Haryana Gk online in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
1. सेनिटेशन सर्व में किसके साथ हरियाणा शीर्ष पर है ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर. (B)
2. गुलाबी क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A) शहतूत उत्पादन
(B) संतरा उत्पादन
(C) मछली उत्पादन
(D) झींगा उत्पादन
उत्तर. (D)
3. हरियाणा तिलक अखबार कब शुरू हुआ ?
(A) 1933 में
(B) 1923 में
(C) 1942 में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
4. आगरा शहर किसने स्थापित किया ?
(A) अकबर
(B) अलाउदीन खिलजी
(C) सिकंदर लोदी
(D) शाहजहाँ
उत्तर. (C)
5. भारत के स्टार्च केमिकल लिमिटेड की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी?
(A) 1929
(B) 1932
(C) 1938
(D) 1948
उत्तर. (D)
6. 23, सितंबर, 1863 को राव तुला राम की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) पाकिस्तान
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) काबुल
उत्तर. (D)
7. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद के तहत हरियाणा लोकसेवा आयोग का गठन हुआ है ?
(A) अनुच्येद -323
(B) अनुछेद-315
(C) अनुच्छेद -317
(D) अनुछेद-319
उत्तर. (B)
8.अशोक कालीन टोपरा अभिलेख (हरियाणा के यमुनानगर जिले) को किसने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में स्थापित किया था?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) सुल्तान नसीरुद्दीन
(C) इब्राहिम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
9. भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) जींद
उत्तर. (B)
10. हरियाणा सरकार ने किसी पेय या खाद्य पदार्थ के साथ ……… के मिश्रण पर प्रतिबंध लगाया है?
(A) द्रव नाट्रोजन
(B) एल्यूमिनिषक
(C) द्रव हाइड्रोजन
(D) द्रव पेट्रोलियम जेली
उत्तर. (C)
11. भारत में कॉरपोरेट्स दुनिया का केंद्र कौन बनाया है?
(A) गुड़गांव
(B) रेवाड़ी
(C) मानेसर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
12. यमुनानगर में यमुना गैसेस लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1973
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1981
उत्तर. (A)
13. विद्वानों के अनुसार, हरियाणा किसका अपवंश है?
(A) दील्लिका
(B) हरियाणा
(C) अहिराणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
14. हरियाणा में किसानों की शिकायतों का निराकरण किसके द्वारा किया जायेगा ?
(A) किसान पंचायत
(B) ग्राम पंचायत
(C) राज्य सरकार
(D) इन में से कोई नहीं
उत्तर. (A)
15. हरियाणा राज्य वन नीति किस वर्ष बनाई गई?
(A) 2007
(B) 2002
(C) 2006
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
16. हरियाणा सरकार में निम्नलिखित सभी मंत्रालय रामविलास शर्मा को आवंटित है, सिवाय
(A) प्रवासन
(B) आतिशय
(C) वित्त
(D) संसदीय मामले
उत्तर. (C)
17. हरियाणा का कौनसा जिला ‘चावल का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?
(A) करनाल
(B) भिवानी
(C) पानीपत
(D) अंबाला
उत्तर.(A)
18. हरियाणा राज्य के लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना कब हुई?
(A) 15, जुलाई, 1967
(B) 16, जुलाई, 1967
(C) 19, जुलाई, 1967
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
19. हरियाणा का ऐसा जिला जिसमें रेलवे लाइन नहीं है
(A) चरखी दादरी
(B) नूह
(C) कैथल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
20. टूटते बंधन उपन्यास के लेखक कौन है?
(A) हेमराज निर्गम
(B) जेमिनी सरसार
(C) बाणभट
(D) सम्प्रदि
उत्तर. (A)
21. अभिज्ञान शकुंतलम में किस तरह की महिमा का बखान किया गया है?
(A) सोम तीर्थ
(B) कुबेर तीर्थ
(C) कमलनाथ तीर्थ
(D) दूण्डु तीर्थ
उत्तर. (D)
22.शाहकुली खान द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर’ बाग कहाँ अवस्थित है?
(A) नारनौल में
(B) पानीपत में
(C) सोनीपत में
(D) करनाल में
उत्तर. (A)
23. यमुनानगर के जगाधरी में रेलवे केरिज एंड बैगन वर्कशाप किस वर्ष स्थापित किया गया था।
(A) 1942
(B) 1962
(C) 1952
(D) 1972
उत्तर. (C)
24. निम्नलिखित में कौनसा स्थान वैज्ञानिक और उपकरणों सबसे बड़ा उत्पादक है, जिस वजह से वह विज्ञान शहर कहलाता है?
(A) अम्बाला
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) सिरसा
उत्तर. (A) अम्बाला
25. गुरुग्राम-फरूखनगर मार्ग पर स्थित हरियाणा के सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज किसने की थी ?
(A) पीटर जैक्सन
(B) थॉमस रो
(C) सर जॉन मार्शन
(D) रोबिन हुड
उत्तर. (A)
Tag:- Haryana Gk online in Hindi MCQ Haryana gk 1500 questions in Hindi Haryana gk pdf download in Hindi 2021 Haryana gk pdf download in Hindi 2020 hr gk online test in Hindi Haryana gk in Hindi हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 Haryana gk book in Hindi Haryana gk quiz in English Haryana gk online yard test Haryana gk online test
Leave a Reply