Haryana GK Gram Sachiv/ Canal Patwari/ Police 200 हरियाणा कनाल पटवारी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को हरियाणा की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. इसलिए इस पोस्ट में हमने Haryana Gk important 200 Question |Gram Sachiv, Patwari In Hindi प्रश्न -उत्तर दिए हैं,यह प्रश्न आपके परीक्षा लिए फयदेमन्द होंगे. Haryana gk important question in Hindi Haryana gk important questions Haryana gk most important question in Hindi pdf hssc Haryana gk most important question pdf Haryana gk ke most important question
प्रश्न. चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है
(A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
(B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
(C) यमुनानगर में
(D) पलवल में
उत्तर. A
प्रश्न. NH-2 को हरियाणा बल्लभगढ़ से किस प्रदेश की सीमा तक चार मार्गीय बनाया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा का पहला हिंदी समाचार-पत्र है
(A) चेतना
(B) जैन प्रकाश
(C) जाट समाचार
(D) दैनिक हरिभूमि
उत्तर. B
प्रश्न. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के निम्न जिलों में से किसका शहरी बाल लिंगानुपात उच्चतम है?
(A) मेवात
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) अम्बाला
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा सरकार ने नई उद्योग नीति कब लागू की?
(A) वर्ष 2010
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2005
(D) वर्ष 2003
उत्तर. C
प्रश्न. हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था?
(A) धर्मवीर
(B) कप्तान सिंह सोलंकी
(C) बी.एन.चक्रवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित है?
(A) हिसार
(B) कुंजपुरा
(C) मधुबन
(D) मानेसर
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित
(A) हिसार
(B) कुंजपुरा
(C) मधुबन
(D) मानेसर
उत्तर. B
प्रश्न. बल्लभगढ़ का अन्तिम राजा जिसने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीरता का परिचय दिया।
(A) विजयसिंह
(B) नाहरसिंह
(C) प्रतापसिंह
(D) मेहरसिंह
उत्तर. B
प्रश्न. किस परियोजना को देश के उत्तरी क्षेत्र की प्रथम ‘मेगा परियोजना’ घोषित किया गया है?
( A) इंदिरा गांधी तापीय विद्युत परियोजना
(B) यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट
(C) पानीपत रिफाइनरी
(D) राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना
उत्तर. D
प्रश्न. हिंदुस्तान मशीन टूल्स कहाँ पर था? ‘
( A) रोहतक
(B) पिंजौर
(C) बहादुरगढ़
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. B
प्रश्न. राजकीय राजमार्ग की लंबाई कितनी है?
( A) 1418 किमी
(B) 1815 किमी.
(C) 2521 किमी
(D) 1618 किमी.
उत्तर. C
प्रश्न. हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पंचकूला
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) जींद
उत्तर. A
प्रश्न. दिल्ली-मुंबई (वाया रेवाड़ी) कौन सा राजमार्ग है
(A) NH-1
(B) NH-10
(C) NH421
(D) NH-8
उत्तर. D
प्रश्न. राज्य में पक्की सड़कों का न्यूनतम घनत्व किस जिले में है?
(A) रोहतक
(B) जींद
(C) पानीपत
(D) पलवल
उत्तर. B
प्रश्न. इजराइल के सहयोग से किस स्थान पर एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की स्थापना की गई है?
(A) जगाधरी
(B) घरौंडा
(C) शाहबाद
(D) गन्नौर
उत्तर. C
प्रश्न. हरियाणा के चुनाव आयुक्त कौन हैं?
(A) राजीव शर्मा
(B) डीएस ढेसी ।
(C) पीवी रंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. राज्य में ‘रेड जंगल फाउल’ प्रजनन केंद्र स्थित है?
(A) पिंजौर में
(B) मोरनी में
(C) पिपली में
(D) कैरु में
उत्तर. A
प्रश्न. भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण करवाया गया?
(A) होडल की सराय
(B) पलवल का तालाब
(C) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(D) कुंजपुरा का किला
उत्तर. A
प्रश्न. अम्बाला जिले में प्रसिद्ध तीज का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) श्रावण
(B) भाद्रपद
(C) चैत्र
(D) बैसाख
उत्तर. A
प्रश्न. प्रसिद्ध शारदा देवी का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) झज्जर
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से किस वाद्य यन्त्र को जोगियों ने प्रसिद्धि प्राप्त करवाई?
