Haryana GK Quiz For Police Constable In Hindi

Haryana GK Quiz For Police Constable In Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. हरियाणा के आशीष जांगडा किस स्पोर्ट्स से जुड़े हुए है।
(A) बॉक्सिंग
(B) कुस्ती
(C) हैमर श्रो
(D) डिस्कस थो
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल (स्वतंत्र रूप से)
(B) राज्यपाल की सहमति से राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री की सहमति से राज्यपाल
(D) विधानसभा
उत्तर. (A)

प्रश्न. राष्ट्रीय पशु आनुवंशिकी संस्थान ब्यूरो ……….. में स्थित है?
(A) करनाल
(B) कुरक्षेत्र
(C) मेवात
(D) रेवाड़ी
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा का यह लेखक उर्दू पत्रिका “भारत प्रताप” का संपादक था?
(A) बालमुकुंद गुप्त
(B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. मई, 2017 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कैप्टन चांदरूप निधन हुआ. उनका संबंध किस खेल से था?
(A) गोला फेल
(B) कुश्ती
(C) हॉकी
(D) मुक्केबाजी
उत्तर. (B)

प्रश्न. किस जनजाति को हरियाणा में जीवन की मुख्यधारा में लाने के लिए मनोहर लाल खट्टर ने 11 सितंबर 2017 को राशन कार्ड की सुविधा देने की घोषणा की है?
(A) खानाबदोश जनजाति
(B) खासी जनजाति
(C) गारो जनजाति
(D) हो जनजाति
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में अगस्त 2017 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के लगभग कितने खाते थे?
(A) 50 लाख
(B) 80 लाख
(C) 70 लाख
(D) 10 लाख
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा लोकसभा – क्षेत्र सिरसा के अंतर्गत आता है?
(A) डबवाली
(B) रानियों
(C) कालनवाली
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा के किस स्थान पर एक 2800 मेगावाट का नया शक्ति संयंत्र लगाया गया है?
(A) रेवाड़ी
(B) गोरखपुर
(C) जींद
(D) सिरसा
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा में ………….. जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना की जानी है?
(A) रेवाड़ी
(B) अंबाला
(C) मेवात
(D) रोहतक
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा अपना शहीदी दिवस 23 सितम्बर क्यों मनाया जाता है?
(A) नेकीराम की बरसी
(B) उस दिन राव तुलाराम का शहीदी दिवस होता है।
(C) उस दिन हरियाणा का विभाजन हुआ था।
(D) उनमे से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल थे?
(A) श्री बंसीलाल
(B) श्री देवीलाल
(C) कविता जैन
(D) श्री धर्मवीर
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा राज्य में जेल मंत्रालय के मंत्री है ?
(A) रणजीत सिंह चौटाला
(B) जे पी दलाल.
(C) बनवारीलाल
(D) कमलेश ढांडा
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में 2800 MW नाभिकीय बिजली संयंत्र किस जिले में स्थापित किए जा रहा है?
(A) फतेहाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) हिसार
(D) उनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. झज्जर की रहने वाली मनु भाकर है?
(A) हॉकी खिलाड़ी
(B) पहलवान
(C) बैडमिंटन खिलाड़ी
(D) निशानेबाज
उत्तर. (D)

प्रश्न. भारत में मेहँदी का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
(A) रेवाड़ी
(B) गुरुग्राम
(C) फरीदाबाद
(D) रोहतक
उत्तर. (C)

प्रश्न. पश्चिमी यमुना नहर किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?
(A) साल्हावास
(B) करनाल
(C) ताजेवाला (हथिनी कुंड बैराज)
(D) भाखड़ा नांगल
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा का 22वां जिला कौन सा है?
(A) चरखी दादरी
(B) पिंजौर
(C) पलवल
(D) जींद
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा का एकमात्र हिरण उद्यान किस जिले में स्थित है?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) पानीपत
(D) सोनीपत
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित है?
(A) हिसार
(B) मधुबन
(C) मानेसर
(D) कुजापुर
उत्तर. (D)

प्रश्न. ……… झील हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है?
(A) भिंडावास
(B) सूरजकुंड
(C) दमदमा
(D) बड़खल झील
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा कला परिषद मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर ……….. में स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) अम्बाला
(C) गुरुग्राम
(D) सोनीपत
उत्तर. (A)

प्रश्न. सर छोटू राम ने कानून की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(A) आगरा कॉलेज मेरठ कॉलेज
(B) पेशावर विश्वविद्यालय
(C)अनुसंधान संस्थान विश्वविद्यालय
(D) जयपुर विश्वविद्यालय
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा सरकार ने किस तारीख को पशुधन बीमा योजना शुरू की?
(A) 29 जुलाई, 2016
(B) 1 अगस्त, 2016
(C) 31 मार्च, 2016
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. बाणभट्ट ने …………..  
(A) सूरसागर
(B) भगवतगीता
(C) रामायण
(D) हर्षचरित
उत्तर. (D)

 

Tag:-    Haryana GK Quiz For Police Constable In Hindi हरियाणा पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर haryana gk 1500 questions haryana police constable gk pdf gk questions for haryana police constable haryana police constable question paper 2019 pdf haryana police question paper haryana police paper 2021 haryana police paper 2020 haryana police gk 2021 haryana police gk question in hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*