Haryana Gk Important Question Gram Sachiv MCQ 2021

इस पोस्ट में हमने Haryana Gk Important Question Gram Sachiv MCQ  प्रश्न उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि यह तो प्रश्न आपको इस पोस्ट में दिए गए हैं यह प्रश्न जो पिछले वर्षों हरियाणा एचएसएससी की जितने भी परीक्षाएं हुए हैं उन परीक्षाओं में बार-बार रिपीट होने वाले क्वेश्चन आपको इस पोस्ट में बताए गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है . haryana hssc canal patwari syllabus haryana hssc canal patwari salary haryana hssc canal patwari previous paper pdf haryana canal patwari exam 

 

1. एजुसेट प्रोजेक्ट किससे संबंधित है ?
(A) अन्तरिक्ष में मिशन भेजने हेतु
(B) सैटेलाइट द्वारा शिक्षा देने हेतु
(C) परीक्षाएं ऑनलाइन करने हेतु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B

2. निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार हरियाणा मूल के बाहर रहने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जाता है?
(A) बाण भट्ट पुरस्कार
(B) हरियाणा गौरव सम्मान
(C) लखमीचंद पुरस्कार
(D) सूरदास सम्मान
उत्तर. B

3. वर्ष 2011 की जनगणना के अनसार राज्य के किस जिले में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) अम्बाला
(B) पंचकूला
(C) फरीदाबाद
(D)गुरुग्राम
उत्तर. D

4. राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई स्वयं सिद्धा योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई ?
(A) वर्ष 2004
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2006
उत्तर. C

5. बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?
(A) गुड़ियाणी (झज्जर)
(B) नारनौल (महेंद्रगढ़)
(C) कलायत (कैथल)
(D) थानेसर (फरीदाबाद)
उत्तर. A

6. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) गेहूँ अनुसंधान निदेशालय – करनाल
(B) केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान – हिसार
(C) राष्ट्रीय समन्वित पैस्ट मैनेजमेण्ट शोध संस्थान – फरीदाबाद
(D) राष्ट्रीय पशु आनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो – आबाला
उत्तर. D

7. निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विवि है?
(A) महर्षि दयानंद विवि
(B) गुरुजम्भेश्वर विवि
(C) अमीटी विवि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C

8. जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के संबंध में निम्न में से कौन से कथन सही है?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) खेल
(D) साहित्य
उत्तर. A

9. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियक्तियाँ कौन करता है?
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राज्यपाल की अनुशंसा पर राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ——— के
उत्तर. B

10. बनसंतौर वन में एक हाथी पुनर्वास एवं अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया जा रहा है।
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) अंबाला
उत्तर. B

11. हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी कहलाती है:
(A) टोरा
(B) मुरेठा
(C) पग्गड़
(D) खंडवा
उत्तर. D

12. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(A) विकास कृष्ण-बॉक्सिंग
(B) सुमन बाला- हॉकी
(C) संतोष यादव-वॉलबॉल
(D) संदीप सिंह- बॉक्सिंग
उत्तर. C

13. प्रसिद्ध व्यक्ति यशपाल शर्मा का संबंध किससे है
(A) सिनेमा
(B) थियेटर
(C) पत्रकारिता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

14. शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(A) पानीपत
(B) झज्जर
(C) बहादुरगढ़
(D) पेहोवा
उत्तर. C

15. लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्षेत्र बनाया था? (A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) गुड़गाँव
(D) नूंह
उत्तर. A

16. हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है?
(A) जलौढ़ मैदान
(B) गिरिपाद मैदान
(C) बाढ़ का मैदान
(D) तरंगित बालू मैदान
उत्तर. A

17. ‘वन और पगडंडियाँ’ उपन्यास किसका है?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) उर्मि कृष्ण
(D) सुन्दरदास
उत्तर. A

18. जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा का जनसंख्या घनत्व 573 व्यक्ति/वर्ग किमी. है। आर्थिक सर्वेक्षण हरियाणा 2014-15 के अनुसार हरियाणा में
(A) 5682 गाँव हैं
(B) 6841 गाँव हैं
(C) 4890 गाँव हैं
(D) इनमें में से कोई नहीं
उत्तर. B

19. पानीपत के बाहौली क्षेत्र में किसका कारखाना स्थापित किया गया है?
(A) उर्वरक कारखाना
(B) चीनी कारखाना
(C) सीमेन्ट कारखाना
(D) तेल शोधक कारखाना
उत्तर. D

20. चन्द्रावल फिल्म की नायिका ऊषा शर्मा मूल रूप से हरियाणा के किस जिले की निवासी थी?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) कैथल
उत्तर. B

21. भारतीय राजनीति में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले चौधरी देवीलाल हरियाणा के किस जिले से संबंधित थे?
(A) पानीपत
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. B