(A) शहनाई
(B) हारमोनियम
(C) सारंगी
(D) इकतारा |
उत्तर. C
प्रश्न. कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है? .
(A) खोड़िया नृत्य
(B) झूमर नृत्य
(C) फाग नृत्य
(D) डमरू नृत्य |
उत्तर. D
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा अपशकुन है?
(A) हिरण दर्शन
(B) भैंस पर सवार ग्वाले का दर्शन
(C) गो दर्शन
(D) नीलकण्ठ दर्शन
उत्तर. B
प्रश्न. ‘लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना’ हरियाणा राज्य में कब लागू की गई?
(A) 1 जनवरी, 2006
(B) 1 मार्च, 2006
(C) 1 मार्च, 2005
(D) 1 जनवरी, 2005,
उत्तर. A
प्रश्न. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति रामलाल
(B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
(C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन’
(D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भंडारी
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा की प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब किया गया था?
(A) वर्ष 1940 में ,
(B) वर्ष 1950 में
(C) वर्ष 1974 में
(D) वर्ष 1947 में
उत्तर. D
प्रश्न. सबसे बड़ा पशुधन फार्म हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) हिसार
उत्तर. D
प्रश्न. हरियाणा में तोमर राजा द्वारा निम्नलिखित में से क्या बनवाया गया?
(A) सूरजकुंड
(B) सोहानाकुंड
(C) शाहजहां की बावड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा सरकार में उद्योग व वाणिज्य पर्यावरण और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्रालय किसके पास हैं?
(A) विपुल गोयल
(B) मनीष ग्रोवर
(C) बनवारी लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
( A) 1987
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. A
प्रश्न. पानीपत संग्रहालय की स्थापना कब हुई?
( A) 1987
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2000
उत्तर. D
प्रश्न. ‘ज्योतिष मार्तण्ड’ का प्रकाशन कहाँ से शुरू हुआ?
(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव
उत्तर. D
प्रश्न. 30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया?
(A) सुर्जीअंजन गाँव की सन्धि
(B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
(C) छछरौली की सन्धि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. सन् 1946 के चुनाव में मुख्यमंत्री कौन बने?
(A) बालमुकुन्द गुप्त
(B) सोनीपत
(C) सर खिजर हयात खाँ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) बलुई दोमट मिट्टी
(C) हल्की दोमट मिट्टी
(D) मोटी दोमट मिट्टी
उत्तर. A
प्रश्न. यमुनानगर जिले में सबसे अधिक मात्रा में किसकी फसलें पाई जाती है?
(A) सब्जियों की
(B) A एवं C दोनों की
(C) फलों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. भारतीय सैनिक जो मेरठ, फिरोजपुर तथा अम्बाला की छावनियों में बहुत बड़ी गिनती में काम करते थे, अधिकतर किस राज्य के रहने वाले थे?
( A) हरियाणा
(B) चंडीगढ़
(C) राजस्थान
(D) अम्बाला
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा की जलवायु कैसी है?
( A) द्वीपीय.
(B) शुष्क
(C) महीद्वीपीय
(D) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर. C
प्रश्न. अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है?
( A) कम
(B) सामान्य
(C) ज्यादा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. सुल्तानपुर पक्षी विहार की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1970 में
(B) वर्ष 1971 में
(C) वर्ष 1972 में
(D) वर्ष 1974
उत्तर. C
प्रश्न. हरियाणा लोकसेवा आयोग के चेयरमैन कौन है?
(A) डॉ. कुलबीर छिकारा
(B) मनबीर सिंह भडाना
(C) भारत भूषण भारती
(D) डॉ. वंदना शर्मा
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से किसकी अध्यक्षता में गैर जरूरी कानूनों की समीक्षा के लिए एक संविधि समीक्षा समिति का गठन किया गया है?
(A) जस्टिस इकबाल सिंह
(B) जस्टिस बिजेंद्र जैन
(C) जस्टिस मारकंडे काटजू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. राज्य के वर्तमान महेंदगढ़ जिले में कौन सा गणराज्य विस्तृत था?
(A) अर्जुनायन गणराज्य
(B) अग्र गणराज्य
(C) कुणिन्द गणराज्य
(D) ये सभी
उत्तर. A
प्रश्न. मिहिरभोज के शासनकाल मे कौन सा स्थान उत्तरी भारत का व्यापारिक केंद्र था?
