Haryana GK Quiz Police Constable pdf In Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
प्रश्न. लाल जंगली मुर्गा और गिद्ध प्रजनन केंद्र हरियाणा के किस उद्यान में स्थित है?
(A) केरु
(B) पीपली
(C) हिसार
(D) पंचकूला
उत्तर. (D)
प्रश्न. हरियाणा के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता कौन है?
(A) सूबेदार जोगिंदर सिंह
(B) मेजर शैतान सिंह
(C) मेजर होशियार सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा का बहादुरगढ़ नगर प्राचीन काल में कहलाता था
(A) चरखाबाद
(B) हसीनपुर
(C) शरफाबाद
(D) बेतवाबाद
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा का राज्य पक्षी है
(A) मोर
(B) तोता
(C) कबूतर
(D) ब्लैक फ्रैंकोलिन
उत्तर. (D)
प्रश्न. HUDA का अर्थ है
(A) ह्यूमन डेवलपमेंट अथॉरिटी
(B) हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी
(C) हरियाणा अर्बन डिस्ट्रॉय अथॉरिटी
(D) ह्यूमन राइट्स अथॉरिटी
उत्तर. (C)
प्रश्न. देश की पहली CNG ट्रेन कहाँ से थी?
(A) गुडगांव
(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) रोहतक
उत्तर. (C)
प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा वर्ष 2017 को किस वर्ष के रूप में मनाया था ?
(A) बाल कल्याण वर्ष
(B) महिला कल्याण वर्ष
(C) पशु कल्याण वर्ष
(D) गरीब कल्याण वर्ष
उत्तर. (D)
प्रश्न. चंडीगढ़ शहर का वास्तुकार कौन था ?
(A) ली कार्बूसियर
(B) जे.सी.शाह
(C) मोहिंदर लांबा
(D) जे.एल नेहरू
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा के किस क्षेत्र से 8 अप्रैल, 1919 को गांधीजी को गिरफ्तार किया गया था ?
(A) रोहतक
(B) पलवल
(C) जींद
(D) पानीपत
उत्तर. (B)
प्रश्न. पक्का मकबरा (सईद का मकबरा) हरियाणा के किस जिले में है?
(A) करनाल
(B) अंबाला
(C) यमुनानगर
(D) जींद
उत्तर. (A)
प्रश्न. सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक किस जैन विद्वान के परामर्श लेते और सम्मान देते थे?
(A) जिन प्रभा सूरी
(B) महेंद्र सूरी
(C) हेमचंद्र सूरी
(D) कुंड आचार्य
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा में पैदा की जाने वाली तीन प्रमुख फसलें हैं?
(A) धान, गन्ना, कपास
(B) मिर्च, गेंहू, ज्वार
(C) बाजरा, गेंहू, दाले
(D) बाजरा, सूरजमुखी, सरसों
उत्तर. (A)
प्रश्न. ‘हर गांव, पेड़ों की छांय’ योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में कितने देशी पौधों का रोपण किया जाएगा?
(A) 90
(B) 80
(C) 100
(D) निश्चित नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. क्षेत्रफल के अनुसार हरियाणा का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
(A) पंचकला
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) पलवल
उत्तर. (D)
प्रश्न. वर्तमान में हरियाणा विधानसभा में ……. सदस्य हैं?
(A) 92
(B) 90
(C) 85
(D) 80
उत्तर. (B)
प्रश्न. आधार कार्ड का प्रबंधन करने वाले यूनिट आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का डाटा सेंटर हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) सोनीपत
(D) मानेसर
उत्तर. (D)
प्रश्न. हरियाणा का महेंद्रगढ़ जिला किस वर्ष में बना था?
(A) 1942
(B) 1948
(C) 1947
(D) 2017
उत्तर. (B)
प्रश्न. सातवीं शताब्दी में हरियाणा में एक महत्वपूर्ण राजवंश का उदय हुआ जिसे वर्धन राजवंश कहाँ गया जिसकी स्थापना की?
(A) प्रभाकर वर्धन
(B) हर्षवर्धन
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. ……….. का मकबरा जो दक्षिण एशिया में प्रथम महिला स्मारक है, कैथल हरियाणा में है?
(A) रानी पद्मावती
(B) रजिया सुल्तान
(C) नूरजहां
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के संदर्भ में राज्य में हरियाणा का स्थान है?
(A) पहला
(B) 10वां
(C) 18वां
(D) 27वां
उत्तर. (C)
प्रश्न. पैरा ओलंपिक 2018 में शॉटपुट में किस ने रजत पदक जीता था ?
(A) सुबे सिंह
(B) रिंकू
(C) दीपा मलिक
(D) आशीष
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत वर्ष 2017-18 के दौरान लगभग कितने युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
(A) 1.33 लाख
(B) 1 लाख
(C) 2 लाख
(D) 1.5 लाख
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा में राष्ट्रपति शासन पहली बार .…..में लगाया गया?
(A) 1966
(B) 1967
(C) 1971
(D) 1975
उत्तर. (B)
Tag:- Haryana GK Quiz Police Constable pdf In Hindi हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ Haryana gk pdf download in Hindi 2020 Haryana gk pdf download in Hindi 2021 हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Haryana gk book in Hindi haryana gk 1500 questions हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 haryana gk in Hindi Haryana police constable gk pdf Haryana police gk pdf
Leave a Reply