Haryana Gk Questions in Hindi Quiz MCQ HSSC GK 2021

Haryana Gk Questions in Hindi quiz MCQ HSSC GK – Haryana  में हर साल हर विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां  निकलती है. और उन परीक्षाओं में हरियाणा के सामान्य ज्ञान के बारे में पूछा जाता है .इसीलिए आज इस पोस्ट Haryana Gk Questions in Hindi Quiz MCQ HSSC GK के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जो हरियाणा में होने वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें  हरियाणा करंट अफेयर्स   Multiple Choice Objective Questions gk Haryana Current Affairs बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न हरियाणा  Haryana Gk Questions in hindi

 

1. नल दमयन्ती और राजा भोज किसके स्वांग है?
(A) गोवर्द्धन सारस्वत
(B) बालकराम
(C) हरदेवर
(D) दीपचन्द
उत्तर. D

2. बाकळी निम्नलिखित में से है?
(A) नमकीन चने
(B) मीठी भात
(C) गेहूँ की रोटी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

3. हरियाणा के प्रथम सूफी सन्त कौन थे?
(A) शेख फरीद
(B) शेख उस्मान
(C) शेख जमाल
(D) शेख मुहम्मद तुर्क
उत्तर. D

4. पौराणिक कथानुसार राजा पृथू द्वारा अपने पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?
(A) पेहोवा (पृथूदक) तीर्थ
(B) कुबेर तीर्थ
(C) कमलनाथ तीर्थ
(D) ज्योतिसर तीर्थ
उत्तर. A

5. गूजरी महल अवस्थित है?
(A) फतेहाबाद में
(B) अम्बाला में
(C) सिरसा में
(D) हिसार में
उत्तर. D

6. श्री धर्मवीर जो राज्य के पहले राज्यपाल थे का कार्यकाल कितने दिनों का रहा?
(A) लगभग 5 महीने
(B) लगभग 7 महीने
(C) लगभग 10 महीने
(D) 1 वर्ष 3 महीने
उत्तर. C

7. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 हरियाणा राज्य में कब लागू किया गया?
(A) जुलाई, 2013 को
(B) अगस्त, 2013 को
(C) अक्टूबर, 2013 को
(D) दिसम्बर, 2013 को
उत्तर. B

8. किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?
(A) गणगौर नृत्य
(B) छड़ी नृत्य
(C) गूगा नृत्य
(D) सांग नृत्य
उत्तर. C

9. ‘कडुल्ला’ किस अंग का आभूषण है?
(A) हाथ
(B) कान
(C) गला
(D) सिर
उत्तर. A

10. हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है
(A) 896
(B) 907
(C) 887
(D) 903
उत्तर. B

11. यौधेयकालीन पाँचे कहाँ पाए गए?
(A) नौरंगाबाद, भिवानी
(B) मीत्ताथल, भिवानी
(C) खोखराकोट, रोहतक
(D) सोनीपत
उत्तर. C

12. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध कैथल के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
(A) जाबित खाँ
(B) प्रतापसिंह
(C) सूरजमल
(D) गुलाब सिंह, साहिब कौर
उत्तर. A

13. टकसालें कहाँ पाई गई?
(A) बोहर माजरा, अग्रोहा, बरवाला
(B) रोहतक, दौलतपुर, पलवल
(C) सुध, सोनीपत, मीत्ताथल
(D) हाँसी व शनीला
उत्तर. A

14. हरियाणा प्रदेश का उत्तरी अक्षांश मध्य स्थित है? 
(A) 27°39′ से 30°55’5′
(B) 25°38′ से 30°54’5′
(C) 23°34′ से 33°56’4′
(D) 27°39′ से 36°44’4′
उत्तर. A

15. निम्न में से कौन सी योजना राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करने, लड़के व लड़कियों में भेदभाव समाप्त करने तथा घटते लिंगानुपात को संतुलित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई?
(A) लाडली योजना
(B) देवीरक्षक योजना
(C) देवीरुपक योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

16. हरियाणा में कौन से मुख्यमंत्री हरियाणा केसरी’ के सम्पादक व संचालक रहे?
(A) बंसीलाल
(B) बनारसीदास गुप्ता
(C) भजनलाल
(D) हुकम सिंह
उत्तर. B

17. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी है जो शिवालिक की पहाड़ियों से निकलकर हरियाणा में प्रवेश करती है?
(A) सरस्वती नदी
(B) सतलुज नदी
(C) मार्कण्डा नदी
(D) घग्घर
उत्तर. C

18. भारत का एकमात्र राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) पानीपत
(B) मानेसर
(C) फरीदाबाद
(D) सोनीपत
उत्तर. B

19. अंतरिक्ष रानी ‘कल्पना चावला’ किस जिले से संबंधित है?
(A) अंबाला
(B) रेवाड़ी
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. C

20. मारूति सुजुकी का भारत में पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया गया?
(A) अंबाला
(B) रेवाड़ी
(C) गुड़गाँव
(D) अहमदाबाद
उत्तर. C

21. निम्न लिखित में से कौन-से शहरों को दाइसिटी के नाम से जाना जाता है?
(A) पंचकूला-अम्बाला-कुरुक्षेत्र
(B) पंचकूला-अम्बाला-मोहाली
(C) पंचकूला-मोहाली-चण्डीगढ़
(D) पंचकूला-अम्बाला-चण्डीगढ़
उत्तर. C

22. सबसे बड़ी और सबसे पुरानी सभ्यता सरस्वती सिन्धु सभ्यता हरियाणा में कहाँ पाई गई?
(A) मीताथल
(B) हांसी
( C) बनावली
(D) राखी
उत्तर. D

23. बेरी का युद्ध कब हुआ?
(A) 1799 ई.
(B) 1800 ई.
(C) 1801 ई
(D) 1802 ई.
उत्तर. C

24. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध रानिया के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
(A) प्रताप सिंह
(B) जोधा सिंह
(C) गुलाब सिंह
(D) जाबित खाँ
उत्तर. D

25. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख कौन हैं?
(A) गुरु हरनाम सिंह
(B) गुरमीत राम रहीम
(C) संत बलबीर सिचेवाला
D) गुरु सतनाम सिंह
उत्तर. B

26. 1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविन्दसिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ रुके थे?
(A) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
(B) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(C) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(D) गुरुद्वारा नाड़ा साहिब
उत्तर. D

27. निम्नलिखित में से हरियाणा का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) पंचकूला
उत्तर. D

28. घग्घर नदी है?
(A) दोनों
(B) हमेशा बहने वाली
(C) मौसमी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C

 

TAG-: Haryana gk questions with answers Haryana gk question in English Haryana gk 1500 questions in Hindi Haryana gk pdf Haryana Current Affairs Haryana gk questions 2020 Haryana General Knowledge
Haryana gk pdf 2020 History of Haryana Haryana gk questions in English pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान Haryana gk mcq