Haryana Gk for htet in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
प्रश्न. कौन सा त्यौहार भाई-बहन का उत्सव है
(A) तीज
(B) सलोणी
(C) सिलीसाते
(D) निर्जला ग्यारस
उत्तर. (B)
प्रश्न. यमुना नदी हरियाणा के निम्न में से किस जिले की सीमा से नहीं लगती है
(A) अम्बाला
(B) पानीपत
(C) यमुनानगर
(D) करनाल
उत्तर. (A)
प्रश्न. इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रोनॉमी की स्थापना कब हुई थी
(A) 1919
(B) 1948
(C) 1951
(D) 1958
उत्तर. (D)
प्रश्न. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम कहाँ स्थित है
(A) भोपाल
(B) बॉम्बे हाई
(C) डिगबोई
(D) देहरादून
उत्तर. (D)
प्रश्न. संगीत के साक्ष्य ईटों पर अक्षरांकित किस स्थान पर प्राप्त हुई थी
(A) सुध
(B) पानीपत
(C) पंचकूला
(D) अग्रोहा
उत्तर. (D)
प्रश्न. हथनीकुंड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले से संबंधित है
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) रोहतक
(D) फरीदाबाद
उत्तर. (A)
प्रश्न. संघन पशु विकास कार्यक्रम कब चलाया गया
(A) 1963-64
(B) 1964-65
(C) 1966-67
(D) 1974-75
उत्तर. (B) 1964-65
प्रश्न. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान अवस्थित है
(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा में सबसे पहले नई औद्योगिक नीति कब घोसित की गई
(A) 6, जून, 2005
(B) 8, जून, 2005
(C) 6, जून, 2003
(D) 8, जून, 2003
उत्तर.(A)
प्रश्न. शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ हरियाणा राज्य के किस भाग में स्थित है
(A) उत्तर-पूर्वी
(B) उत्तर-पश्चिमी
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्वी
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारतीय हरित क्रांति की जन्मस्थली है
(A) पंतनगर
(B) करनाल
(C) मैसूर
(D) लखनऊ
उत्तर. (A)
प्रश्न. राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) कानपुर
(D) झांसी
उत्तर. (D)
प्रश्न.रोलेट एक्ट का विरोध किस जिले में हुआ
(A) अम्बाला
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) सोनीपत
उत्तर. (A)
प्रश्न. किस भरतवंशी शासक ने हरियाणा राज्य से अपना विजय अभियान शुरू किया था
(A) भरत
(B) भीम
(C) अर्जुन
(D) सुदास
उत्तर. (D)
प्रश्न. भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ है
(A) जबलपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) हैदराबाद
उत्तर. (D)
प्रश्न. किसके उपचार की मौखिक चिकित्सा में हरियाणा प्रथम राज्य बना है
(A) पोलियो
(B) टी.वी.
(C) हेपेटाइटिस-सी
(D) एड्स
उत्तर. (C)
प्रश्न. 27, मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताए
(A) चौधरी भजन लाल
(B) देवीलाल
(C) चौधरी बंसीलाल
(D) राय वीरेंद्र सिंह
उत्तर. (D)
प्रश्न. थानेसर और कुरुक्षेत्र के क्षेत्र में बहने वाली नदियों का विवरण दिया गया है
(A) पुराण कथा
(B) पृथ्वी पुराण
(C) वामन पुराण
(D) कथा साहिब
उत्तर. (C)
प्रश्न. मई 2017 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कैप्टन चंदरूप का निधन हुआ, उनका संबंध किस खेल से था
(A) गोलाफेंक
(B) कुश्ती
(C) हॉकी
(D) मुक्केबाजी
उत्तर. (B)
प्रश्न. ड्रिप सिंचाई पद्धति का जन्म स्थान कहाँ माना जाता है
(A) इंग्लैंड
(B) इजराइल.
(C) जर्मनी
(D) चीन
उत्तर. (B)
Tag:- Haryana Gk for htet in Hindi MCQ Haryana gk pdf download in Hindi 2021 Haryana gk 1500 questions in Hindi pdf download Haryana gk pdf download in Hindi 2020 Haryana gk pdf in Hindi Haryana gk district wise pdf in Hindi Haryana gk book in Hindi Haryana gk questions in Hindi Haryana gk pdf in English Haryana gk pdf Haryana gk 1500 questions
Leave a Reply