आज इस पोस्ट में Haryana Gk in Hindi | HSSC Police HTET Gram Sachiv Canal Patwari प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न पिछले वर्षों हरियाणा परीक्षा में पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 50 Haryana gk questions for hssc gram sachiv जेई, नहर पटवारी, ग्राम सचिवा, पुलिस Imp Questions for HSSC Gram Sachiv, Canal Patwari, Haryana Police Haryana gk for hssc Clerk, JE, Canal Patwari, Gram Sachiv, Police, HSSC Previous Exam Asked Haryana GK
1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(A) पंचकूला
(B) जींद
(C) अम्बाला
(D) झज्जर
उत्तर. D
2. टोपरा (अंबाला) का अशोक स्तम्भ किस शासक द्वारा दिल्ली लाया गया?
(A) मोहम्मद बिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
उत्तर. C
3. हरियाणा के महेंदगढ़ क्षेत्र में कौन सा गण विद्यमान था?
(A) अग्र
(B) कुणिन्द
(C) अर्जुनायन
(D) यौधेय
उत्तर. C
4. किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
(A) हर्षचरित
(B) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) राजतरंगिणी
(D) मेघदूतम्
उत्तर. A
5. नियम 134-ए के संबंध में क्या सही है?
1. यह गरीब छात्रों की स्कूल फीस से संबंधित
2. हाल ही में इसे राज्य उच्च न्यायालय ने वैध
कूट (A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 (D) इनमें से कोई
उत्तर. C
6. 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की?
(A) इन्दिरा बाल स्वास्थ्य योजना
(B) नेहरू बाल स्वास्थ्य योजना
(C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
(D) अमृत कौर बाल स्वास्थ्य योजना
उत्तर. A
7. अजमेर स्थित ख्वाजा की दरगाह का उर्स पूरा करने के लिए हरियाणा में किसकी दरगाह पर श्रद्धालु माथा टेकते हैं?
(A) बू अलीशाह कलन्दर
(B) शेख फरीद
(C) शेख जुनैद
(D) मीरशाह
उत्तर. A
8. चिश्ती सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(A) बू-अलीशाह
(B) शेख फरीद
(C) शेख चिल्ली
(D) मीरशाह
उत्तर. B
9. नारनौल नगर के समीप जलमहल नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण नारनौल के जागीरदार शाह कुली खान द्वारा कब करवाया गया था?
(A) सन 1530 में
(B) सन 1591 में
(C) सन 1598 में
(D) सन 1600 में
उत्तर. B
10. हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एवं , शोध समिति का गठन किसके नेतृत्व में हुआ?
(A) राव श्रवण सिंह
(B) सेठ जमनालाल बजाज
(C) सेठ भगवानदास गुप्ता
(D) सेठ रामकृष्ण डालमिया
उत्तर. A
11. अंगद पैज के रचयिता कौन हैं?
(A) नाथ संप्रदाय
(B) बालमुकुन्द
(C) बूचराज
(D) ईशादास
उत्तर. D
12. हरियाणा के पहले सूफी संत कौन थे?
(A) शेख मुहम्मद तुर्क
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
उत्तर. A
13. ‘रामायण’, ‘पद्मिनी’ व ‘चंद्रकिरण’ हरियाणवी साँगों के रचनाकार कौन हैं?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) अहम दबबख्श
(D) सुन्दरदास
उत्तर. C
14. नाक का छिद्र दार एक आभूषण जिसे स्त्रियाँ धारण करती है उसे क्या कहते हैं?
(A) पुरली
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) आरसी
उत्तर. A
15. मिशन इन्द्रधनुष कब शुरू किया गया?
(A) 4 अप्रैल, 2015
(B) 5.अप्रैल, 2015
(C) 6 अप्रैल, 2015
(D) 7 अप्रैल, 2015
उत्तर. D
16. हरियाणा के नए लोकायुक्त कौन बने?
(A) नवल किशोर अग्रवाल
(B) राधेश्याम बांगड़वा
(C) सुरेशचन्द्र बत्रा
(D) हरिराम लोहिया
उत्तर. A
17. हरियाणा का सबसे अधिक महिल साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) गुड़गाँव
(D) रोहतक
उत्तर. C
18. हरियाणा में सबसे कम गैर आबाद गाँवों वाला जिला कौन-सा है?
(A) जींद
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) हिसार
उत्तर. B
19. रोहतक का वराह, कोसली का विष्णु किस काल की कला की प्रतिनिधि कलाकृतियाँ हैं?
(A) उत्तरोत्तर काल
(B) मुगल काल
(C) गुप्तकाल
(D) कुषाण काल
उत्तर. C
20. ब्रह्मा ने किस स्थान पर आद्य यज्ञ करके सृष्टि की रचना की?