(A) पेहोवा
(B) कन्नौज
(C) हिसार
(D) प्रकृतनाक
उत्तर. A
प्रश्न. अम्बाला के केसरी नामक स्थान पर भाद्रपद माह में ‘कौन सा मेला लगता है?
(A) तीज का मेला
(B) काली माता का मेला
(C) वामन द्वादशी का मेला
(D) गोगा नवमी का मेला
उत्तर. D
प्रश्न. फरीदाबाद में आयोजित कनवा का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) भाद्रपद
(B) चैत्र
(C) बैसाख
(D) श्रावण
उत्तर. A
प्रश्न. बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) फरीदाबाद
(B) जींद
(C) गुड़गाँव
(D) करनाल
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा आवास बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1980
(B) 1962
(C) 1981
(D) 1971
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न को सुमेलित करें
सूची-I सूची-II
A. इण्डोग्रीक सिक्के 1. मौताथल (भिवानी)
B. टकसालें 2. खोखराकोट (रोहतक)
C. सोने, तांबे के सिक्के 3. अग्रोहा
D. अग्रेय जनपद के सिक्के 4. अग्रोहा, बरवाला,औरंगाबाद
कूट: A B C D
(A) 2 4 1 3
(B) 4 2 3 1
(C) 1 2 3 4
(D) 4 2 1 3
उत्तर. A
प्रश्न. छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?
(A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
(B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
(C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
(D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन
उत्तर. C
प्रश्न. नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है?
(A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया
(B) श्रावण पूर्णिमा
(C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
(D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी
उत्तर. D
प्रश्न. आदिबद्री नारायण मंदिर किस नदी के उदगम स्थान पर स्थित है?
(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) सरयू
(D) यमुना
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?
(A) आर्य समाज
(B) हिन्दू महासभा
(C) जनसंघ पार्टी
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. चौधरी देवीलाल विवि कहाँ स्थित है?
(A) मुरथल
(B) सोनीपत
(C) सिरसा
(D) जींद
उत्तर. C
प्रश्न. प्रदेश के फरुखनगर खण्ड में निम्नलिखित में से कौन सी झील स्थित है?
(A) सुल्तानपुर झील
(B) दमदमा झील
(C) खलीलपुर झील
(D) कोटला झील
उत्तर. A
प्रश्न. पाण्डु-पिण्डारा, हरियाणा का सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जिसका संबंध पाण्डवों के नाम से है, निम्न 5 में से किस जिले में आता है?
(A) गुड़गाँव
(B) जीन्द
(C) कुरुक्षेत्र
(D) हिसार
उत्तर. B
प्रश्न. चंदगी राम है?
(A) किसान नेता
(B) कवि
(C) स्वतंत्रता सेनानी
(D) खिलाड़ी
उत्तर. D
प्रश्न. पतंजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ?
(A) जीन्द
(B) कैथल
(C) यमुनानगर
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. D
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस योजना का सम्बन्ध हरियाणा राज्य में महिलाओं से है?
(A) वन्दे मातरम् योजना
(B) फेयर प्ले स्कॉलरशिप
(C) अम्बेडकर सुरक्षा योजना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. लॉर्ड मैकाले ने सर्वप्रथम किस भाषा पर कुठाराघात किया?
(A) तमिल
(B) संस्कृत
(C) उर्दू
(D) हिन्दी
उत्तर. B
प्रश्न. 1937 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को सर्वाधिक सीट मिली?
(A) कांग्रेस
(B) यूनियनिस्ट
(C) स्वतन्त्र
(D) हिन्दू महासभा
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा सरकार …. में 5 बिलियन डालर के नए औद्योगिक नगर क्षेत्र का विकास करने जा रही है।
(A) गुरुग्राम
(B) रोहतक
(C) कुरुक्षेत्र
(D) झज्जर
उत्तर. A
प्रश्न. पानीपत के बाहौली में कौन सा कारखाना लगा है?
