जो उम्मीदवार हरियाणा जीके की तैयारी कर रहा है. उनके लिए आज इस पोस्ट में Haryana GK in Hindi – Objective Question Answer Mcq Pdf प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न old परीक्षा में पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. Haryana GK Questions and questions objective multiple-choice questions Haryana Current Affairs and download Multiple choice objective type questions HSSC Exam PDF in Hindi Ebook of Haryana GK PDF
1. हरियाणा में कौन सा जिला भारतीय सेना हेतु गोला बारूद रखने के बक्सों की 60% आपूर्ति करता है?
(A) यमुनानगर
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल
उत्तर. A
2. जाट समाचार पत्र किसके द्वारा निकाला गया?
(A) बाबू कन्हैयालाल सिंह
(B) आत्माराम जैन
(C) लाला हरदेव
(D) ब्रह्मानन्द
उत्तर. A
3. वर्ष 2013-14 के अग्रिम आँकड़ों के अनुसार भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में राज्य का योगदान कितना है?
(A) 7.2%
(B) 3.5%
(C) 8.3%
(D) 1.7%,
उत्तर. B
4. थाल के आकार का खाल से मढ़ा हुआ वाद्य है?
(A) ढोल.
(B) नगाड़ा
(C) डफ
(D) ताशा
उत्तर. C
5. दोपदी चीरहरण किस स्वांगी का स्वांग है?
(A) बालकराम
(B) पण्डित लखमीचन्द
(C) दीपचन्द
(D) समरूपचन्द
उत्तर. B
6. जांद निम्नलिखित में से है?
(A) वृक्ष
(B) मिट्टी ।
(C) पत्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
7. सतगुरु भेद किसने लिखा है?
(A) सन्त हरदेदास
(B) सन्त गुलाबसिंह
(C) सन्त ताराचन्द
(D) सन्त हृदयराम
उत्तर. C
8. कमोधा नामक तीर्थ क्यों प्रसिद्ध है?
(A) ऋषि अगस्त की तपस्या
(B) गीता के उपदेश
(C) पाण्डवों के वनवास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
9. जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) सात
(D) नौ
उत्तर. A
10. ‘हरियाणा उदय’ क्या है?
(A) मेमू ट्रेन सेवा
(B) सी एन जी बस सेवा
(C) ‘A’और ‘B’ दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
11. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य है?
(A) हरियाणा के पहले हिंदी समाचार-पत्र के प्रथम सम्पादक व पत्रकार नेकीराम शर्मा ने वर्ष 1985 में ‘जैन . प्रकाश’ प्रकाशित किया। ‘
(B) ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्लाद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
(C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्यारेलाल ने किया।
(D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैयालाल ने निकाला।
उत्तर. B
12. सती रमनी तीर्थस्थल राज्य में कहाँ अवस्थित है?
(A) बोहर (रोहतक)
(B) होडल (फरीदाबाद)
(C) तोशाम (झज्जर)
(D) बिलासपुर (यमुनानगर)
उत्तर. B
13. वर्ष 1909 में क्रांतिकारी आन्दोलन का प्रमुख केंद्र कौन सा था?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) अम्बाला
(D) पानीपत
उत्तर. C
14. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान – 1955
(B) हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन – 1969
(C) बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान वि.वि.-2005
(D) राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र – 1997
उत्तर. C
15. मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1977
(B) वर्ष 1997
(C) वर्ष 2007
(D) वर्ष 1987
उत्तर. B
16. हरियाणा में इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना कब आरंभ की गई?
(A) 14 मई, 2005
(B) 14 मई, 2002
(C) 14 मई, 2008
(D) 14 मई, 2006
उत्तर. A
17. किसने वर्ष 1929 में दस दिनों तक गाँधी जी के निवास स्थान पर स्वयं सेवक के रूप में काम किया?
(A) सुल्तान सिंह
(B) बलदेव
(C) पण्डित अमीलाल
(D) राधाकृष्ण
उत्तर. C
18. सूफीसंत हजरत खैरुशाह रचित बारहमासा खोज किसने की थी?
(A) पुष्पदंत
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) राजाराम शास्त्री
उत्तर. D
19. भूरा बादल सांग की रचना किसने की
(A) कवि शंकरलाल शुक्ल
(B) मालदेव
(C) मधुकान्त
(D) सुन्दरदास
उत्तर. C
20. नाक में पहनने वाला एक आभूषण जिसे आमतौर पर छोटी नथ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) बेस्सर
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) आरसी
उत्तर. A
21. हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा?
(A) देवीलाल पुरस्कार
(B) भीम पुरस्कार
(C) बाणभटट पुरस्कार
(D) चरण सिंह सम्मान
उत्तर. B
22. दिल्ली एनसीआर के अन्तर्गत हरियाणा का कौन सा नहीं क्षेत्र आता है?
