Haryana GK In Hindi Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari se Sambandhit Question

इस पोस्ट में हमने Haryana GK In Hindi Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari se Sambandhit Question को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है अगर आपको अन्य Haryana Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर पेपर मिल जाएंगे. हरियाणा के Gram Sachiv, Canal Patwari, Patwari Gram Sachiv Exam 2021 HSSC GK Questions Haryana gk for hssc exam Haryana gk ke prison patwari gk hssc Haryana objective questions Haryana samanya gyan 2020 Haryana gk important question best youtube channel for Haryana gk hssc Haryana gk mcq

 

 

प्रश्न. हरियाणा के महेन्द्रगढ़ क्षेत्र में कौन सा गण विद्यमान था?
(A) अग्न
(B) कुणिन्द
(C) अर्जनायन
(C) यौधेय
उत्तर. C

प्रश्न. बाबर ने हरियाणा को किन सरकारों में विभाजित किया?
(A) दिल्ली, मेवात व हिसार 
(B) मेवात, हिसार व सरहिन्द
(C) दिल्ली, हिसार व सरहिन्द
(D) दिल्ली, मेवात, हिसार व सरहिन्द
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से किस स्थान से समुदगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(A) हाँसी
(B) टोपरा
(C) धुन
(D) मीताथल
उत्तर. D

प्रश्न. किस भू गर्भिक काल में हरियाणा राज्य में नदी नाले पहाड़ आदि का सुचारू रूप से निर्माण हुआ?
(A) पेलेजोइक काल
(B) केनेजोइक काल
(C) मेसोजोइक काल
(D) ओजोइक काल
उत्तर. C

प्रश्न. भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?
(A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
(C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
(D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा में गेहूँ अनुसन्धान संस्थान स्थित है?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) यमुनानगर
(D) रोहतक
उत्तर. B

प्रश्न. हेमचन्द्र विक्रमादित्य (हेमू) हरियाणा के किस जिले से संबंधित थे?
(A) पानीपत  
(B) जींद
(C) रेवाड़ी
(D) गुड़गाँव
उत्तर. C

प्रश्न. किस शहर का नाम गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) पानीपत
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B

प्रश्न. राज्य के किस मंडल में जिलों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) गुड़गाँव
(B) रोहतक
(C) अंबाला
(D) हिसार
उत्तर. A

प्रश्न. श्री कृष्णा संग्रहालय हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) फरीदाबाद  
(C) रोहतक
(D) पानीपत
उत्तर. A

प्रश्न. नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड स्थित है?
(A) यमुनानगर
(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) जीन्द
उत्तर. B

प्रश्न. दक्षिण हरियाणा में अरावली पहाड़ियों के भाग तथा पंचकूला जिले की मोरनी पहाड़ियों के भाग उपयुक्त हैं।
(A) सौर ऊर्जा हेतु 
(B) पवन ऊर्जा हेतु
(C) कोल ऊर्जा हेतु
(D) बायोगैस हेतु
उत्तर. B

प्रश्न. रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
(A) तिल्ला जूती उद्योग
(B) पीतल बर्तन उद्योग
(C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. कौन-सा प्राचीन स्थल सिरसा जिले में है?
(A) बनावली
(B) राखीगढ़ी
(C) नौरंगाबाद
(D) अग्रोहा
उत्तर. C

प्रश्न. प्रभाकरवर्द्धन ने हूण शासकों को पराजित कर किन राज्यों पर विजय प्राप्त की?
(A) लाट
(B) मालव
(C) सिन्धु व गान्धार
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. च्यवन आश्रम कहाँ पर स्थित है?
(A)दुबलधन, रोहतक 
(B) ढोसी, महेंद्रगढ़
(C) राखीगढ़ी, हिसार
(D) वस्थली, कुरुक्षेत्र
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा में जुलाई से सितम्बर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?
(A) पछुवा पवन
(B) व्यापारिक पवन
(C) दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी पवन
(D) पश्चिमी विक्षोभ
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती?
(A) कालका से शिमला
(B) रेवाड़ी से नारनौल
(C) पलवल से यमुनानगर
(D) सिरसा से भिवानी
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. ‘दैनिक हरिभूमि’ नामक समाचार-पत्र हरियाणा की माटी का पहला राष्ट्रीय समाचार-पत्र है।
2. वर्ष 1948 में ब्रह्मानन्द का साप्ताहिक ‘ज्ञानोदय’ हिसार में शुरू हुआ।
3. चेतना नामक साप्ताहिक पत्र के सम्पादक जियालाल जैन थे।
उपरोक्त में से कौन-से कथन सत्य हैं?
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा राज्य के गठन के समय वहाँ की अर्थव्यवस्था थी?
(A) ग्रामीण एवं कृषि आधारित
(B) नगरीय एवं उद्योग आधारित
(C) नगरीय एवं सेवा आधारित
(D) ग्रामीण एवं सेवा आधारित |
उत्तर. A