(A) उर्वरक
(B) चीनी मिल
(C) सीमेन्ट
(D) भारतीय तेल निगम लिमिटेड की तेल रिफाइनरी
उत्तर. D
प्रश्न. अरावली का गोल्फ मैदान हरियाणा के किस जिले में बना है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) भिवानी
(D) फरीदाबाद
उत्तर. D
प्रश्न. छाज (चांदी से निर्मित) नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
( A) माथे पर लटकाने वाला आभूषण
(B) पाँवों में पहनने वाला आभूषण
(C) अनामिका अंगूली में पहनने का आभूषण
(D) कलाई में बांधने का आभूषण
उत्तर. A
प्रश्न. नागदेव का मेला कहाँ आयोजित होता है?
( A) घोघड़िया (जींद)
(B) हांसी (हिसार)
(C) अस्थल बोहर (रोहतक)
(D) किलोई (रोहतक)
उत्तर. A
प्रश्न. धमतान साहिब मेला कहाँ आयोजित होता है?
( A) अस्थल बोहर (रोहतक)
(B) हांसी (हिसार)
(C) धमतान (जींद)
(D) किलोई (रोहतक)
उत्तर. C
प्रश्न. बिश्नोई जाति जम्भेश्वर को किसका अवतार मानती है?
( A) विष्णु का अवतार
(B) श्रीकृष्ण का अब
(C) श्रीराम का अवतार
(D) हनुमान का अवतार
उत्तर. A
प्रश्न. बेनामी संप्रदाय मेले का आयोजन किसकी स्मृति मे किया जाता है?
( A) बाबा रामदास
(B) जोतनाथ
(C) बाबा हरिहर
(D) कक्कड़जी
उत्तर. D
प्रश्न. नीले या काले पल्लों की रंगाई का बारीक ओढ़ने को क्या कहते हैं?
(A) मोडिया
(B) फुलकारी
(C) दुकानिया
(D) डिमाच
उत्तर. A
प्रश्न. पंखदेवी मेला कहाँ लगता है ?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B
प्रश्न. बलदेव छट का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A) बल्लभगढ़ ,
(B) गुड़गाँव
(C) पलवल
(D) हिसार
उत्तर. A
प्रश्न. बाबा छिल्लरदास मेले का आयोजन किस माह में किया जाता है?
(A) आश्विनं
(B) मागशीर्ष
(C) पोष
(D) फाल्गुन
उत्तर. D
प्रश्न. सुर्खाब पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कहाँ हुई?
(A) 1978 (रोहतक)
(B) 1980 (सिरसा)
(C) 1980 (सोनीपत)
(D) 1981 (झज्जर)
उत्तर. B
प्रश्न. कुणिन्द गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) अम्बाला
उत्तर. D
प्रश्न. किस ग्रंथ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
(A) मेघदूतम
(B) हर्षचरितम्
(C) मालविकाग्निमित्रम्
(D) राजतरंगिणी
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा के एक बड़े भूभाग को ‘ श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
(A) नाग
(B) पुष्यभूति
(C) हण
(D) गुप्त
उत्तर. A
प्रश्न. हांसी में आसीगढ़ का किला कब बनवाया गया?
(A) 8वीं शताब्दी में
(B) 10वी शताब्दी में
(C) 12वीं शताब्दी में
(D) 14वीं शताब्दी में
उत्तर. C
प्रश्न. ब्लू बर्ड झील कहाँ पर स्थित है?
(A) जींद
(B) हिसार
(C) फतेहाबाद
(D) फरीदाबाद
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा में जुलाई से सितंबर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?
(A) पछुआ पवन
(B) व्यापारिक पवन
(C) दक्षिण-पश्चिम मानसूनी पवन
(D) पश्चिमी विक्षोभ
उत्तर. C
प्रश्न. एशियन गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विकास कृष्ण यादव किस खेल से संबंधित है?
(A) वॉलीबाल
(B) एथलेटिक्स
(C) बॉक्सिंग
(D) रेसलिंग
उत्तर. C
प्रश्न. 1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविंद सिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ रुके थे?
(A) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
(B) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(C) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(D) गुरुद्वारा नाडा साहिब
उत्तर. D
प्रश्न. डॉ. अंबेडकर स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी कहाँ स्थापित की जा रही है?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) फरीदाबाद
(D) जींद
उत्तर. C
प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संगठन का मुख्यालय कहा पर हैं
(A) हिसार
(B) गुड़गाँव
(C) अम्बाला
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी किस खेल से संबंधित है?
(A) जिम्नास्टिक
(B) दौड़
(C) बैडमिण्टन
(D) टेनिस
उत्तर. A
प्रश्न. 0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?
