Haryana GK Quiz Police Best MCQ In Hindi

Haryana GK Quiz Police Best MCQ In Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. कुरुओं द्वारा उपजाई गई भूमि कहलाती है –
(A) बहुधान्यक
(B) आदिरूपा
(C) प्रजोत्पति
(D) अंगीरस
उत्तर. (B)

प्रश्न. रासलीला हरियाणा के निम्न में से किस जिले में लोकप्रिय है?
(A) गुड़गांव
(B) हिसार
(C) रेवाड़ी
(D) फरीदाबाद
उत्तर. (D)

प्रश्न. आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण हुआ था
(A) 1 नवंबर, 1966
(B) 5 जनवरी, 1967
(C) 1 नवंबर, 1958
(D) 15 अगस्त, 1947
उत्तर. (A)

प्रश्न.किस प्रकार की मृदा की जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है?
(A) रेतीली मृदा
(B) चिकनी मृदा
(C) दोमट मृदा
(D) रेत और दोमट मृदा का मिश्रण
उत्तर. (B)

प्रश्न. सितारा स्मारक ………….. की समाधि है?
(A) ताराचंद जी महाराज
(B) नारायण स्वामी
(C) शिवाजी
(D) गोविंद सिंह
उत्तर. (A)

प्रश्न. रेलवे कैरिज एवं वैगन वर्कशॉप हरियाणा राज्य के किस जिले में है?
(A) भिवानी
(B) यमुनानगर
(C) पानीपत
(D) सिरसा
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा के सुरजीत सिंह बरनाला के संदर्भ में
बेमेल का चयन कीजिए –
(A) मुख्यमंत्री
(B) मार्शल
(C) राज्यपाल
(D) उप-राज्यपाल
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा को ……. कहा जाता है –
(A) मंदिरों की भूमि
(B) फूलों की भूमि
(C) भारत की गेहूं की टोकरी
(D) पवित्र राज्य ।
उत्तर. (C)

प्रश्न. देवी भवानी अंबा का मंदिर ……. जिले में है –
(A) रोहतक
(B) गुरुग्राम
(C) भिवानी
(D) अंबाला
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में से हरियाणा का कौन सा स्थान हनुमान की जन्मस्थली माना जाता है?
(A) मिताथल
(B) कैथल
(C) राखीगढ़ी
(D) बनावाली
उत्तर. (B)

प्रश्न. भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक है –
(A) कश्मीर
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के राज्यपाल की नियुक्ति ………. द्वारा होती है
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) जनता
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा का राज्य पक्षी है –
(A) मोर
(B) तोता
(C) कबूतर
(D) ब्लैक फ्रैंकोलिन
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा के परिवहन और आवास मंत्रालय का मंत्री कौन है?
(A) कृष्ण लाल पंवार
(B) कविता जैन
(C) नरबीर सिंह
(D) अनिल विज
उत्तर. (A)

प्रश्न. सैनिटेशन सर्वे में किसके साथ हरियाणा शीर्ष पर है?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर. (B)

प्रश्न. शिवालिक पहाड़ी. ….. के जिले में स्थित है ?
(A) साहिबी
(B) अंबाला
(C) अरूणा
(D) धग्गर
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा की राजधानी है –
(A) अंबाला
(B) चंडीगढ़
(C) रोहतक
(D) करनाल
उत्तर. (B)

प्रश्न. धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र हरियाणा के किस जिले में
(A) करनाल
(B) रेवाड़ी
(C) पानीपत
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. (B)

प्रश्न. मानुषी छिल्लर को किसका ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है
(A) एनीमिया फ्री हरियाणा (रक्ताल्पता फ्री हरियाणा)
(B) फीर्टी साइड फ्री हरियाणा (भूण हत्या मुक्त हरियाणा)
(C) हेल्थी हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. कवि मालदेव हरियाणा के ……….. कवि थे
(A) संस्कृत
(B) अंग्रेजी
(C) उर्दू
(D) हिंदी
उत्तर. (D)

प्रश्न. पृथ्वीराज रासो ………….. द्वारा लिखा गया ?
(A) सूरसागर
(B) चंद्रवरदाई
(C) अल्ताफ हुसैन हाली
(D) गीत गोविंद
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नारनौल
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) भिवानी
उत्तर. (A)

प्रश्न. प्रसिद्ध कहानी लेखक विशंभर नाथ कौशिक प्रायः …. लिखते थे जो मासिक पत्रिका में प्रकाशित हुए थे
(A) लेटर्स ऑफ शर्मा जी
(B) लेटर्स ऑफ दुबे
(C) परी की कहानियां
(D) अमर प्रेम कथा
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक ….. वर्ष के दौरान पारित किया गया ?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?
(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) हिसार
उत्तर. (C)

 

 

Tag:-    Haryana GK Quiz Police Best MCQ In Hindi Haryana police constable gk pdf 2021 Haryana gk 1500 questions हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Haryana police gk question in Hindi Haryana police gk question 2021 Haryana gk questions Haryana gk mock test Haryana gk pdf Haryana police constable gk pdf Haryana police gk 2021

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*