
जो उम्मीदवार Haryana Common Eligibility Test परीक्षा में अच्छे अंको से पास करनी है. तो आप को Haryana CET GK 100 Exam Paper In Hindi को याद करना होगा। क्योंकि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को याद करना होगा। जिसको सोल्वे करने से आपको पता चलेगा की, पिछले वर्ष किस-प्रकार के प्रश्न पूछे गए है. इसलिए हमने Haryana सामान्य पात्रता परीक्षा में सहायता के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर उपलब्ध कराये है. इन प्रश्नों को याद करके HSSC CET की परीक्षा को पास करने में आपको और मदद मिलेगी।
. महेन्द्रगढ़ जिले में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?
(A) लाइम स्टोन(B) स्लेट
(C) कॉपर
(D) ये सभी
. हरियाणा में बायोमास ज्ञान पोर्टल मई, 2015 किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
(A) केन्द्रीय मन्त्री पीयूष गोयल(B) प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी
(C) मुख्य मन्त्री मनोहर लाल खट्टर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
. ‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ कौन थे?
(A) लाला मुरलीधर(B) पं. नेकीराम शर्मा
(C) पं. दीनदयाल शर्मा
(D) राव तुलाराम
. आलू उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(A) पलवल(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) भिवानी
B
. सबसे कम सरकारी नहरों द्वारा सिंचाई अधीन निवल क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?
(A) पंचकूला, फरीदाबाद(B) हिसार, भिवानी
(C) पानीपत, करनाल
(D) सोनीपत, झज्जर
. हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एवं शोध समिति का गठन कहाँ हुआ?
(A) कुरुक्षेत्र(C) चरखी दाल
(B) कैथल
(D) हिसार
. धर्मध्वज की रचना किसने की?
(A) श्रीधर(B) बाणभट्ट
(C) बालमुकुन्द
(D) गरूडध्वज
. ‘चित्रबोधिनी’ ‘महापुरिस गुणालंकार’ जैन साहित्य के लेखक कौन थे?
(A) पं. हरिपुण्य न्याय रल(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
. हरियाणा राज्य में कहाँ कल्पना चावला की याद में मेडिकल कॉलेज खोला गया?
A) करनाल(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार
. हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?
(A) अम्बाला(B) सिरसा
(C) महेन्द्रगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
. 2011 जनगणना के अनुसार निम्न में से किस जिले में महिला साक्षरता दर न्यूनतम है?
(A) पंचकूला(B) गुड़गाँव
(C) मेवात
(D) इनमें से कोई नहीं
. किस स्थान पर राजा नाहर सिंह का किला मौजूद है?
(A) महेन्द्रगढ़ में(B) रोहतक में
(C) यमुनानगर
(D) बल्लभगढ़ में
. राष्ट्रीय पशु आनुवांशिकी संसाधन ब्यूरो स्थित है?
(A) फरीदाबाद(B) करनाल
(C) गुड़गाँव
(D) हिसार
. हरियाणा में कहाँ भ्रूण प्रत्यारोपण सुविधाओं से युक्त एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है?
(A) हिसार(B) जींद
(C) करनाल
(D) पंचकूला
. देश का ऐसा पहला राज्य जहाँ वर्ष 1970 में ही सभी गाँवों का विद्युतीकरण हो गया था?
(A) पंजाब(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश
. जगाधारी शहर निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) हवाई अड्डा(B) पशु रोग निदान संस्थान
(C) राष्ट्रीय दुग्ध अनुसन्धान संस्थान
(D) रेल कार्यशाला
. राज्य की नई औद्योगिक नीति, 2011 में किस जिले में परमाणु प्लांट लगाने की योजना बनवाई गई है?
(A) फरीदाबाद(B) गुरुग्राम
(C) पलवल
(D) जीन्द
. हरिगन्धा क्या है?
(A) एक पौधे का नाम(B) एक प्रकार का फल
(C) एक दूरदर्शन केन्द्र
(B) साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका
. तरनस खाँ किसके शिष्य थे?