(A) गुड़गाँव
(B) हिसार
(C) मेवात
(D) सोनीपत
उत्तर. C
प्रश्न. नेत्रहीन वयस्क हेतु प्रशिक्षण केंद्र, पानीपत में कितनी आयु के नेत्रहीन वयस्कों को प्रशिक्षण दिया जाता है?
(A) 15-30 वर्ष
(B) 20-40 वर्ष
(C) 18-45 वर्ष
(D) 25-50 वर्ष
उत्तर. C
प्रश्न. दिल्ली का अंतिम हिंदू शासक कौन था?
(A) बहादुरशाह जफर
(B) अकबर
(C) हेमू
(D) हुमायूँ
उत्तर. C
प्रश्न. गुड़गाँव में रैपिड मैट्रो की शुरूआत कब हुई?
(A) 14 नवंबर, 2013
(B) 16 नवंबर, 2013
(C) 15 नवंबर, 2013
(D) 17 नवंबर, 2013
उत्तर. A
प्रश्न. राज्य विधान सभा में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट किसके नाम पर प्रस्तुत किया जाता है?
(A) राष्ट्रपति के नाम पर
(B) प्रधानमंत्री के नाम पर
(C) विधानसभा के चेयरमैन के नाम पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. D
प्रश्न. राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जांच अनिवार्य कर दी गई है?
(A) हेपेटाइटिस ए.
(B) हेपेटाइटिस बी
(C) हेपेटाइटिस सी
(D) हेपेटाइटिस डी
उत्तर. C
प्रश्न. स्वास्थ्य आपके द्वार योजना कब शुरू की गई?
(A) 1 नवंबर 2002
(B) 1 नवंबर 2003
(C) 1 नवंबर 2004
(D) 1 नवंबर 2005
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा के किस जिले में ‘होम टीम बनाया गया है?
(A) सिरसा
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पंचकूला
(D) भिवानी
उत्तर. C
प्रश्न. ‘ताजेवाला हेडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) फरीदाबाद
(C) गुड़गाँव
(D) यमुनानगर
उत्तर. D
प्रश्न. मोहन-जोदड़ो में कौन सी संरचना मिली है जो सबसे महत्वपूर्ण है?
(A) महास्नानागार
(B) टॉवर
(C) महल
(D) मंदिर
उत्तर. A
प्रश्न. वेदों की रचना किस भाषा में हुई थी?
(A) पालि
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) तमिल
उत्तर. C
प्रश्न. 6 अप्रैल, 2016 को हरियाणा के करनाल जिले में किस विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया?
(A) बागवानी
(B) आई.टी.आई.
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. नितिन गडकरी ने कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कब किया?
(A) 2 अप्रैल, 2016
(B) 3 अप्रैल, 2016
(C)5 अप्रैल, 2016 ‘
(D) 4 अप्रैल, 2016
उत्तर. C
प्रश्न. हरियाणा सरकार द्वारा 27 मार्च, 2016 को कौन सी योजना आरम्भ की?
(A) अनुकूल गृह योजना
(B) सलामती योजना,
(C) स्वधार गृह योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. हर्मिटेज पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कहाँ हुई?
( A) 1978 (रोहतक)
(B) 1988 (सूरजकुण्ड)
(C) 1980 (सोनीपत)
(D) 1981 (झज्जर)
उत्तर. B
प्रश्न. प्रथम विश्व युद्ध में हरियाणा के अम्बाला जिले से कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था?
( A) 6341
(B) 22144
(C) 4553
(D) 7238
उत्तर. A
प्रश्न. हरियाणा ने अब कितने अशोक चक्र प्राप्त किए हैं?
( A)51
(B)6
(C)7
(D)8
उत्तर. B
प्रश्न. हरियाणा में सैन्धव सभ्यता का प्रसार कब हुआ?
( A) 2600-1800 ई.पू.
(B) 2700-1900 ई.पू.
(C) 2500-1700 ई.पू.
(D) 2400-1600 ई.पू.
उत्तर. C
प्रश्न. मोहनसिंह मंढार ने बाबर के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
( A) 1527 ई.
(B) 1528 ई.
(C) 1529 ई.
(D) 1530 ई.
उत्तर. D
प्रश्न. हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) सिरसा
(D) कैथल
उत्तर. C
प्रश्न. कीर्ति चक्र विजेता को कितनी राशि पर पुरस्कार स्वस्थ प्रदान की जाती है?
