जो विद्यार्थी हरियाणा ग्रामीण सचिव और कैनाल पटवारी की तैयारी कर रहा है . उनके लिए आज इस पोस्ट में Gram Sachiv Patwari 50 Haryana GK In Hindi MCQ प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न कंपटीशन परीक्षा में पूछे जाते हैं इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. haryana gk questions for patwari exam haryana gk pdf for patwari exam haryana gk for patwari पटवारी परीक्षा 2021 के लिए haryana gk haryana gk for hssc patwari haryana gk for patwari exam 2021
1. विचित्र आकार की ईंटें किस सैन्धव स्थल से प्राप्त हुई?
(A) बनावली
(B) गणेश
(C) दौलतपुर
(D) राखीगढ़ी
उत्तर. C
2. प्रदेश का थानेसर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी थी?
(A) हर्षवर्द्धन
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. A
3. यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
(A) यौधेय गणराज्य
(B) बहुधान्यक प्रदेश
(C) मत्स्य प्रदेश
(D) गण प्रदेश
उत्तर. B
4. तरंगित बालू मैदान कहाँ पाए जाते हैं?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) गुड़गाँव
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
5. निम्नलिखित में कौन सुमेलित हैं?
(A) बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेंस सोनीपत
(B) महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद ।
(C) गोल्डफिल्ड चिकित्सा अनुसंधान संस्थान-चंडी मंदिर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
6. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) चौधरी देवीलाल विवि – सिरसा
(B) महर्षि दयानंद विवि – हिसार
(C) पं. भगवत दयाल शर्मा विवि – रोहतक
(D) चौधरी चरण सिंह कृषि विवि – हिसार
उत्तर. B
7. फेयर प्ले स्कॉलरशिप किसके लिए है? ‘
(A) अनुसूचित जाति
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) अन्य पिछड़ा वर्ग
(D) सामान्य वर्ग
उत्तर. A
8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य का जनसंख्या घनत्व है?
(A) 478 व्यक्ति/वर्ग किमी
(B) 573 व्यक्ति/वर्ग किमी
(C) 321 व्यक्ति/वर्ग किमी
(D) 621 व्यक्ति/वर्ग किमी
उत्तर. B
9. हरियाणा के राज्यपाल एच.आर. बरार का कार्यकाल क्या था?
(A) 2000-2004
(B) 1977-1979
(C) 1990-1993
(D) 1988-1990
उत्तर. B
10. प्रदेश की कौन-सी नहर जगाधरी-पोंटा सड़क पर स्थित ताजेवाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है?
(A) भाखड़ा नहर
(B) पश्चिमी व पूर्वी यमुना नहर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) कोई नहीं
उत्तर. B
11. हरियाणा के किस जिले में सुप्रसिद्ध धार्मिक पुस्तक महाभारत की रचना हुई?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र,
उत्तर. D
12. हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है?
(A) सुनील गावस्करः
(B) कपिल देव
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) अजहरूद्दीन
उत्तर. B
13. रणदीप हुड्डा इस जिले से संबंध रखते हैं:
(A) पानीपत.
(B) पलवल
(C) सोनीपत
(D) रोहतक
उत्तर. D
14. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) मारुति उद्योग- गुड़गाँव
(B) इंजीनियरिंग उद्योग- फरीदाबाद
(C) सिलाई मशीन उद्योग- जीन्द
(D) गोला-बारूद उद्योग- यमुनानगर
उत्तर. C
15. हरियाणा तिलक नामक समाचार पत्र वर्ष 1929 में निकाला गया था
(A) उर्दू में
(B) हिन्दी में
(C) अंग्रेजी में
(D) हरियाणवी में
उत्तर. A
16. 13वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्य की कुल ऋण सीमा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत निर्धारित की गई है?
(A) 2%
(B) 3%
(C) 4%
(D) 5%
उत्तर. B
17. धन वाद्य के अन्तर्गत आते हैं
(A) झाँस, मंजीरा
(B) इकतारा, सारंगी
(C) बाँसुरी, शहनाई
(D) ढोलक, मृदंग
उत्तर. A
18. 18वीं सदी के अन्तिम चरण में कहाँ के रावों की छत्र-छाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?