22. निम्न में से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं रहे?
(A) जय सुखलाल
(B) जी.डी. तापसे
(C) धनिकलाल मण्डल
(D) राव विरेन्द्र सिंह
उत्तर. D

23. हरियाणा राज्य से राज्यसभा के लिए कितने सदस्यों का आबंटन किया गया है?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 12.
उत्तर. A

24. निम्नलिखित में से कौन-सी झील व हरियाणा में स्थित है?
(A) दमदमा झील
(B) कोटला झील
(C) खलीलपुर झील
(D) ये सभी
उत्तर. D

25. फिरोजशाह तुगलक ने 1354 में एक किला बनवाया
(A) हिसार
(B) कालका में
(C) महेन्द्रगढ़ में
(D) रेवाड़ी में
उत्तर. A

26. किस जिले में ऐतिहासिक स्थल गोहाना स्थित है?
(A) पानीपत
(B) सिरसा
(C) सोनीपत
(D) रेवाड़ी
उत्तर. C

27. निम्न में से किस जिले में मुख्य रूप से कृषि आधारित उद्योगों का विकास हुआ?
(A) फरीदाबाद
(B) जीन्द
(C) गुड़गाँव
(D) कैथल
उत्तर. A

28. सन्देश नामक समाचार पत्र निकाला था?
(A) पण्डित नेकीराम शर्मा
(B) विजयानन्द
(C) पण्डित प्रह्लाद
(D) नानूराम वर्मा
उत्तर. A

29. 17वें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) सुशील कुमार
(C) अनिल फोगाट
(D) नितिन गुलिया
उत्तर. B

30. कपिल देव की कप्तानी में किस वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1983
(D) 1984
उत्तर. C

31. हरियाणा में ‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है (फरवरी, 2014 घोषणा के अनुसार)?
(A) रुपये 25 लाख
(B) रुपये 50 लाख
(C) रुपये 12 लाख
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

32. छेल गेल्या फिल्म कब प्रदर्शित हुई?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1984
(D) 1985
उत्तर. D

33. महिलाओं द्वारा गले में पहना जाने वाला आभूषण जो गले के नीचे स्थित हंसुली नामक को सुरक्षा प्रदान करता है क्या कहलाता है?
(A) हँसली/हाँसला
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) आरसी
उत्तर. A

34. बहादुर सिंह का संबंध कौन-से खेल से है?
(A) गोला
(B) भारोत्तोलन
(C) हैण्डबॉल
(D) गोलाफेंक
उत्तर. A

35. किस राज्य को गेहूँ की कटोरी कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर. B

36. हरियाणा में सिंचाई विभाग का मुख्यालय कहाँ है?
(A) सिरसा
(B) पंचकूला
(C) फरीदाबाद
(D) करनाल
उत्तर. B

37. भिवानी जिले में किस किन स्थान/स्थानों पर ग्रेनाइट नामक पत्थर पाया जाता है?
(A) गाँव निगाणा कला
(B) दुल्हेड़ी
(C) फरीदाबाद
(D) ये सभी
उत्तर. D

38. सही जोड़े का चयन कीजिए :
(A) कपाल मोचन-रोहतक
(B) ब्रह्म सरोवर – कुरुक्षेत्र
(C) पाण्डु पिंडारा-यमुनानगर
(D) अस्थल बोहर – जींद
उत्तर. B

39. सरस्वती चीनी मिल स्थित है?
(A) रोहतक जिले में
(B) पानीपत जिले में
(C) यमुनानगर जिले में
(D) फरीदाबाद जिले में
उत्तर. C

40. वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए शरु की गई?
(A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
(B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
(C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
(D) 70 वर्ष से अधिक उम्र
उत्तर. C

41. श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?
(A) वर्ष 1919
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1922
(D) वर्ष 1923
उत्तर. D

42. बारहखड़ी के रचयिता कौन थे?
(A) रामचन्द्र
(B) दत्त कवि
(C) श्रीधर
(D) हरद्वारी लाल
उत्तर. B

43. भाड़ावास का युद्ध कब हुआ?
(A) 1789
(B) 1790
(C) 1791
(D) 1792
उत्तर. A

44. तिलपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
(A) 1669
(B) 1670
(C) 1671
(D) 1672
उत्तर. A

45. किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तीर के निवासी थे?
(A)ऐतरेय ब्राह्मण
(B) महाभारत
(C)जैमिनीय ब्राह्मण
(D) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त
उत्तर. C

 

 

Haryana GK In Hindi Police, Gram Sachiv, Clerk, Canal Patwari se Sambandhit Question

Tag:-Haryana gk 1500 questions, Haryana gk for hssc, Haryana gk questions 2020, Haryana gk pdf 2020, Haryana Gk Important Question Gram Sachiv MCQ, Haryana gk 1500 questions in English, Haryana gk question answer, Haryana gk 2020, Haryana gk mcq, Haryana Gk Important Question Gram Sachiv MCQ,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*