Haryana GK In Hindi MCQ Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari 2021

नमस्कार दोस्तों  इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है. आज इस पोस्ट में पुलिस, ग्राम सचीव, क्लर्क, नहर पटवारी  परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह सभी प्रश्न आगामी परीक्षा मैं पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है.  इसलिए आज हमने इस पोस्ट Haryana GK In Hindi MCQ Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari  प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें  Haryana police constable gk book Haryana police constable gk pdf हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए gk प्रश्न Haryana police constable gk in Hindi pdf download gk questions for Haryana police constable.

 

1. आल्हा गीतों की खोज सर्वप्रथम की गई?
(A) चार्ल्स इलियट द्वारा

(B) चार्ल्स टॉम द्वारा
(C) चार्ल्स पिट द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

2. सत्य सिद्धांत प्रकाश की रचना किसने की?
(A) जैतराम

(B) गुलाम कादिर
(C) सत्य नित्यानन्द
(D) बंसीलाल
उत्तर. C

3. मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती

(B) कुरुक्षेत्र, यमुना
(C) फरीदाबाद, गंगा
(D) फरीदाबाद, सरस्वती
उत्तर. A

4. हरियाणा में कितने विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?
(A) 15

(B) 19
(C) 17
(D) 21
उत्तर. C

5. किस भाषा के प्रोत्साहना हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
(A) हरियाणवी

(B) खड़ी
(C) पंजाबी
(D) अंग्रेजी
उत्तर. C

6. राज्य की कुल शहरी जनसंख्या में लगभग कितने प्रतिशत महिलाएँ हैं?
(A) 55 प्रतिशत

(B) 35 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत
उत्तर. D

7. देवीरुपक योजना राज्य में कब आरंभ की गई?
(A) 25 सितंबर, 2002

(B) 2 अक्टूबर, 2003
(C) 25 सितंबर, 2004
(D) 2 अक्टूबर, 2004
उत्तर. A

8. चौ. लहरी सिंह किस जिले से संबंध रखते थे?
(A) रोहतक

(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) हिसार
उत्तर. B

9. हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ है
(A) सूर्य

(B) विष्णु
(C) महात्मा बुद्ध
(D) यक्ष-यक्षिणी
उत्तर. D

10. रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन सी है?
(A) सतसई

(B) अर्द्ध कथानक
(C) सुन्दर विलास
(D) सुन्दर श्रृंगार
उत्तर. B

11. ‘बाबा रामेश्वर धाम’ राज्य में कहाँ स्थित है?
(A) बामनवास (महेन्द्रगढ़)

(B) छुछकवास (रोहतक)
(C) सिलाणी गेट (झज्जर)
(D) पातली (गुड़गाँव)
उत्तर. A

12. इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले
(A) सोनीपत

(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) जींद
उत्तर. C

13. हरियाणा के किस नगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) स्थित है?
(A) गुड़गाँव

(B) फरीदाबाद
(C) कुरुक्षेत्र
(D) रोहतक
उत्तर. C

14. गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि हिसार में कब स्थापित किया गया?
(A) वर्ष 1995

(B) वर्ष 1975 
(C) वर्ष 1985 
(D) वर्ष 2005
उत्तर. A

15. महाकवि सूरदास पुरस्कार में नकद पुरस्कार राशि के अतिरिक्त क्या प्रदान किया जाता है?
(A) अंग वस्त्र

(B) प्रशस्ति पत्र
(C) Aऔर B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

16. देश के सभी राज्यों में सबसे कम लिंगानुपात किस राज्य का है?
(A) हरियाणा

(B) पंजाब
(C) नागालैण्ड
(D) हिमाचल प्रदेश,
उत्तर. A

17. माधोगढ़ की पहाड़ियाँ किस जिले में स्थित है?
(A) महेन्द्रगढ़ जिले में

(B) रेवाड़ी जिले में ।
(C) पलवल जिले में
(D) मेवात जिले में
उत्तर. A

18. सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स किस खेल में
विश्व रिकॉर्ड बनाया?

(A) वॉलीबाल
(B) एथेलेटिक्स
(C) बॉक्सर
(D) रेसलिंग
उत्तर. D

19. मगरमच्छ प्रजनन केन्द्र किस जिले में स्थित है?
(A) करनाल

(B) यमुनानगर
(C) पानीपत
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. D

20. भठिण्डा-रेवाड़ी रेल मार्ग पर कौन-सा शहर
अवस्थित है?