(A) रोहतक
(B) कैथल
(C) रेवाड़ी
(D) भिवानी
उत्तर. C
19. अलकायदे अजीम नामक हरियाणावी गद्य पुस्तक किसने लिखी?
(A) शाह, गुलाम जीलानी
(B) शाह मुहम्मद
(C) शेख जमाल
(D) ताराचन्द
उत्तर. B
20. स्त्रियों द्वारा दायें हाथ के अंगूठे में पहने वाले आभूषण का नाम क्या है?
(A) आरसी
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) आरसी
उत्तर. C
21. फिल्म अभिनेता सुनीलदत्त का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) यमुनानगर
उत्तर. A
22. हरियाणा साहित्य रत्न पुरस्कार में कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(A) 2 लाख रुपये
(B) 3 लाख रुपये
(C) 4 लाख रुपये
(D) 2.50 लाख रुपये
उत्तर. D
23. बैडमिंटन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाली सायना नेहवाल का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) अम्बाला
(C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. C
24. प्रसिद्ध सांगी बाजे भगत का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. B
25. उर्दू के देदीप्यमान रल मौलाना अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. B
26. महाभारत का युद्ध जीतने के बाद धर्मराज युधिष्ठिर द्वारा किस कुएँ का निर्माण कराया गया?
(A) चन्द्रकूप
(B) सूर्यकूप
(C) अर्द्धचंद्र कूप
(D) धातू कूप
उत्तर. A
27. निम्न में से किसका निर्माण बलबन द्वारा करवाया गया था?
(A) फर्रुखनगर का शीश महल
(B) बूडिया का रंगमहल
(C) हाँसी का दुर्ग
(D) गोपालगिरि का दुर्ग
उत्तर. D
28. हरियाणा में अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण हेतु कौन सी योजना चलाई जा रही
(A) अम्बेडकर छात्रावास योजना
(B) इन्दिरा छात्रावास योजना
(C) बाबू जगजीवन राम योजना
(D) वाल्मीकि योजना
उत्तर. C
29. हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास झाइफिरी किसने लिखा था?
(A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
(B) राजा राम शास्त्री
(C) तुलसीदास शर्मा, दिनेश
(D) विशम्भरनाथ कौशिक
उत्तर. B
30. हिन्दी पंजाबी विवाद के दौरान निम्न में से कौन हिन्दी क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष चुने गए?
(A) बलवन्त तायल
(B) मास्टर तारा सिंह
(C) प्रताप सिंह कैरो
(D) फतेह सिंह
उत्तर. A
31. कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A
32. जोड़ी मिलाइए और सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कालेसर रिजर्व वन (i) रोहतक .
(B) सुल्तानपुर पक्षी विहार , (ii) यमुनानगर
(C) बाबा मस्तनाथ शिक्षा संस्थान (iii) कुरुक्षेत्र
(D) ब्रह्म सरोवर (iv) गुड़गाँव
कूट: A B C D
(a) (iv), (ii) (iii) (i)
(b) (ii) (iv) (i) (iii)
(c) (i) (iv) (i) (iii)
(d) (i) (ii) (iii) (iv)
उत्तर. B
33. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का सम्पूर्ण हरियाणा में विस्तार किया गया है?
(A) 1 जनवरी, 2008 से
(B) 1 जुलाई, 2009 से
(C) 1 जनवरी, 2010 से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. D
34. प्रशासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने,कितने संभागों में बांटा गया है?
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) कोई नहीं
उत्तर. D
35. नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?
(A) बनारसी दास :
(B) मानसिंह
(C) देवीदयाल
(D) बदलुराम
उत्तर. A
36. आदित्यवर्द्धन के पश्चात इस वंश के शासक कौन बने थे?
