Haryana CET GK 50 Question Exam Paper pdf in Hindi 2023
. श्रीमती संतोष यादव ……….. रह चुकी है?
(A) हरियाणा की राज्यपाल(B) हरियाणा विधानसभा की उपसभापति
(C) हरियाणा विधानसभा की सभापति
(D) हरियाणा की विपक्ष की नेता
. रावण का मेला हरियाणा के किस जिले में लगता है ?
(A) फतेहाबाद(B) हिसार
(C) नूह
(D) पलवल
. हरियाणा के एकमात्र परमवीर पुरस्कार विजेता कौन है?
(A) हवलदार लख्मीचंद(B) सूबेदार शिवोचंद शर्मा
(C) रूपचंन्द
(D) मेजर होशियार सिंह
. हिसार मंडल में कौन सा जिला नहीं आता है?
(A) झज्जर(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) जींद
. किस वर्ष का सूरजकुंड मेला नगदविहीन (कैशलेस) मेला कहलाता है?
(A) 2014(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017
. मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल हरियाणा के किस जिले?
(A) बाढ़सा (झज्जर)(B) राई (सोनीपत)
(C) शाहा (अम्बाला)
(D) नरवाना (जींद)
. महम में कौन सी ऐतिहासिक विरासत है?
(A) सोहना का किला(B) बूड़िया का रंगमहल
(C) चौबीसी चबूतरा
(D) शेख चिल्ली का मकबरा
. हरियाणा में अंतरजातीय विवाह के लिए नकद पुरस्कार राशि कितनी है?
(A) 1 लाख(B) 2.5 लाख
(C) 1.5 लाख
(D) 3.5 लाख
. उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा कौन सा पुरस्कार उर्दू साहित्य में विशिष्ठ योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) ग्रेमी(B) हाली अवार्ड
(C) सरस्वती अवार्ड
(D) पुलिंजर अवाइड
. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन है?
(A) भगवत दयाल शर्मा(B) बंसीलाल
(C) राव वीरेंदर सिंह
(D) देवीलाल
. प्रथम हरियाणवी फिल्म निर्माता कौन है?
(A) आन्नद कुमार(B) देवीशंकर प्रभाकर
(C) हिमांशु पारिक
(D) शशि रजन
. पानीपत में काबुली बाग मस्जिद बाबर ने किस युद्ध के जीतने के बाद बनाया ?
(A) पानीपत का प्रथम युद्ध(B) पानीपत का दूसरा युद्ध
(C) पानीपत का तीसरा युद्ध
(D) पानीपत का चौथा युद्ध
. सच्चर फार्मूला किस वर्ष आरम्भ किया गया था ?
(A) 1945(B) 1949
(C) 1946
(D) 1948
. हरियाणा में खेलों के प्रोत्साहन के लिए कौन सी सरकारी योजनाये है?
(A) प्रशिक्षण देना।(B) खेल स्टेडियम बनवाना।
(C) खेल संस्थाओ को अनुदान देना।
(D) उपरोक्त सभी।
. हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्णजयंती कब मनाई गई थी?
(A) 18 अगस्त, 1930 को(B) 30 जनवरी, 1935 को
(C) 28 दिसंबर, 1935 को
(D) 10 दिसंबर, 2936
. पूर्व मुख्यमंत्री मा. हुकुम सिंह कहाँ के रहने वाले थे?
( A) हिसार(B) चरखी दादरी
(C) गुड़गाँव
(D) मेवात
. भिवानी से रेल यात्रा कब शुरू हुई ?
( A) 1885(B) 1883
(C) 1881
(D) 1886
. बागवाला तालाब का निर्माण किसने करवाया?
( A) राव गुर्जर के पुत्र अहीर(B) राव नन्दराम
(C) राव तेज सिंह
(D) राव तुलाराम
. लाट बाग कहाँ स्थित है?
( A) कुण्डली-मानेसर-पलवल राजमार्ग(B) दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग
(C) दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग
(D) दिल्ली-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग
. भिंडडाणा में उत्खनन का कार्य किसके नेतृत्व में किया गया?
( A) एल.एस.राव(B) डॉ. उदयवीर
(C) डॉ. सूरजभान
(D) डॉ. मनमोहन कुमार
. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक एण्ड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कहाँ पर स्थित है?
(A) मुरथल, सोनीपत(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र
. हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना ___की गई थी?
(A) 1947(B) 2 फरवरी, 1966
(C) 4 मार्च, 1947
(D) 1 फरवरी, 1969
. शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) थानेसर(B) घरौंडा.
(C) गन्नौर
(D) जगाधरी
. सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2016 में कब मनाया गया?
(A) 10 से 16 फरवरी(B) 12 से 18 मई
(C) 10 से 16 जनवरी
(D)-13 से 16 जनवरी
. पहले विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त रिसालदार बदलूसिंह का संबंध कहाँ से है?
(A) रोहतक(B) ढाकला, झज्जर
(C) सोनीपत
(D) करनाल
. हरियाणवी क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?
