्रह्मसरोवर स्थित है
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रोहतक
(C) अम्बाला
(D) फरीदाबाद
उत्तर. (A)

प्रश्न. कौन सा राज्य मौखिक चिकित्सा के माध्यम से सभी श्रेणियों के हेपेटाइटिस सी रोगियों के इलाज के लिए भारत का पहला राज्य बन गया?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) केरल
उत्तर. (C)

प्रश्न. हिसार जिले का संबंध प्राचीन वैदिक काल के जनजाति से था
(A) भरत
(B) मुजावत
(C) महावृभा
(D) यह सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा सरकार ने ………… को पंचकूला पुलिस कमिश्नरी कार्यालय से पश्थक किया ?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. पंडित जसराज शास्त्रीय संगीत का जन्म कहाँ हुआ?
(A) मथुरा
(B) वरंदावन
(C) काशी
(D) हिसार
उत्तर. (D)

प्रश्न. महम किला हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) रोहतक
(D) जींद
उत्तर. (C)

प्रश्न. प्रसिद्ध अभिनेत्री जूही चावला हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पिंजौर
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) अंबाला
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन-सा जिला गन्ने का प्रमुख उत्पादक है?
(A) यमुनानगर
(B) जींद
(C) पलवल
(D) पंचकूला
उत्तर. (A)

प्रश्न. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान हरियाणा में किस वर्ष स्थापित किया गया ?
(A) 1977
(B) 1955
(C) 1950
(D) 1935
उत्तर. (B)

प्रश्न. चंडीगढ़ उच्च न्यायालय की इमारत का डिजाइन ………… ने बनवाया 
(A) एडविन लुटियंस
(B) ली कॉ—सियर
(C) लॉरी बेकर
(D) कॉर्न वॉलिस
उत्तर. (B)

प्रश्न. अक्टूबर 1907 में लाला लाजपत राय द्वारा एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसे कहा गया
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) आजाद हिंद
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) सत्याग्रह
उत्तर. (C)

प्रश्न. कलायत नगर का नाम कर्दम ऋषि के दस पुत्र ….. के नाम पर रखा गया 
(A) कपिल मुनि
(B) भरगु
(C) द्रोणाचार्य
(D) वाल्मीकि
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के शिक्षित युवाओं के लिए आरंभ की गई “सक्षम युवा स्कीम” का निम्न में कौन सा एक घटक नहीं है ?
(A) बेरोजगारी भत्ता
(B) कौशल प्रशिक्षण
(C) मानदेय
(D) दुर्घटना बीमा
उत्तर. (D)

प्रश्न. कौन से साल में सुरजी-अंजनगांव की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(A) 1813
(B) 1803
(C) 1823
(D) 1833
उत्तर. (B)

प्रश्न. भारतीय कॉरपोरेट अफेयर संस्थान का मुख्यालय स्थित है
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तेलंगाना
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य हरियाणा के पूर्व में
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब
उत्तर. (B)

प्रश्न. महाभारत में हरियाणा ……. के रूप में दर्शाया गया है 
(A) बहुधान्यक
(B) पटना
(C) हुर्रियान्ना
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के किस शहर में वेदव्यास द्वारा महाभारत लिखा गया था ?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) यमुनानगर
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा सरकार ने राज्य में रेरा (RERA) को मंजूरी दे दी है, इस तरह राज्य रेरा अधिसूचित करने वालों राज्यों में भारत का 
(A) 21वां राज्य हो गया
(B) 22वां राज्य हो गया
(C) 23वा राज्य हो गया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. एस्बेस्टस . … जिले में पाया जाता है 
(A) हिसार
(B) गुरुग्राम
(C) करनाल
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. (D)

प्रश्न. ‘लाख की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है 
(A) कुरुक्षेत्र
(B) अंबाला
(C) महेंद्रगढ़
(D) रोहतक
उत्तर. (C)

प्रश्न. विधुर पेंशन योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार विधुर को कितने मासिक पेंशन प्रदान करती है ?
(A) 2000
(B) 1600
(C) 1800
(D) 2500
उत्तर. (A)

प्रश्न. एक सुपरिचित व्यक्तिव सतीश कौशिक जी भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और अदाकार हैं का जन्म किस जिले में हुआ था ?
(A) भिवानी
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) जींद
उत्तर. (C)

प्रश्न. कुरुक्षेत्र के युद्ध का वर्णन धृतराष्ट्र का ……….. ने सुनाया ?
(A) शंकराचार्य
(B) माधवाचार्य
(C) संजय
(D) वल्लभाचार्य
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा में ‘दरी बनाने का केंद्र’ में है 
(A) रोहतक
(B) मणिपुर
(C) पानीपत
(D) गुडगांव
उत्तर. (C)

 

 

Tag:-    Haryana GK Quiz Police Exam Pdf in Hindi हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ haryana gk pdf download in hindi 2020 हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर haryana gk pdf download in hindi 2021 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 haryana gk 1500 questions haryana gk book in hindi haryana gk in hindi haryana police gk pdf haryana police constable gk pdf

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*