(A) प्रभाकरवर्द्धन
(B) राज्यवर्द्धन द्वितीय
(C) राज्यवर्द्धन प्रथम
(D) नरवर्द्धन,
उत्तर. A
37. राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में आषाढ़ी की फसल कहा जाता है?
(A) रबी
(B) खरीफ
(C) जायद
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
38. हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा भीखेवाला, खरड़वाला, खुर्द कलाँ, फूलिया कलाँ आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है?
(A) नांगल उत्थान सिंचाई परियोजना
(B) जवाहरलाल नेहरू सिंचाई परियोजना
(C) नरवाना सिंचाई परियोजना
(D) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना
उत्तर. C
39. खनिज संसाधन की दृष्टि से हरियाणा का सबसे महत्त्वपूर्ण जिला है?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) फतेहाबाद
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. D
40. केन्द्र सरकार द्वारा कहाँ ऑटोमोबाइल उद्योगों के लिए एक अनुसन्धान एवं विकास संस्थान स्थापित किया जाता रहा है?
(A) गढ़ी हरसरू
(B) मानेसर
(C) राई
(D) कुण्डली
उत्तर. B
41. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन सा उद्योग पानीपत में स्थित नहीं है?
(A) नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड
(B) तेलशोधक कारखाना
(C) कैप्टिव विद्युत संयन्त्र
(D) टिम्बर मार्केट
उत्तर. D
42. विभाजन के पश्चात् पंजाब का पूर्वी न्यायालय स्थापित किया गया था?
(A) दिल्ली में
(B) चंडीगढ़ में
(C) शिमला में
(D) लाहौर में
उत्तर. D
43. हरियाणा राज्य में विविध प्रवासी पक्षियों के दर्शन हेतु निम्न में से कौन-सी झील प्रसिद्ध है?
(A) कोटला
(B) खालीपुर
(C) सुल्तानपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
44. पेहोवा मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है?
(A) सिरसा
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. B
45. निम्न में से हरियाणा का कौन-सा लोक नृत्य प्राचीनतम है?
(A) घूमर
(B) सांग
(C) खोरिया
(D) धमाल
उत्तर. B
46. चौधरी छोटूराम एक ‘
(A) किसान नेता थे।
(B) कवि थे।
(C) स्वतंत्रता सेनानी थे।
(D) खिलाड़ी थे।
उत्तर. A
47. फतेहाबाद नाम किस के नाम पर पड़ा?
(A) बाबा फतेहचन्द के नाम पर
(B) राजा भवानी सिंह के नाम
(C) तारावती राजनी के पुत्र रोहताश के नाम पर
(D) छजू नामक किसान के नाम पर
उत्तर. A
48. रेवाड़ी नगर के संस्थापक का नाम क्या था?
(A) राजा रोहताश भ्रमू
(B) राजा भवानी सिंह
(C) झजु जाट
(D) करमपाल
उत्तर. D
49. तिलपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ?
(A) औरंगजेब और गोकुला जाट
(B) औरंगजेब और हेमचन्द्र (हेमू)
(C) मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान
(D) मुहम्मद गौरी व गयासुद्दीन तुगलक
उत्तर. A
50. निम्नलिखित में से कौन-से जिले में कॉपर की प्रचुरता है?
(A) महेन्द्रगढ़ ।
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) रेवाड़ी
उत्तर. A
HSSC Gram Sachiv Canal Patwari 50 Question Answer in Hindi
Tag:- HSSC Gram Sachiv Patwari Haryana GK In Hindi MCQ, Gram Sachiv Patwari 50 Haryana GK In Hindi MCQ, Haryana current affairs 2020, Haryana GK Mock Test, Most Important For Haryana Gram Sachiv Patwari, Haryana GK Previous Year MCQ, Gram Sachiv Patwari 50 Haryana GK In Hindi MCQ, HSSC Gram Sachiv Patwari Haryana GK In Hindi MCQ, HSSC Exam pattern for Patwari & Gram Sachiv, TOP GK MCQS HSSC GK,
Leave a Reply