(A) रोहतक, सोनीपत, करनाल
(B) रोहतक, जींद, करनाल
(C) रोहतक, झज्जर, जींद
(D) रोहतक, झज्जर, मेवात
उत्तर. D
23. हरियाणा से संबंध रखने वाले भारतीय सेना के जनरल का नाम बताएँ?
(A) राव फरमान अली खान
(B) होशियार सिंह
(C) उमराव सिंह यादव
(D) विजय कुमार सिंह
उत्तर. D
24. पानीपत की दूसरी लड़ाई किसने जीती?
(A) अकबर
(B) मराठा
(C) लोधी
(D) मुगल
उत्तर. A
25. प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) पाँचवा
(B) चौथा
(C) दूसरा
(D) सबसे ऊँचा ‘
उत्तर. C
26. हरियाणा में श्रमिक मूल्य उपभोक्ता सूचकांक के गणना केन्द्रों में कौन-सा केन्द्र शामिल नहीं है?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) बहादुगरढ़
(D) ये सभी .
उत्तर. D
27. महाभारत काल से चला आ रहा नृत्य है?
(A) धमाल नृत्य
(B) मंजीरा नृत्य
(C) झूमर नृत्य’
(D) फाग नृत्य ।
उत्तर. A
28. इनमें से कौन-सा आभूषण गले में पहनने वाला नहीं है?
(A) गलश्री
(B) कण्ठी
(C) ढोलना
(D) कोक्का
उत्तर. D
29. प्रजपिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय है?
(A) जगाधरी में
(B) कुरुक्षेत्र में
(C) पानीपत में
(D) रोहतक में
उत्तर. C
30. राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक?
(A) यमुनानगर
(B) अम्बाला
(C) करनाल
(D) भिवानी
उत्तर. D
31. केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) मानेसर
(D) पिपली
उत्तर. A
32. हरियाणा केसरी तथा हरियाणा कुमार का खिताब किस खेल से संबंधित खिलाड़ियों को दिया जाता है?
(A) दौड़
(B) कुश्ती
(C) भारोत्तोलन
(D) कबड्डी
उत्तर. B
33. हरियाणा की शहरी जनसंख्या का लिंगानुपात क्या है?
(A) 830
(B) 879
(C) 823
(D) 873
उत्तर. D
34. ‘सन्तोष जयतिलक’ किस की रचना है?
(A) पुष्पदन्त
(B) बूचराज
(C) भगवती दास
(D) श्रीधर
उत्तर. B
35. हरियाणा के दक्षिण में कौन-सा राज्य स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) गुजरात
उत्तर. B
36. हरियाणा के मनुष्यों द्वारा मुख्यः पहना जाने वाला एम्ब्रॉडी किया हुआ लम्बा कुर्ता किस नाम से जाना जाता है?
(A) कुर्ता
(B) कमीज
(C) कामरी
(D) अंगरखा
उत्तर. D
37. साक्षरता दर में सबसे नीचे हरियाणा का कौन-सा जिला है?
(A) मेवात
(B) गुड़गाँव
(C) भिवानी
(D) हिसार
उत्तर. A
38.नीले कपड़े पर पीले रंग से डिजाइन किए हुए घाघरे को जाना जाता है?
(A) घघरी
(B) कैरी
(C) लैह
(D) दामन
उत्तर. C
39. हरियाणा में लौह पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) चौ. भजनलाल
(B) चौ. बंसीलाल
(C) छोटूराम भाकरा
(D) चौ. देवीलाल
उत्तर. B
40. हरियाणा राज्य की स्थापना कब हुई?
(A) 5 नवंबर, 1966
(B) 2 नवंबर, 1966
(C) 9 नवंबर, 1966
(D) 1 नवंबर, 1966
उत्तर. D
41. मोरनी हिल्स कहाँ स्थित है?
(A) महेन्द्रगढ़ जिले में
(B) पंचकूला जिले में
C) पलवल जिले में
(D) मेवात जिले में
उत्तर. B
HTET PRT Level-1 Solved paper 2018-19 PDF
Tag:-Haryana gk 1500 questions, Haryana gk 1500 questions in Hindi, Haryana GK in Hindi – Objective, Haryana gk question answer in Hindi pdf, Haryana gk question answer in Hindi 2019, Haryana GK in Hindi – Objective, Haryana gk question answer in Hindi pdf download, Haryana gk question and answer in Hindi, Haryana gk question Hindi, Haryana gk question answer in English, Haryana gk question in Hindi with the answer, gk question answer of Haryana in Hindi, Haryana gk questions in Hindi with answer 2019, Haryana gk questions in Hindi with answers, Haryana gk pdf download in Hindi 2019, Haryana gk 1500 questions in English, Haryana gk mcq, Haryana gk important question, Haryana gk for hssc, Haryana gk mcq in Hindi,
Leave a Reply