(A) 51 लाख
. (B) 50 लाख
(C) 25 लाख
(D) 10 लाख
उत्तर. A
प्रश्न. 2011 के जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ में 0-6 आयुवर्ग का लिंगानुपात क्या है?
(A) 820
(B) 840
(C) 860
(D) 880
उत्तर. D
प्रश्न. पृथ्वीराज तृतीय का शासन कब शुरू हुआ था?
(A) 1003 ई
(B) 1151 ई.
(C) 1010 ई.
(D) 1020 ई
उत्तर. B
प्रश्न. सरदार भांगल सिंह की विधवा रामकौर की मृत्य तथा उसकी रियासत चंडोली पर ईस्ट इंडिया कंपनी का अधिकार कब हुआ?
(A) 1840 ई.
(B) 1842 ई.
(C) 1844 ई
(D) 1846 ई.
उत्तर. C
प्रश्न. सुमेलित कीजिए ।
सूची I सूची II
A. पूर्णमासी का मेला 1. हिसार
B. कार्तिक सांस्कृतिक मेला 2. गुड़गाँव
C. महादेव का मेला 3. फरीदाबाद
D. नवरात्रि का मेला 4. भिवानी
कूट:A B C D
(A) 1 2 3 4
(A) 4 3 2 1
(A) 2 1 4 3
(A) 3 4 2 1
उत्तर. B
प्रश्न. सुमेलित कीजिए
सूची। सूची ॥
A. बाबा भिलाई नाथ का मेला 1. चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णमासी
B. तीज का मेला 2. बैशाख शुक्ल पक्ष
C. भूरा भवानी मेला 3. श्रावण शुक्ल तृतीय
D. हनुमानजी का मेला 4. फाल्गुन शुक्ल पक्ष
कूट A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 3 4 2
(D) 4 3 2 1
उत्तर. D
प्रश्न. गुड़गांव के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी’ नामक गाँव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्ति विद्यमान है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बाबर
(C) फिरोजतुगलक
(D) हुमायूं
उत्तर. A
प्रश्न. बस्तली गाँव कौन-से मार्ग पर स्थित है?
(A) करनाल-कैथल
(B) रोहतक-अम्बाला
(C) हरियाणा-पंजाब
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. सन् 1857 के गदर में अब्दुर्रहमान खां ने किसकी मदद नहीं की?
(A) मराठों की
(B) अंग्रेजों की
(C) शासकों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. डोला महल्ला उत्सव गुरु तेग बहादुर की याद में कहाँ मनाया जाता है?
(A) कनीना
(B) भूरायण
(C) मैडोली
(D) लाखनमाजरा
उत्तर. D
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) सन्दीप सिंह-हॉकी
(B) गीतिका जाखड़-एथलेटिक्स
(C) चन्दगीराम-कुश्ती
(D) बहादुर सिंह-गोला फेंक
उत्तर. B
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) सन्दीप गॉलेन-मुक्केबाजी
(B) रामसिंह थार्डक-कबड्डी
(C) दलेल सिंह-क्रिकेट
(D) ईश्वर सिंह-वॉलीबॉल
उत्तर. C
HSSC Canal Patwari/ Gram Sachiv Exam GK 100 Questions
HSSC Gram Sachiv Multiple Choice Objective Questions In Hindi MCQ
Tag:- Haryana GK Gram Sachiv/ Canal Patwari/ Police 200 Questions, HSSC Gram Sachiv Patwari Exam, Haryana Police, Canal Patwari, Clerk, HSSC Syllabus Clerk, Gram Sachiv, Haryana GK Gram Sachiv/ Canal Patwari/ Police 200 Patwari, Canal Patwari,1000+ Haryana GK, Haryana Current Affairs 50 download, General Knowledge (GK) 200 Most Important Questions Hindi, Haryana GK Gram Sachiv/ Canal Patwari/ Police 200 top 50 Haryana gk, Haryana GK 35 Imp Questions, Important Dates for HSSC 2020 Patwari/ Canal Patwari/ Gram Sachiv,हरियाणा GK व करंट अफेयर्स 50, HSSC Junior Engineer, Haryana Police, Canal Patwari, Clerk 100 Haryana GK Gram Sachiv/ Canal Patwari/ Police 200
Leave a Reply