Haryana Gk for gram sachiv in Hindi MCQ

Haryana Gk for gram sachiv in Hindi MCQ – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. महम में कौन सी ऐतिहासिक विरासत है
(A) सोहना का किला
(B) बूड़िया का रंगमहल
(C) चौबीसी चबूतरा
(D) शेख चिल्ली का मकबरा
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा में अंतरजातीय विवाह के लिए नकद पुरस्कार राशि कितनी है
(A) 1 लाख
(B) 2.5 लाख
(C) 1.5 लाख
(D) 3.5 लाख
उत्तर.(B)

प्रश्न. उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा कौन सा पुरस्कार उर्दू साहित्य में विशिष्ठ योगदान के लिए दिया जाता है
(A) ग्रेमी
(B) हाली अवार्ड
(C) सरस्वती अवार्ड
(D) पुलिंजर अवाइड
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन है
(A) भगवत दयाल शर्मा
(B) बंसीलाल
(C) राव वीरेंदर सिंह
(D) देवीलाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. प्रथम हरियाणवी फिल्म निर्माता कौन है
(A) आन्नद कुमार
(B) देवीशंकर प्रभाकर
(C) हिमांशु पारिक
(D) शशि रजन
उत्तर. (B)

प्रश्न. पानीपत में काबुली बाग मस्जिद बाबर ने किस युद्ध के जीतने के बाद बनाया
(A) पानीपत का प्रथम युद्ध
(B) पानीपत का दूसरा युद्ध
(C) पानीपत का तीसरा युद्ध
(D) पानीपत का चौथा युद्ध
उत्तर. (A)

प्रश्न. सच्चर फार्मूला किस वर्ष आरम्भ किया गया था
(A) 1945
(B) 1949
(C) 1946
(D) 1948
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा में खेलों के प्रोत्साहन के लिए कौन सी सरकारी योजनाये है
(A) प्रशिक्षण देना।
(B) खेल स्टेडियम बनवाना।
(C) खेल संस्थाओ को अनुदान देना।
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. (D)

प्रश्न. राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान हिसार में स्थापित किया गया
(A) 1955
(B) 1985
(C) 1986
(D) 2009
उत्तर. (C)

प्रश्न. अन्तर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मुख्यालय हरियाणा किस जिले में है
(A) गुरुग्राम
(B) सोनीपत
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार
उत्तर. (A)

प्रश्न. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायधीशों की संख्या क्या है
(A) 68
(B) 38
(C) 58
(D) 48
उत्तर. (C)

प्रश्न. विवाह के अवसर पर कौन सा नृत्य किया जाता है
(A) घोड़ी नृत्य
(B) गणगौर पूजा नृत्य
(C) धमाल नृत्य
(D) गुगा नृत्य
उत्तर. (A)

प्रश्न. कैथल में स्थित – सरस्वती वन्य जीव अभ्यारण्य को अन्य किस नाम से जाना जाता है
(A) कालेसर वन
(B) सोनसर
(C) बीर शिकार गढ़
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा में गन्ना सबसे अधिक किस जिले में होता है
(A) यमुनानगर
(B) जींद
(C) गुरुग्राम
(D) करनाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. सीमा आयोग का गठन कब हुआ था, जब पंजाब और हरियाणा को अलग करने का निर्णय लिया गया था
(A) मई, 1975
(B) जनवरी, 1951
(C) अक्टूबर, 1965
(D) दिसंबर, 1941
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा विधान सभा का पहला सभापति कौन था
(A) कुलदीप शर्मा
(B) मनफूल सिंह
(C) ईश्वर सिंह
(D) शन्नो देवी
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा में आर्य समाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने किस जिले में की
(A) रेवाड़ी
(B) सोनीपत
(C) पलवन
(D) करनाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. सर्वप्रथम हरियाणा शब्द का प्रयोग किस प्राचीन ग्रुप में मिलता है
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा लोक सभा आयोग कहाँ स्थित है
(A) सोनीपत
(B) गुरुगाव
(C) पानीपत
(D) पंचकूला
उत्तर. (D)

प्रश्न. लाला लाजपत राय ने स्वदेशी आंदोलन में कितने जिले से सक्रिय रूप से भाग लिया था
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) हिसार
उत्तर. (D)

 

Tag:-  Haryana Gk for gram sachiv in Hindi MCQ 50 gk question in English gk quiz for class 5 history gk questions haryana gk important question haryana gk 100 questions haryana gk ke person

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*