(A) अचपल(B) जोहराबाई
(C) पण्डित जसराज
(D) इनायत हुसैन
. नल दमयन्ती और राजा भोज किसके स्वांग है?
(A) गोवर्द्धन सारस्वत(B) बालकराम
(C) हरदेवर
(D) दीपचन्द
. बाकळी निम्नलिखित में से है?
(A) नमकीन चने(B) मीठी भात
(C) गेहूँ की रोटी
(D) इनमें से कोई नहीं
. हरियाणा के प्रथम सूफी सन्त कौन थे?
(A) शेख फरीद(B) शेख उस्मान
(C) शेख जमाल
(D) शेख मुहम्मद तुर्क
. पौराणिक कथानुसार राजा पृथू द्वारा अपने पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?
(A) पेहोवा (पृथूदक) तीर्थ(B) कुबेर तीर्थ
(C) कमलनाथ तीर्थ
(D) ज्योतिसर तीर्थ
. गूजरी महल अवस्थित है?
(A) फतेहाबाद में(B) अम्बाला में
(C) सिरसा में
(D) हिसार में
. श्री धर्मवीर जो राज्य के पहले राज्यपाल थे का कार्यकाल कितने दिनों का रहा?
(A) लगभग 5 महीने(B) लगभग 7 महीने
(C) लगभग 10 महीने
(D) 1 वर्ष 3 महीने
. किस अधिनियम के तहत हरियाणा में शिक्षा के अधिकार को कानून बनाया गया है?
(A) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2008(B) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
(C) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010
(D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2011
. हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है?
(A) अर्जुन पुरस्कार(B) भीम पुरस्कार
(C) एकलव्य पुरस्कार
(D) द्रोण पुरस्कार
. निम्न में से कौन सी योजना राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करने, लड़के व लड़कियों में भेदभाव.. समाप्त करने तथा घटते लिंगानुपात को संतुलित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई?
(A) लाडली योजना(B) देवीरक्षक योजना
(C) देवीरुपक योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
. हरियाणा में कौन से मुख्यमंत्री हरियाणा केसरी’ के सम्पादक व संचालक रहे?
(A) बंसीलाल(B) बनारसीदास गुप्ता
(C) भजनलाल
(D) हुकम सिंह
. बेरी का युद्ध कब हुआ?
(A) 1799 ई.(B) 1800 ई.
(C) 1801 ई
(D) 1802 ई.
. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरूद्ध रानिया के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) प्रताप सिंह(B) जोधा सिंह
(C) गुलाब सिंह
(D) जाबित खाँ
. प्याज उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन सा है ?
(A) पलवल(B) पंचकूला
(C) हिसार
(D) अंबाला
. सबसे कम नलकूप द्वारा सिंचाई अधीन निवल कौन सा जिला है?
(A) पंचकूला(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) महेंद्रगढ़
. गैर सरकारी संस्था सीड का गठन कब किया गया?
(A) वर्ष, 2006(B) वर्ष, 2009
(C) वर्ष, 2008
(D) वर्ष, 2005
. प्रियदर्शिका तथा रत्नावली के रचयिता कौन थे?
(A) सम्राट हर्षवर्द्धन(B) सम्राट अशोक
(C) मुहम्मद गौरी
(D) सम्राट चन्द्रगुप्त
. कहाँ से प्राप्त सिक्कों से पता चलता है कि प्राचीन काल में हिसार क्षेत्र में अग्र गणराज्य था?
(A) बरवाला(B) अग्रोहा
(C)A और Bदोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
. 1530 ई. में मण्डार राजपूत के नेता मोहनसिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
(A) तरसम बेग(B) नौरंगबेग
(C) अलीकुली हमदान
(D) ये सभी
. …….. हरियाणा में पंचायती राज का मध्य स्तर है?
