Haryana GK Quiz Police Constable in Hindi pdf download – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
प्रश्न. निम्नलिखित में किस स्थान पर अग्रसेन जयंती मेला लगता है?
(A) मदाना
(B) अलावलपुर
(C) पातली
(D) अग्रोहा
उत्तर. (D)
प्रश्न. ख्वाजा खिज का मकबरा, जिसे इब्राहिम लोदी ने बनवाया किस नगर में स्थित है?
(A) नारनौल
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) हिसार
उत्तर. (B)
प्रश्न. किस मेले में लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान का अर्पण करते हैं?
(A) सूर्य ग्रहण मेला
(B) बाबा मस्तनाथ का मेला
(C) सूरजकुंड मेला
(D) पेहोवा का मेला
उत्तर. (D)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा हरियाणा का मंडल नहीं
(A) करनाल
(B) फरीदाबाद
(C) कुरुक्षेत्र
(D) हिसार
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा राज्य श्रम नीति किस वर्ष में अस्तित्व में आई?
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2005
उत्तर. (C)
प्रश्न. उदयभानु हंस की प्रिय विद्या कौन सी है?
(A) पानीपत
(B) संस्कृत गद्य
(C) काव्य लेखन
(D) पत्रकारिता
उत्तर. (C)
प्रश्न. पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम है?
(A) यादवेंद्र गार्डन
(B) कर्णलेक गार्डन
(C) रोज गार्डन
(D) सुल्तानपुर
उत्तर. (D)
प्रश्न. हरियाणा राज्य में कौन सा प्रसिद्ध युद्ध अहमदशाह अब्दाली तथा मराठों के बीच लड़ा गया ?
(A) पानीपत का तीसरा युद्ध
(B) पानीपत का दूसरा युद्ध
(C) पानीपत का पहला युद्ध
(D) कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्न सभी लेखक है सिवाय –
(A) दयाचंद मायना
(B) रोहित सरदाना
(C) प्रीति सिंह
(D) मुरारी लाल शर्मा (नीरस)
उत्तर. (B)
प्रश्न. भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश किस स्थान पर अर्जुन को दिया ?
(A) पानीपत
(B) ज्योतिसर
(C) पांडू पिंडारा
(D) कपिल स्थल
उत्तर. (B)
प्रश्न. कानोड़ का किला किस जिले में स्थित है?
(A) नारनौल
(B) महेंद्रगढ़
(C) रोहतक
(D) हांसी
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा में कौन सी झील स्थित है ?
(A) दमदमा
(B) कोटला
(C) खलीलपुर
(D) ये सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. ब्रिटिश शासन काल के दौरान हरियाणा के जेलदार
(A) चौधरी नंदराम सैनी
(B) राव तुलाराम
(C) सर छोटूराम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. छुड़ानी घाम का संबंध किस महापुरुष से है?
(A) स्वामी नित्यानंद
(B) संत हरिदास
(C) संत रविदास
(D) संत गरीबदास
उत्तर. (D)
प्रश्न. साहिबी नदी …….. में हरियाणा में प्रवेश करती है
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) रेवाड़ी
(D) सोनीपत
उत्तर. (C)
प्रश्न. पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग किस जिले के ?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) गुडगांव
(D) रेवाड़ी
उत्तर. (A)
प्रश्न. श्री कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा के राज्यपाल
(A) 13वें
(B) 16वें
(C) 14वें
(D) 15वें
उत्तर. (B)
प्रश्न. गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?
(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) कैथल
उत्तर. (D)
प्रश्न. 1526 ई. में …………… और ………….. के बीच पानीपत की पहली लड़ाई लड़ी गई थी –
(A) अकबर और इब्राहिम लोदी
(B) हुमायूं और इब्राहिम लोदी
(C) बाबर और इब्राहिम लोदी
(D) अकबर और हेमू
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा का कौन-सा जिला सरसों के उत्पादन प्रथम स्थान पर है?
(A) महेंद्रगढ़
(B) पलवल
(C) रोहतक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित खेलकूद स्कूल का नाम क्या है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल’
(B) राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्कूल
(C) मोतीलाल नेहरू स्कूल आफ स्पोर्ट्स
(D) इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्कूल
उत्तर. (C)
प्रश्न. भक्त-भारती, सत्याग्रही, प्रहलाद, मीरा मतवाली और सतसई की ……….. काव्यात्मक कृतियां है
(A) खुशीराम
(B) श्रीराम शर्मा
(C) तुलसीदास शर्मा
(D) दीनदयाल शर्मा
उत्तर. (C)
प्रश्न. देश का पहला कृत्रिम रबड़ संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) पानीपत, हरियाणा
(C) अमदाबाद, गुजरात
(D) शिमला, हिमाचल
उत्तर. (B)
प्रश्न. फरीदाबाद हरियाणा की हिमानी कपूर कौन से प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो में दूसरे स्थान पर रही।
(A) सारेगामा पा पैलेज (2005)
(B) सारे गा मा पा चैलेज (2006)
(C) सारे गा मा पालेज (2007)
(D) सारे गा मा पा चैलेज (2008)
उत्तर. (A)
प्रश्न. सरस्वती शुगर मिल हरियाणा के किस जिले में है?
(A) यमुनानगर
(B) पंचकूला
(C) सिरसा
(D) भिवानी
उत्तर. (A)
Tag:- Haryana GK Quiz Police Constable in Hindi pdf download हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ haryana gk pdf download in hindi 2020 haryana gk pdf download in hindi 2021 हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 haryana gk book in hindi haryana gk 1500 questions haryana gk in hindi haryana police gk pdf haryana police constable gk pdf
Leave a Reply