(A) जमींदारा लीग(B) जमींदारी प्रथा
(C) हिन्दू-मुस्लिम
(D) इनमें से कोई नहीं
. महेंद्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?
(A) युगन्धर(B) अपलवा
(C) कान्नौड़
(D) इकदार
. कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि हरियाणा राज्य की राजधानी दिल्ली है?
(A) लाडनूं अभिलेख(B) पेहोवा अभिलेख
(C) तोशाम अभिलेख
(D) सिरसा अभिलेख
. यौधेय-काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
(A) यौधेय गणराज्य(B) बहुधान्यक प्रदेश
(C) मत्स्य प्रदेश
(D) गण प्रदेश
. अंबाला शहर का नाम अंबाला क्यों पड़ा?
(A) कौरवों का क्षेत्र होने के कारण(B) राजा भवानी सिंह के नाम पर
(C) जयंती देवी के नाम पर
(D) अंबालिका के नाम पर
. हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फल की खेती की जाती है?
(A) आम(B) अमरूद
(C) आँवला
(D) सन्तरा
. एशिया का सबसे बड़ा पशु-फार्म हरियाणा में कहाँ पर अवस्थित है?
(A) रोहतक(B) हिसार
(C) पंचकूला
(D) जीन्द
. एक कम्पनी के रूप में हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1997(B) वर्ष 1991
(C) वर्ष 1985
(D) वर्ष 1992
. भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों को निर्यात किया जाता है?
(A) अरब देशों को(B) फ्रांस को ।
(C) इटली को
(D) ये सभी
. ट्रैक्टर के कल-पुर्जी के निर्माण हेतु हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड का सहायक केन्द्र स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र(B) पंचकूला
(C) अम्बाला
(D) जीन्द
. हरियाणवी फिल्मों के सुपरहिट अभिनेता कौन हैं?
(A) आनन्द(B) अनूपसिंह।
(C) जयन्त प्रभाकर
(D) जगत जाखड़
. अन्तर्राष्ट्रीय प्रथम योग दिवस कब मनाया गया?
(A) 21 जून, 2016(B) 21 जून, 2015
(C) 21 जुलाई, 2015
(D) 21 जुलाई, 2016
. हरियाणा में नरेगा की शुरुआत कब हुई?
(A) 2 फरवरी, 2004(B) 2 फरवरी, 2005
(C) 2 फरवरी, 2006
(D) 2, फरवरी, 2007
. हजार पुरुषों पर स्त्रियों की दृष्टि से राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में हरियाणा कौन-से स्थान पर है?
(A) 31वाँ(B) 30वाँ
(C) 29वाँ
(D) 28वाँ
. इण्डो-ग्रीक सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए?
(A) मित्ताथल, भिवानी(B) खोखराकोट, रोहतक
(C) राखीगढ़ी, हिसार
(D) सोनीपत
. जैन मूर्तियाँ कहाँ से प्राप्त हुई?
(A) हाँसी व शनीला(B) नौरंगाबाद, भिवानी
(C) पलवल
(D) रोहतक
. मित्ताथल पुरास्थल का उत्खनन किसने किया था?
(A) डॉ. चन्द्रभान(B) डॉ. सूरजभान
(C) डॉ. अशोक कुलश्रेष्ठ
(D) बनवारीलाल
. राज्यवर्द्धन द्वितीय की हत्या के बाद शासक कौन बना?
(A) हर्षवर्द्धन(B) प्रभाकरवर्द्धन
(C) आदित्यवर्द्धन
(D) नरवर्द्धन
. थानेसर स्थित शेखचिल्ली का मकबरे का निर्माण किसने करवाया?
(A) हुमायूं(B) शाहजहाँ
(C) हर्षवर्द्धन
(D) बाबर
. कैथल का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(A) हनुमानजी की जन्म स्थली के कारण(B) राजा भवानी सिंह के नाम पनर
(C) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(D) छजू नामक किसान के नाम पर
. पानीपत के संस्थापक कौन थे?
(A) आशा राम जाट(B) अनंगपाल
(C) महाराजा दण्ड पति
(D) छजू नामक किसान
. मीताथल से गुप्तकालीन किस राजा के सिक्के मिले हैं?
(A) चन्द्रगुप्त(B) श्रीगुप्त,
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त-II
. मीताथल से किन-किन वंशों के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(A) तोमर(B) चौहान
(C) प्रतिहार
(D) इनमें से सभी
. कुषाणकालीन मूर्तियों का केन्द्र कौन-सा था?
(A) रोहतक(B) अम्बाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) कोई नहीं
. सीसवाल संस्कृति किस जिले में फैली थी?
(A) हिसार(B) अम्बाला
(C) झज्जर
(D) कोई नहीं
CET Haryana GK 50 Question Paper Pdf Download In Hindi
cet gk questions in hindi,haryana cet question papers with answers pdf,haryana gk 1500 questions pdf,cet gk questions rajasthan,haryana gk questions in hindi,cet gk questions in hindi rajasthan,haryana gk for hssc,haryana gk question in english, Haryana CET GK 50 Question Exam Paper pdf in Hindi
Leave a Reply