(A) पंचायत समिति(B) जिला परिषद
(C) ग्राम पंचायत
(D) जिला पंचायत
. आम मेला (मैंगो मेला) प्रत्येक वर्ष पिंजौर उद्यान में मनाया जाता है, जो …….. दिनों कार्यक्रम होता है?
(A)9(B) 5
(C)7
(D) 2
. हरियाणा के किस स्थान पर ‘चोर गुंबद’ है?
(A) नारनौल(B) रेवाड़ी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) भिवानी
. हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 23 सितंबर(B) 15 अगस्त
(C) 24 मार्च
(D) इनमें से कोई नहीं
. राजा हर्षवर्धन ……….. के पुत्र थे?
(A) कृष्ण वर्धन(B) राज्यवर्धन
(C) चंद्रवर्धन
(D) प्रभाकर वर्धन
. हरियाणा में निर्मित किस वस्तु का विदेश में निर्यात किया जाता है?
(A) हौंडा की कारें(B) कांसे के बर्तन
(C) लिबर्टी के जूते
(D) एटलस साइकिल
. हरित क्रांति का सर्वाधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ा?
(A) चावल के उत्पादन पर(B) गेहूं के उत्पादन पर
(C) मक्का के उत्पादन पर
(D) ज्वार के उत्पादन पर
. हरियाणा सरकार ने पंचकूला जिले के मोरनी और पिंजौर पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए आपातकालीन मोटरसाइकिल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा का नाम है?
(A) आरोग्य(B) सर्वोदय
(C) मेडिकेयर
(D) जुगनू
. 1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया ?
(A) नारनौल(B) रोहतक
(C) कैथल
(D) पानीपत
. हरियाणा का पहला वेलोड्रोम कहाँ स्थापित है ?
(A) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय(B) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(C) चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
(D) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
. हरियाणा में किस स्थान पर औरंगजेब के समय सतनामी विद्रोह हुआ था ?
(A) मेवात(B) नारनौल
(C) पानीपत
(D) करनाल
. हरियाणा में कुल कितने उप-तहसीलें हैं ?
(A) 50(B) 53
(C) 55
(D) 57
. हरियाणा में किस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी विकसित की जा रही है?
(A) लोहारू, भिवानी(B) डबवाली, सिरसा
(C) कालका, पंचकूला
(D) गन्नौर, सोनीपत
. हरियाणा के व्यक्तियों के किस समूह को वर्ष 2019 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार दिया गया था ?
(A) कंवल सिंह चौहान, सुल्तान सिंह, नरेंद्र सिंह(B) कंवल सिंह चौहान, रूप सिंह, मनोहर सिंह
(C) नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, सुबीर दास
(D) रूप सिंह, सुल्तान सिंह, रूप सिंह
. रेवाड़ी नामक मिष्ठान ……. का प्रसिद्ध है?
(A) काठक(B) बांगड़
(C) लुर
(D) रोहतक
. हरियाणा राज्य में 300 मील दक्षिण में है ?
(A) भूमध्य रेखा(B) ग्रीनविच रेखा
(C) कर्क रेखा
(D) सीधी रेखा
. निम्नलिखित में से किस देश और भारत के किस राज्य को हरियाणा में 2019 के सूरजकुंड मेले के लिए साझेदार के रूप में चुना गया है?
(A) थाईलैंड और महाराष्ट्र(B) किर्गिस्तान और महाराष्ट्र
(C) थाईलैंड और झारखंड
(D) श्रीलंका और महाराष्ट्र
. हरियाणा सरकार ने निम्नलिखित में से किस रोग से पीड़ित रोगियों को 2000 की जीवन पर्यंत पेंशन देना आरंभ किया है ?
(A) एचआईवी/एड्स(B) टीवी
(C) डेंगू
(D) चिकनगुनिया
. हरियाणा विधानसभा में ……. सीटें हैं?
(A) 90(B) 80
(C) 70
(D) 60
. हरियाणा का पुरातनतम नाम हरियाणा नाम के उद्भव में पाया जाता है ?
