हरियाणा जीके महत्वपूर्ण प्रश्न ग्राम सचिवा एमसीक्यू 2021 – आज इस पोस्ट में Haryana Gram Sachiv परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह प्रश्न हरियाणा के जितने भी परीक्षा हुए हैं. उन परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न और उत्तर आपको इस पोस्ट में बताए गए हैं इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपके परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे इसलिए आज हमने इस पोस्ट Haryana Gk Important Question Gram Sachiv MCQ 2020 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं
1. महिला साक्षरता दर की दृष्टि से राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में हरियाणा का कौन सा स्थान है?
(A) 23वाँ
(B) 24वाँ
(C) 25वाँ
(D) 26वाँ
उत्तर. B
2. सैन्यव स्थल भाग अब स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) जीन्द
(C) बल्लभगढ़
(D) नारनौल
उत्तर. A
3. इन में से कौन सा नाम हरियाणा का नहीं है?
(A) ब्रह्म शिव
(B) ब्रह्मर्षि
(C) ब्रह्मावर्त
(D) ब्रह्मा की
उत्तर. A
4. उत्तरवेदी कांग्रेस के दूसरे 1886 ई. के कलकत्ता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) पं. दीनदयाल शर्मा
(B) लाला मुरलीधर
(C) बालमुकुन्द गुप्त
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B
5. अरावली का पथरीला प्रदेश कहाँ नहीं है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) गुड़गाँव
(C) भिवानी
(D) पंचकूला
उत्तर. D
6. राज्य में किस फसल को सावनी फसल कहा जाता है?
(A) रबी
(B) खरीफ “
(C) जायद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
7. हरियाणा में एटलस उद्योग कहाँ पर है?
(A) सोनीपत
(B) गुड़गाँव
(C) हिसार
(D) पंचकूला
उत्तर. A
8. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से कौन-सा जिला हरियाणा में सबसे कम घनत्त्व वाला है?.
(A) सिरसा
(B) करनाल
(C) झज्जर
(D) रेवाड़ी
उत्तर. A
9. ‘बाबू परमानन्द हरियाणा में किस पद पर आसीन रहे?
(A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
10. दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?
(A) यमुनानगर
(B) पंचकूला
(C) अम्बाला
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B
11. कलाई के उस आभूषण को क्या कहते हैं जिसके ऊपर चोंचदार बीज होते हैं?
(A) काँगनी
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) पछेल्ली
उत्तर. D
12. बीन किस वाद्य यन्त्र के अन्तर्गत आता है?
(A) धन वाद्य
(B) सुषिर वाद्य
(C) वितत वाद्य
(D) तन्तु वाद्य
उत्तर. B
13. लाल पत्थर से बनी शिव की प्रतिमा प्राप्त हुई है
(A) हरनौल
(B) सौन्ध
(C) साँघेल
(D) खोखरकोट
उत्तर. A
14. ‘पुरली’ किस अंग का आभूषण है?
(A) कान
(B) सिर
(C) नाक
(D) गला
उत्तर. C
15. ‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है?’
(A) मोहन चोपड़ा
(B) कृष्ण बाछल
(C) मधुकान्त
(D) उर्मि कृष्ण
उत्तर. B
16. हरियाणा का कौन-सा स्थान स्वाधीनता सेनानी लाला लाजपत राय के राजनीतिक तथा साथ ही साथ सामाजिक गतिविधियों का स्थल था।
Aअम्बाला
(B) झज्जर
(C) जींद
(D) हिसार
उत्तर. B
17. सम्राट हर्षवर्धन के किस पूर्वज राजा ने थानेश्वर नगर के समीप थानेश्वर महादेव मंदिर बनवाया था?
(A) प्रभाकर वर्धन
(B) नर वर्धन
(C) पूनिया भूति
(D) आदित्य वर्धन
उत्तर. C
18. निम्न सभी आधुनिक युग के कवि माने गए हैं, सिवाय :
(A) मस्तराम के
(B) दीदार सिंह के
(C) मृगेन्द्र के
(D) माधव प्रसाद के
उत्तर. C
19. बलबरुनी की प्राचीन पुस्तक किताब-उल-हिन्द में निम्न में से किस झील का नामोल्लेख हुआ है?
(A) ब्रह्म सरोवर
(B) करनाल झील
(C) हथनीकुण्ड
(D) सूरजकुण्ड झील
उत्तर. A
20. पंचकूला प्रसिद्ध है
(A) घड़ियों के लिए
(B) बरतनों के लिए
(C) इलेक्ट्रॉनिक के लिए
(D) धूप चश्मों के लिए
उत्तर. A
21. भारत में हरियाणा का रेवाड़ी जिला किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) पीतल के बर्तनों का उद्योग
(B) टिला शू उद्योग
(C) हीरो-होण्डा मोटर साइकिल उद्योग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
22. पिंजौर का सम्बंध माना जाता है?
(A) पाण्डवों से
(B) कौरवों से
(C) श्रीकृष्ण से
(D) सिख गुरुओं से
उत्तर. A
23. राजा नाहरसिंह का किला किस जिले में स्थित है?
