Haryana मंदिर Famous Temple Question In Hindi MCQ
नमस्कार दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में हरियाणा के प्रसिद्ध और प्रमुख मंदिरों के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर बताए जाएंगे यह प्रश्न पिछले वर्षों जितने भी हरियाणा एसएससी के एग्जाम हुए हैं उन एग्जाम में यह प्रश्न पूछे गए हैं इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपके एग्जाम के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे और हमारी वेबसाइट पर हरियाणा के जितने भी एग्जाम हुए हैं उनके ओल्ड पेपर मिल जाएंगे जिससे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं और आपको पता लग जाता है कि हरियाणा एसएससी में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सके अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं
प्रश्न. स्थानेश्वर महादेव मंदिर के आराध्य देवता निम्न में से कौन हैं?
(A) कृष्ण
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. माता कृषी की स्मृति में गुड़गांव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
(A) माता शीतला देवी का मंदिर
(B) माता सैरयू देवी का मंदिर
(C) माँ मनसा देवी का मंदिर
(D) आदि शक्ति मंदिर
उत्तर. A
प्रश्न. स्कन्द कार्तिकेय के मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(A) कुमार गुप्त
(B) समुद्र गुप्त
(C) सम्राट अशोक
(D) चंद्रगुप्त ।
उत्तर. A
प्रश्न. सुमेलित कीजिए?
सूची। सूची।।
A. मनसा देवी मंदिर 1. झज्जर (बेरी)
B. भीमेश्वरी देवी मंदिर 2. रेवाड़ी
C. घण्टेश्वर मंदिर 3. यमुनानगर
D. चिट्टा मंदिर 4. चंडीगढ़
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C)4 1 23
(D)432 1
उत्तर. C
प्रश्न. चामुंडी देवी का मंदिर कहाँ स्थित है?
( A) सिरसा
(B) नारनौल
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B
प्रश्न. कौन-से धाम को दादा-पोता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है?
(A) खरावड़ हनुमान मंदिर
(B) किलोई शिव मंदिर
(C) कुरुक्षेत्र का महादेव मंदिर’
(D) सिद्ध शिव शनिधाम
उत्तर. D
प्रश्न. प्राचीन शिव मंदिर, जहाँ बाबा ठण्डीपुरी की समाधि है, कहाँ स्थित है?
(A) शिव मंदिर किलोई
(B) पुण्डरीक तीर्थ
(C) रूढ़मल मंदिर
(D) चिट्टा मंदिर
उत्तर. B
प्रश्न. अदिति मंदिर किस जिले का प्रमुख मंदिर है?
(A) अंबाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) कैथल
(D) करनाल
उत्तर. D
प्रश्न. हरियाणा में शीतला माता का मंदिर किस वास्तुशिल्पीय पैटर्न पर डिजाइन किया गया है?
(A) स्वयं हरियाणवी
(B) मुगलाई
(C) राजस्थानी
(D) सामान्य
उत्तर. C
प्रश्न. लक्ष्मीनारायण मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) अम्बाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) कैथल
(D) करनाल
उत्तर. B
प्रश्न. किस स्थल पर भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि का प्राचीन मंदिर है?
(A) जामनी
(B) हटकेश्वर
(C) धराना
(D) नरकातारी
उत्तर. A
प्रश्न. देवी तालाब शिव मंदिर का निर्माण पानीपत में किस शासक ने करवाया?
(A) मराठा सरदार मंगल रघुनाथ
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) विक्रमादित्य
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
(B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ यक्ष और यक्षिणियों की हैं
(C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी
(D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी
उत्तर. C
प्रश्न. भारतीय सेना के पश्चिमी कमाण्ड का मुख्यालय स्थित है
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पानीपत
(C) डेल्डी
(D) चण्डीमंदिर
उत्तर. D
प्रश्न: एक अधूरा अभिलेख मिला है वह स्थान कौन-सा है?
(A) ब्रह्मसरोवर
(B) कपालमोचन
(C) हनुमान मंदिर खरावड
(D) शिव मंदिर किलोई
उत्तर. B
प्रश्न. चिट्य मंदिर को किसकी तपोस्थली होने का गौरव भी प्राप्त
(A) गंगानंद गिरी
(B) मस्तनाथ
(C) गोपाल गिरि
(D) कपिल पुरी सहगल
उत्तर. A
प्रश्न. दुखभंजनेश्वर मंदिर अवस्थित है?
(A) यमुनानगर
(B) पानीपत
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. D
प्रश्न. दाऊजी का मंदिर, किसकी स्मृति में बनवाया गया था?
(A) भगवान राम
(B) भगवान कृष्ण
(C) भगवान शिव
(D) भगवान बलराम
उत्तर. D
प्रश्न. कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन मंदिर गिरि सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?
(A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
(B) नारायण मंदिर
(C) लक्ष्मी नारायण मंदिर
(D) दुखभंजेश्वर मंदिर
उत्तर. C
प्रश्न. घंटेश्वर मंदिर अवस्थित है
(A) यमुनानगर
(B) पानीपत
(C) कैथल
(D) रेवाड़ी
उत्तर. D
प्रश्न. ग्यारह रुद्री शिव मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) नारनौल
(C) कैथल
(D) पानीपत
उत्तर. C
प्रश्न. हरियाणा में सीता माता का प्रसिद्ध और पुराना मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) गुड़गाँव
(B) हिसार
(C) नारनौल
(D) रोहतक
उत्तर. A
प्रश्न. कुरुक्षेत्र में प्रसिद्ध सर्वेश्वर महादेव मंदिर किसने बनवाया? ‘
(A) जे.के. बिरला
(B) बाबा तारकनाथ
(C) बाबा सरवरनाथ
(D) बाबा शिवगिरि
उत्तर. C
प्रश्न. सम्राट हर्षवर्धन के किस पूर्वज राजा ने थानेश्वर नगर के समीप थानेश्वर महादेव मंदिर बनवाया था?
(A) प्रभाकर वर्धन
(B) नर वर्धन
(C) पूनिया भूति
(D) आदित्य वर्धन
उत्तर. C
Tag:- Haryana मंदिर Famous Temple Question In Hindi MCQ List of Famous Temple In Haryana pdf. Very important questions related famous temple of Haryana. Haryana Current Affairs. Famous Temple in Haryana gk. Important Temples for gk . Practice Set for Haryana General Knowledge. list of temples in haryana. gk questions on indian temples. indian temple quiz in hindi. haryana ke pramukh mandir. famous temples in india gk. temple quiz game. list of famous temples in india in hindi. famous temples in india gradeup.
Leave a Reply