प्रश्न. कौन-सा नृत्य लड़के के विवाह के अवसर पर स्त्रियों द्वारा बारात जाने के बाद किया जाता है?
(A) डमरू नृत्य
(B) खोड़िया नृत्य
(C) छठी नृत्य
(D) धमाल नृत्य |
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा को कौन-सा जिला बासमती चावल के उत्पादन में विश्वप्रसिद्ध होने के कारण ‘चावल का कटोरा’ नाम से जाना जाता है? 
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) जीन्द  
उत्तर. B

प्रश्न. भाखड़ा नहर द्वारा हरियाणा के किन जिलों की सिंचाई की जाती है?
(A) गुड़गाँव एवं फरीदाबाद
(B) जीन्द एवं रोहतक
(C) करनाल एवं सोनीपत
(D) सिरसा एवं हिसार
उत्तर. D

प्रश्न. काँच-बालू राज्य के किस जिले में पाया जाता है ?
(A) गुड़गाँव
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) हिसार
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य में रत्न आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?
(A) गढ़ी’हरसरु
(B) सुल्तानपुर
(C) बहादुरगढ़
(D) फर्रुखनगर
उत्तर. A

प्रश्न. जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी?
(A) वर्ष 1956-77
(B) वर्ष 1984-85
(C) वर्ष 1991-92
(D) वर्ष 1994-95
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा राज्य की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी कौन -से जिले में है?
(A) गुड़गाँव
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) अंबाला
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य योजना आयोग के चेयरमैन कौन हैं?
A) राज्यपाल
(B) मुख्य सचिव
(C)वित्त मंत्री
(D) मुख्यमंत्री
उत्तर. D

प्रश्न. सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है?
A) दक्षिण-पूर्वी
(B) उत्तर-पूर्वी,
C) उत्तर-पश्चिमी
(D) दक्षिण-पश्चिमी
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा राज्य की नई औद्योगिक नीति, 2011 में औद्योगिक टाउनशिप खोलने की घोषणा की गई थी
(A) यमुनानगर तथा करनाल में
(B) रेवाड़ी तथा पलवल में
(C) सोनीपत तथा जीन्द में
(D) फरीदाबाद तथा खरखौदा में
उत्तर. D

प्रश्न. दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र निकाला जाता है?
(A) पलवल
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) अम्बाला
उत्तर. B

प्रश्न. वर्तमान में (2010-12) राज्य में मातृ मृत्यु दर कितनी है?
(A) 146
(B) 172
(C) 132
(D) 109
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य में रेडियो स्टेशन कहाँ-कहाँ स्थित हैं?
(A) रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र
(B) झज्जर, सोनीपत, रोहतक
(C) रोहतक, हिसार, भिवानी
(D) करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र
उत्तर. A

प्रश्न. पानीपत थर्मल प्लांट की उत्पादन क्षमता कितने मेगावाट की है?
(A) 1500 मेगावाट
(B) 1320 मेगावाट
(C) 1367.80 मेगावाट
(D) 1800 मेगावाट
उत्तर. C

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा नृत्य हरियाणा से संबंधित है?
(A) बीहू
(B) गिद्दा
C) यक्षगान
(D) बाउल
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा का प्रसिद्ध चाँद तारा महिलाओं के लिए बनाया गया घाघरा किस कपड़े का बना होता है?
(A) नायलॉन
(B) कॉटन
(C) खद्दर
(D) सिल्क
उत्तर. C

प्रश्न.HSIDC का पूरा नाम क्या है?
(A) Haryana State Irrigation Development Corporation
(B) Haryana State Industrial Development Corporation
(C) Haryana State Infrastructure Development Corporation
(D) Haryana State Income Development Corporation
उत्तर. B

प्रश्न. गुड़गाँव मंडल में कौन-सा जिला नहीं है?
(A) रेवाड़ी
(B) महेंद्रगढ़
(C) फतेहाबाद
(D) फरीदाबाद
उत्तर. C

प्रश्न.कौन-सा जिला हिसार मंडल से संबंधित नहीं है?
(A) भिवानी
(B) जींद 
(C) पानीपत
(D) फतेहाबाद
उत्तर. C

 

HSSC GK Group D, Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari

Tag:- Haryana patwari see sambandhit question, Haryana GK In Hindi, Haryana ke gk question, Haryana patwari gk in Hindi, Haryana gk for hssc exam, Haryana objective questions,hssc Haryana Gk MCQ, lucent Haryana gk, Haryana GK In Hindi, the best channel for Haryana gk,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*