(A) बल्लभगढ़
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) भिवानी
उत्तर. A
24. राष्ट्रीय पशु आनुवंशिकी संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) फरीदाबाद
(D) कैथल
उत्तर. A
25. अमरसेन चरित्र खण्ड काव्य किसने लिखा?
(A) ईशदास
(B) बाणभट्ट
(C) हरद्वारी लाल
(D) माणिक्य राज
उत्तर. D
26. पौराणिक कथानुसार शरशैया पर पड़े भीष्म पितामह के लिए अर्जुन ने बाण से जलधारा निकाली थी
(A) सोमगंगा
(B) कुरुगंगा
(C) बाणगंगा
(D) किशनगंगा
उत्तर. C
27. निम्न में से कौन सा सुमेलित है ?
(A) लाट की मस्जिद – सिरसा
(B) इब्राहिम सूरी का मकबरा – नारनौल
(C) खिज्र खाँ का मकबरा – पानीपत
(D) काबुली बाग मस्जिद – सोनीपत
उत्तर. B
28. सीमा आयोग की संस्तुति के तहत पंजाब पुनर्गठन विधेयक कब पारित किया गया?
(A) 18 सितंबर, 1966
(B) 18 अक्टूबर, 1965
(C) 18 दिसंबर, 1964
(D) 18 अगस्त, 1962
उत्तर. A
29. कृष्ण दोगरा तथा ओमप्रकाश नरवाल का संबंध किस खेल से है?
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती
(C) कबड्डी
(D) हॉकी
उत्तर. B
30.वर्तमान में केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हरियाणा के किस जिले से संबंधित है?
(A) पानीपत
(B) अम्बाला
(C) करनाल
(D) कैथल
उत्तर. B
31. भारतीय मूल की प्रथम अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म हरियाणा के कौन-से जिले में हुआ?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) करनाल
उत्तर. D
32. हरियाणा के किस नगर के गौरव गान तथा सामर्थ्य चर्चा चीनी यात्री ह्वेन सांग द्वारा लिखित पुस्तक में हुई है?
(A) थानेश्वर
(B) पटियाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. A
33. एस्बेस्टस नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
(A) गुड़गाँव
(B) अम्बाला
(D) हिसार.
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. D
34. कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है?
(A) नरवाना
(B) साहा।
(C) डबवाली
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
35. मारूति सुजुकी प्राईवेट लिमिटेड की प्रथम विनिर्माण इकाई की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) वर्ष 1970
(B) वर्ष 1975
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1965
उत्तर. A
36. उदारीकरण के पश्चात जारी की गई औद्योगिक नीतियों में कौन सी एक सही नहीं है?
(A) राज्य औद्योगिक नीति, 1992
(B) राज्य औद्योगिक नीति, 1997
(C) राज्य औद्योगिक नीति, 1999
(D) राज्य औद्योगिक नीति, 1995
उत्तर. D
37. औद्दीच्य ब्राह्मण नामक पत्र कहाँ से प्रकाशित होता था?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) जीन्द
(D) पलवल
उत्तर. A
38. सभी बड़ी नदियों को प्रदूषण रहित करना किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य था?
(A) 8वीं योजना
(B) 9वीं योजना
(C) 10वीं योजना
(D) 11वीं योजना
उत्तर. C
39. भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. जसराज का जन्म कहाँ हुआ?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) जीन्द
उत्तर. B
40. हरियाणा राज्य में संचालित निम्न योजनाओं में कौन सी शिक्षा से सम्बन्धित नहीं है?
(A) डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना
(B) अनुसूचित जाति छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना
(C) हरियाणा राज्य मेरिट छात्रवृत्ति योजना
(D) स्वयं सिद्ध योजना
उत्तर. D
41. वर्ष 2015 तक हरियाणा राज्य में नगर निगम की कुल संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 4
(C) 10
(D) 8
उत्तर. C
42. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के समय :
(A) राष्ट्रपति मुख्यमंत्री की सलाह लेते हैं।
(B) राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह लेते हैं।
(C) राष्ट्रपति राज्यपाल से परामर्श करते हैं।
(D) राष्ट्रपति स्वयं ही निर्णय लेते हैं।
उत्तर. C
43. ‘तमाशा’, ‘राजा-नल’, ‘पदमावत’ व कृष्ण ‘कर लीला’ सांगों के लेखक हैं?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) मालदेव
(C) अलीबखश
(D) सुन्दरदास
उत्तर. C
HSSC Canal Patwari Gram Sachiv 50 Question Answer in Hindi MCQ
Tag:-. Haryana Gk Important Question Gram Sachiv MCQ 2021, Haryana Gk Important Question Gram Sachiv MCQ 2020, Haryana Gk Important Question Gram Sachiv MCQ 2021, Haryana gk 1500 questions, Haryana gk for hssc, Haryana gk questions 2020, Haryana gk pdf 2020, Haryana gk 1500 questions in English, Haryana gk question answer, Haryana gk 2020, Haryana gk MCQ,
Leave a Reply