(A) चाहमण(B) ऋग्वेद
(C) अथर्वेद
(D) ब्रह्मपुराण
. हरियाणा राज्य में निम्नलिखित में से किस चुनाव में पहली बार VVPAT का उपयोग किया गया था ?
(A) पंचायत चुनाव – 2015(B) नगर निगम चुनाव -2018
(C) जींद विधानसभा चुनाव -2019
(D) लोकसभा चुनाव -2014
. हरियाणा के किस जिले में माधवगढ़ किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(A) गुरुग्राम(B) सोनीपत
(C) महेंद्रगढ़
(D) रोहतक
. हरियाणा में मृदा की समस्या है?
(A) लाल रंग(B) पवन अपरदन
(C) भाषा
(D) सुखा
. हरियाणा शॉल ………… कहलाती है ?
(A) घुघट(B) ओढनी
(C) फुलकारी
(D) परदा
. हरियाणा में चुनाव से संबंधित सूचना प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा हेल्पलाइन नंबर को प्रारंभ किया गया है?
(A) 1008(B) 1947
(C) 1958
(D) 1000
. जनवरी 2019 की स्थिति के अनुसार हरियाणा राज्य में इस समय कितने पंचायतें कार्यरत है?
(A) 3500 से कम(B) 3500-4500
(C) 4500 – 6000
(D) 6000 से अधिक
. हवेन स्वांग ………….. के शासन के दौरान भारत आया?
(A) इंदिरा गांधी(B) शाहजहां
(C) हर्षवर्धन
(D) बाजपेयी
. शमां नामक पर्यटक केंद्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(A) फरीदाबाद(B) कैथल
(C) गुड़गाँव
(D) JIND
. शाह कुली खां द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?
(A) नारनौल में(B) पानीपत में
(C) सोनीपत में
(D) करनाल में
. सरस्वती नदी हरियाणा में कहाँ से प्रवेश करती है?
(A) पिंजोर से(B) कलेसर से
(C) पंचकूला से
(D) आदिबद्री से
. पाण्डु पिण्डारा में किस तिथि को पूर्वजों का पिण्ड – दान किया जाता है?
(A) सोमवती अमावस्या(B) पूर्णिमा
(C) नवमी
(D) त्रयोदशी
. किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?
(A) ब्रह्म सरोवर(B) पुण्डरीक सरोवर
(C) ज्योतिसर सरोवर
(D) हटकेश्वर सरोवर
. कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रान्त का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) सरदार बूटा सिंह(B) लाला उग्रसेन
(C) बाबू श्याम लाल
(D) पं. नेकीराम शर्मा
. 23 सितंबर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फांसी पर लटका दिया गया?
(A) अब्दुर्रहमान खां(B) समन्द खां
(C) मुनीर बेग
(D) गुलाम खां
. किस स्थल पर भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि का प्राचीन मंदिर है?
(A) जामनी(B) हटकेश्वर
(C) धराना
(D) नरकातारी
. सबसे अधिक सिंचाई अधीन निवल क्षेत्र कौन-सा जिला है?
(A) फतेहाबाद(B) नारनौल
(C) रेवाड़ी .
(D) सिरसा
. हरियाणा में अक्टूबर 2015 को ‘स्वधान गृह स्कीम’ शुरू की गई थी। इसका क्या उद्देश्य था?
(A) महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा(B) महिलाओं के लिए न्याय
(C) महिलाओं के लिए शिक्षा
(D) महिलाओं के लिए सब्सिडी
. हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र है?
(A) रोहतक(B) भिवानी
(C) सिरसा
(D) हिसार
. नारनौल के सतनामियों ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया?
(A) शाहजहाँ(B) बाबर
(C) औरंगजेब.
(D) जहाँगीर
. रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?
(A) जीन्द(B) अलवर
(C) छछरौली
(D) कैथल
. 1886 ई. में निम्न में से किसके प्रयास से अम्बाला में कांग्रेस की एक शाखा बनी?
