Haryana GK Quiz Police Constable Question In Hindi

Haryana GK Quiz Police Constable Question In Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. कल्पना चावला का जन्म स्थान है
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) गुरुग्राम
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा राज्य से विक्टोरिया फ्रांस (टचे पाने वाला है?
(A) जनरल दलबीर सिंह सुहाग
(B) लॉन्स नायक हरिसिंह
(C) सूबेदार रिछपाल राम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. 500 साल पुरानी सिंधु घाटी सभ्यता वर्तमान दिनों के ……. जिले में मिली –
(A) रांची
(B) हिसार
(C) कुरुक्षेत्र
(D) अंगिरस
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन से नेता द्वारा संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव लाया गया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) वल्लभभाई पटेल
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा युग्म सही है?
(A) सायना नेहवाल – बॉलीबाल
(B) सुमन बाला – बास्केटबॉल
(C) संतोष यादव-बैडमिंटन
(D) ममता खरब – हॉकी
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न सभी नदियां मेवात की पहाड़ियों से बहती है सिवाय –
(A) इंदौरी
(B) दोहन
(C) टांगरी
(D) कसावती
उत्तर. (C)

प्रश्न. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में दिखने वाला पहिए का रंग है
(A) गहरा नीला
(B) काला
(C) हल्का नीला
(D) गहरा नीला
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के लोगों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी ………….कहलाती है –
(A) पगड़ी
(B) खंडवा
(C) खेस
(D) लोई
उत्तर. (B)

प्रश्न. ‘माटी का मोल’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) हेमराज निर्गम
(B) अभिमन्यु अंनत
(C) जयनारायण कौशिक
(D) कृष्ण मदहोश
उत्तर. (C)

प्रश्न. प्रसिद्ध भारतीय अदाकार राजकुमार राव का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ था ?
(A) गुरुग्राम
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
उत्तर. (A)

प्रश्न. कौन हरियाणा में अपने हास्य और व्यंग्य पूर्ण
कविता के लिए प्रसिद्ध है?
(A) दयाचंद मयाना
(B) सुरेंद्र शर्मा
(C) गजेंद्र वर्मा
(D) सोनू निगम
उत्तर. (B)

प्रश्न. नेक चंद सैनी ……. के साथ जुड़े है
(A) रॉक गार्डन (मूर्तिकला उद्यान)
(B) चंद्रावल (फिल्म)
(C) सीप के मोती (साहित्यिक रचना)
(D) लाल पसीना (उपन्यास)
उत्तर. (A)

प्रश्न. संगमरमर मुख्यतः हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है ?
(A) हिसार
(B) महेंद्रगढ़
(C) रोहतक
(D) गुड़गांव
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसी जाट आदिम जाति प्लेटो कहा जाता है ?
(A) सूरजमल
(B) चुडामान
(C) राजी राम भज्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के हिसार जिले में कौन सी झील स्थित है?
(A) कर्ण झील
(B) ब्लुबर्ड झील
(C) तिलयार झील
(D) टिक्कर ताल झील
उत्तर. (B)

प्रश्न. विनोबा भावे के संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए कौन हरियाणवी कवि मधुर गाने गाते हैं ?
(A) पंडित नेकी राम
(B) भाई परमानंद
(C) ईश्वर चंद्र पांडे
(D) उदयभानु हंस
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा के लोकायुक्त कौन है ?
(A) प्रीतम पाल
(B) एस.के.मित्तल
(C) जस्टिस नवल किशोर अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन सा जिला 1 नवंबर 1989 को निर्मित नहीं हुआ था ?
(A) फरीदाबाद
(B) रेवाड़ी
(C) कैथल
(D) यमुनानगर
उत्तर. (A)

प्रश्न. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान केंद्र की स्थापना करनाल में कब की गई?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1996
उत्तर. (B)

प्रश्न. सैंडपाईपर नामक स्थल कहाँ पर स्थित है?
(A) रेवाड़ी
(B) मिताथल
(C) खोखराकोट
(D) बरवाला
उत्तर. (A)

प्रश्न. ग्राम पंचायतों और शहरी समितियों का कार्यकाल कितना है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 7 वर्ष
उत्तर. (B)

प्रश्न. प्रीतम रानी ठाकरान का संबंध किस खेल से है?
(A) हॉकी
(B) बैडमिंटन
(C) कुश्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. वर्ष 1924 में जमींदारा लीग की स्थापना किसने की?
(A) चौधरी देवीलाल
(B) चौधरी बंसीलाल
(C) चौधरी छोटूराम
(D) बाबू दयाल शर्मा
उत्तर. (C)

प्रश्न. भगत पूरणमल का मेला गुरुग्राम के किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?
(A) कासन
(B) कुश्ती
(C) इस्लामपुर
(D) मुबारकपुर
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के पानीपत जिले में पीर जमाल की दरगाह स्थित है?
(A) सिरका में
(B) दुजाना में
(C) गोहाना में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

 

 

Tag:-    Haryana GK Quiz Police Constable Question In Hindi haryana police gk question in hindi हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर haryana police constable gk pdf haryana gk 1500 questions haryana police constable question paper 2019 pdf haryana police constable question paper 2018 pdf haryana police question paper police related questions in hindi gk questions for haryana police constable haryana police gk 2021

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*