(A) पुष्कर
(B) पेहोवा
(C) काशी
(D) हरिद्वार
उत्तर. B
21. मराठों ने हरियाणा पर कब अपना प्रभुत्व स्थापित किया?
(A) 18वीं शताब्दी के मध्य में
(B) 16वीं शताब्दी में
(C) 17वीं शताब्दी के आरम्भ में
(D) 17वीं शताब्दी के अन्त में
उत्तर. A
22. प्राचीन कला केन्द्र नामक संस्था किस से सम्बन्धित है?
(A) प्राचीन अवशेष संरक्षण
(B) संगीत
(C) नृत्य व लोकगीत
(D) रंगमंच
उत्तर. B
23. हरियाणा कॉलेज टीचर्स यूनियन के संस्थापक कौन थे?
(A) चौ. छोटूराम
(B) ओमप्रकाश गोयल
(C) प्रो. तेजसिंह
(D) कैप्टन रणजीत सिंह
उत्तर. C
24. कांग्रेस के दूसरे 1886 कलकत्ता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) पं. दीनदयाल शर्मा
(B) लाल मुरलीधर
(C) बालमुकुन्द
(D) इनमें सभी ने
उत्तर. B
25. हरियाणा निर्वाचन आयोग का ब्रांड एम्बेस्डर किसे बनाया गया?
( A) साक्षी मलिक
(B) दीपा मलिक
(C) पी.वी. सिंधु
(D) गीता फोगाट
उत्तर. B
26. हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में महिला साक्षरता प्रतिशत क्या है?
( A) 62.98%
(B) 63.98%
(C) 64,98%
(D) 65.98%
उत्तर. D
27. हरियाणा में जलोढ़ मैदान की सामान्य ऊँचाई कितनी है?
( A) 200-220 मीटर के मध्य
(B) 200-240 मीटर के मध्य
(C) 220-280 मीटर के मध्य
(D) 220-240 मीटर के मध्य
उत्तर. C
28. पंजाब विधानसभा के पहले चुनाव कब हुए थे?
( A) 1937
(B) 1938
(C) 1939
(D) 1940
उत्तर. A
29. हरियाणवी में लिखा गया प्रथम उपन्यास कौन सा है?
(A) कायाकल्प
(B) हरिगंधा
(C) झाडू फिरी
(D) हरियाणा संवाद
उत्तर. C
30. सोनीपत के किस स्थान पर एक मेगा फूड पार्क की स्थापना की गई है?
(A) बराही
(B) गन्नौर
(C) गोहाना
(D) राई
उत्तर. D
31. ‘थारी पेंशन, थारे पास’ योजना की शुरुआत कब की गई?
(A) 5 जुलाई, 2015
(B) 6 जुलाई, 2015
(C) 4 अगस्त, 2015
(D) 9 मई, 2015
उत्तर. C
32. निम्न में से किसे हरियाणा की खेल नीति 2015 में शामिल किया गया है?
(A) नौका रेस
(B) डिफलायम्पिक्स (बधिरों के लिए ओलंपिक)
(C) कबडी
(D) कुश्ती
उत्तर. B
33. हरियाणा के किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय फल व सब्जी – मंडी स्थापित की जा रही है?
(A) गन्नौर
(B) पंचकूला
(C) रोहतक
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A
34. असहयोग आंदोलन, हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
(A) हरियाणा की आंधी
(B) आंदोलन
(C) गांधी की आंधी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
35. खिलाफत आंदोलन के प्रमुख केंद्र कौन से थे?
(A) पानीपत
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) ये तीनों
उत्तर. D
36. कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया था?
(A) 12 जनवरी, 1932
(B) 6 जनवरी, 1932
(C) 16 जनवरी, 1932
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
37. पुरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयंती किस दिन मनाई गई?
(A) 28 दिसंबर, 1935
(B) 27 दिसंबर, 1935
(C) 24 दिसंबर, 1935
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
38. बिश्नोई धर्म के संस्थापक गुरु कौन हैं?
(A) गरीबदास
(B) गुरु जम्भेश्वर
(C) चौरंगीनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
38. किस स्रोत में छठी शताब्दी के आसपास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रूप में मिलता है?
(A) बाणभट्ट कृत हर्ष चरित
(B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
(C) चन्दरबाई कृत पृथ्वीराजरासो
(D) ह्वेनसांग कृत सी यू की
उत्तर. A
40. निम्न में से कौन-सा अभिलेख बारहखड़ी की लिखाई का प्राचीनतम प्रमाण है?
(A) धुन से प्राप्त अभिलेख
(B) सिरसा से प्राप्त अभिलेख
iC) हाँसी से प्राप्त अभिलेख
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
41. हरियाणा में 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ कहाँ से हुआ?
(A) अम्बाला छावनी
(B) सिरसा छावनी