(A) राय बहादुर मुरलीधर(B) चूड़ामणि
(C) तुर्राबाज खाँ
(D) नेकीराम शर्मा
. गिद्धों की बीमारी का अध्ययन करने हेतु हरियाणा के किस स्थान में ‘नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी’ की स्थापना की गई है?
(A) पिंजौर(B) पंचकूला
(C) यमुनानगर
(D) करनाल
. ज्यानी चोर किसकी रचना है?
(A) समरूप चन्द(B) अलीबख्श खाँ
(C) बालकराम
(D) धनपत सिंह
. नई आबकारी नीति-2015 कब प्रारंभ हुई?
(A) 4 मार्च, 2015 .(B) 5 मार्च, 2015
(C) 6 मार्च, 2015
(D) 7 मार्च, 2015
. पुरुष साक्षरता दर की दृष्टि से भारत में हरियाणा का कौन-सा स्थान है?
(A) 10वाँ ”(B) 11वाँ
(C) 12वाँ
(D) 13वाँ
. हरियाणा में सबसे कम आबाद वाला गाँव कौन-सा?
(A) मेवात(B) फरीदाबाद
(C) पलवल
(D) कैथल
. सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा गाँव स्थित था?
(A) बनावली(B) राखीगढ़ी
(C) कुणाल
(D) सुघ
. वह कौन-सा अंग्रेज अधिकारी था जो रोहतक में जीत कर भी वापस चला गया?
(A) हडसन(B) विलिमन फोर्ड ,
(C) वार्न कोर्टलैंड
(D) कोई नहीं
. हिसार सिरसा व हांसी में किस यूनिट ने बगावत की?
(A) हरियाणा लाइट इंफंट्री(B) 60वी-70वीं यूनिट
(C) A और B
(D) कोई नहीं
. पानीपत में किस मस्जिद के इमाम ने क्रांति के?
(A) वू अली कलंदर मस्जिद(B) लाल मस्जिद
(C) मोती मस्जिद
(D) कोई भी नहीं
. हडसन को किस क्रांतिकारी से मुकाबला करना पड़ा?
(A) विसारत(B) राव तुलाराम
(C) गोपाल देव
(D) B और C
. शहजादा मुहम्मद आजम का सम्बन्ध किस जिले से था?
(A) रोहतक(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) सोनीपत
. पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल कहाँ के रहने वाले थे?
( A) सिरसा जिले का चौटाला गाँव(B) रोहतक जिले का गढ़ी सांपला
(C) हिसार जिले का आदमपुर
(D) रोहतक जिले का सांघी
. भिवानी में वाटर वर्क्स कब स्थापित किया गया?
( A) 1931(B) 1932
(C) 1933
(D) 1934
. रणबीर सिंह हुड्डा का जन्म कब हुआ?
( A) 1911(B) 1912
(C) 1913
(D) 1914
. शेख मूसा की मजार कहाँ पर स्थित है?
( A) मेवात(B) पलवल
(C) फरीदाबाद
(D) कैथल
. अग्रोहा का टीला का उत्खनन किसने किया?
( A) जगतपति जोशी(B) सोमेश्वर बिजोलिया
(C) एच.एल.श्रीवास्तव
(D) बृजमोहन पाण्डे
. देवी तालाब शिव मंदिर का निर्माण पानीपत में किस शासक ने करवाया?
(A) मराठा सरदार मंगल रघुनाथ(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) विक्रमादित्य
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
. राव तुलाराम के पिता का नाम क्या था?
(A) राव वीरेंद्र सिंह(B) राव नंदराम सिंह
(C) राव कुशाल सिंह
(D) राव पूर्ण सिंह
. मातूराम का जन्म कब हुआ?
(A) सन् 1865(B) सन् 1866
(C) सन् 1867
(D) सन् 1868
. जैनेन्द्र जैन गुरुकुल कहाँ स्थित है?
(A) रोहतक(B) भिवानी
(C) पंचकूला
(D) हिसार
Leave a Reply