(A) चण्डीगढ़
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) नई दिल्ली
उत्तर. B

21. हरियाणा के किस जिले में सरस्वती शुगर मिल अवस्थित है?
(A) पानीपत

(B)फरीदाबाद
(C) यमुनानगर
(D) रोहतक
उत्तर. C

22. निम्न में से कौन-सी प्रसिद्ध हस्ती हरियाणा से संबंधित है?
(A) हीरा सिंह

(B) बाबू दयाल शर्मा
(C) कल्पना चावला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

23.ब्लू बर्ड झील कहाँ पर स्थित है?
(A) जींद

(B) हिसार
(C) फतेहाबाद
(D) फरीदाबाद
उत्तर. B

24. ‘ हर्षवर्धन ने भारत में राजधानी किसे बनाया?
(A) रोहतक

(B) थानेश्वर
(C) महेंद्रगढ़
(D) हिसार
उत्तर. B

25. हरियाणा में अनुसूचित जातियों में पुरुषों की साक्षरतादर क्या है?
(A) 73.93

(B) 75.93
(C) 74.93
(D) 76.93
उत्तर. B

26. हरियाणा सरकार ने किसके लिए फेयर स्कॉलरशिप कार्यक्रम शुरु किया है?’
(A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों के

(B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेत
(C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15 वर्ष) खित
(D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाडियों के
उत्तर. B

27. पिंडारा का प्राचीन नाम क्या था?
(A) पुण्डरीका

(B) फलकीवन
(C) व्यासस्थली
(D) सर्पदेवी
उत्तर. A
28. पार्श्वनाथ शान्तिनाथ और चक्रेश्वरी की मूर्तियां कहाँ से प्राप्त हुई?
(A) अग्रोहा

(B) थानेश्वर
(C) हांसी
(D) अस्थल बोहर
उत्तर. D

29. रजिया को बन्दी बनाकर दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा?
(A) मुईजुद्दीन बहराम

(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद गौरी
(D) औरंगजेब
उत्तर. A

30. हड़प्पाकालीन सभ्यता के अवशेष पाए गए?
(A) हिसार

(B) भिवानी
(C) अंबाला
(D) कैथल
उत्तर. B

31. श्रवणकुमार के नाम पर हरियाणा के कौन-से जिले का नाम पड़ा?
(A) महेंद्रगढ़

(B) फतेहाबाद
(C) हिसार
(D) सोनीपत
उत्तर. D

32. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कार्यक्रम का प्रारंभ पानीपत में प्रधानमंत्री द्वारा किस तिथि को किया गया?.
(A) 22 जनवरी, 2015

(B) 2 अक्टूबर, 2014
(C) 11 सितंबर, 2014
(D) 8 मार्च, 2015
उत्तर. A

33. ‘एक छाया और मैं’ ‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास किसका है?
(A) मोहन चोपड़ा

(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
उत्तर. A

34. हरियाणवी सिनेमा की प्रथम फिल्म कौन सी है?
(A) हरफूल सिंह जाट जुलाणी

(B) वीर घटोत्कच
(C) छैल गेल्याँ जाँगी
(D) बौरा शेरा
उत्तर. A

35. कान के बालीनुमा आभूषण को क्या कहते है जिसे पुरुष ही पहनते हैं?
(A) काँगनी

(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) मुरकी
उत्तर. D

36. संदीप कोठिया का संबंध किस खेल से है।
(A) बेसबाल

(B) भारोत्तोलन
(C) हैण्डबॉल
(D) गोलाफेंक ङ्के
उत्तर. C

37. फिल्मी क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी मेघना मलिक का संबंध हरियाणा के किस जिले से है।
(A) पानीपत

(B) सोनीपत
(C) करनाल
(D) कैथल
उत्तर. B

38. अंखियाँ मिला रे जिया, भरमा के चले गाने की संगीतकार जोहरा बाई का संबंध किस जिले से है?
(A) पानीपत

(B) रोहतक 
(C) हिसार
(D) अंबाला 
उत्तर. D

39. हरियाणा में कितनी तहसीलें हैं?
(A) 90

(B) 83.
(C) 80
(D) 72
उत्तर. B

40. हरियाणा के कौन-से शहर को विज्ञान नगरी के नाम से जाना जाता है जहाँ वैज्ञानिक उपकरणों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) अंबाला

(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) पानीपत .
उत्तर. A

41. टैक्सटाइल और कारपेट के लिए हरियाणा का कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?
(A) अंबाला

(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पानीपत
उत्तर. D

42. गेहूँ उत्पादकता में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) चौथा

(B) पाँचवाँ
(C) आठवाँ
(D) सातवाँ
उत्तर. A

43. मक्का उत्पादन में जिलों को घटते क्रम में बताइए?
(1) पंचकूला

(2) रोहतक
(3) अंबाला
(4) सोनीपत
(A) 3142 (B) 4321
(C) 2413 (D) 1342
उत्तर. D

44. ‘ब्राह्मण समाचार समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ?
(A)जगाधरी से

(B) भिवानी
(C) रोहतक से
(D) सिरसा से
उत्तर. A

45. स्वदेश दर्शन के रचियता का नाम क्या था
(A) रामप्रताप

(B) दत्त कवि
C) श्रीधर
(D) हरद्वारी लाल
उत्तर. A

 

 

 

Tag- Haryana gk 1500 questions, Haryana gk for hssc, Haryana GK In Hindi MCQ, Haryana gk in Hindi 2020, Haryana gk mcq in English, Haryana gk 2020, Haryana gk pdf, Haryana gk pdf 2020, Haryana GK In Hindi MCQ, Haryana gk quiz test in Hindi,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*