GK Bihar Pdf MCQ In Hindi – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित प्रदान कर रहे हैं।
प्रश्न. विद्युत् मरकरी में रहता है
(A) कम दाब पर पारा
(B) अधिक दाव पर पारा
(C) नियॉन और पारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. बॉक्साइट कौन-से धातु का अयस्क है ?
(A) एल्यूमिनियम
(B) तौबा
(C) जस्ता
(D) टिन
उत्तर. (A)
प्रश्न. नेत्रदान में निम्नलिखित में से दाता की आँख का कौन-सा अवयव उपयोग में आता है ?
(A) पुतली (आइरिस)
(B) नेत्रपटल (कॉर्निया)
(C) आँख का पर्दा (लेंस)
(D) दृष्टिपटल (रेटिना)
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(A) कोयले का जलना
(B) कागज का जलना
(C) लकड़ी का जलना
(D) पानी का वाम में रूपांतरण
उत्तर. (D)
प्रश्न. ‘हाइड्रोहाट’ कहते है
(A) बिना जल का पौधा
(B) बिना मिट्टी का पौधा
(C) बिना कार्बन डायक्साइड का पौधा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. त्वचा-संक्रमित रोग है
(A) रिंग वार्म
(B) गोल कृमि
(C) फीता कृमि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. गो दुग्ध में पीलेपन का कारण है
(A) रिव्युलोज
(B) लैक्टिक एसिड
(C) कैरोटिन
(D) पैक्टीन
उत्तर. (C)
प्रश्न. सावुन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) साबुनीकरण
(B) संघनन
(C) जल अपघटन
(D) वाष्पीकरण
उत्तर. (A)
प्रश्न. बायोगैस में अधिकतम मात्रा में निम्नलिखित में से कौन-सा गैस पाया जाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) मीथेन
(D) ईथेन
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा अलौह धातु है ?
(A) कोबाल्ट
(B) निकेल
(C) एल्यूमीनियम
(D) फॉस्फोरस
उत्तर. (D)
प्रश्न. मानव शरीर में पाचन का भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
(A) पैक्रियास
(B) आमाशय
(C) छोटी आंत
(D) बड़ी आंत
उत्तर. (C)
प्रश्न. हीरा का रासायनिक गुण प्रभावित होता है
(A) एकरंगी
(B) बहुरंगी
(C) रंगहीन
(D) वर्धनीय
उत्तर. (B)
प्रश्न. दो विद्युत् आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है
(A) फैराडे का नियम
(B) ओम का नियम
(C) कूलॉम का निगम
(D) ऐम्पियर का नियम
उत्तर. (C)
प्रश्न. विशिष्ट प्रतिरोध का S.I. मात्रक है
(A) भोम/मीटर
(B) ओम/मीटर
(C) ओम-मीटर
(D) ओम
उत्तर. (C)
प्रश्न. -ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन जिनकी प्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं
(A) समावयवी
(B) समन्यूट्रॉनिक
(C) समस्थानिक
(D) समभारिक
उत्तर. (D)
प्रश्न. जल की अस्थायी कठोरता होने का क्या कारण
(A) कैल्शियम सल्फेट
(B) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(C) मैग्नीशियम सल्फेट
(D) कैल्शियम क्लोराइड
उत्तर. (B)
प्रश्न. जिलेटीन को मिलाने का निम्न में से कौन-सा कारण है
(A) जल्दी जमाने में
(B) क्रिस्टल बनने से रोकने में
(C) सुगंध स्वाद बढ़ाने में
(D) रंगीन बनाने में
उत्तर. (A)
प्रश्न. ‘गन पाउडर’ निम्न में से किसका मिश्रण होता
(A) सल्फर, कार्बन और फास्फोरस
(B) सल्फर, चारकोल और शोरा
(C) सल्फर, रेत, पोटाशियम और चारकोल
(D) सल्पर, चारकोल, कार्बन और नाइट्रोजन
उत्तर. (B)
प्रश्न. एल्कोहल शरीर में पहुँचकर निम्नलिखित प्रभाव दिखाता है
(A) संवेदनशीलता को बढ़ा देता है
(B) संवेदनशीलता को कम कर देता है
(C) शरीर पर कोई प्रभाव नहीं डालता है
(D) शारीरिक क्रियाशीलता बढ़ा देता है
उत्तर. (B)
प्रश्न. किस कारण से हवा का बुलबुला पानी के अंदर चमकता नजर आता है ?
(A) अपवर्तन से
(B) परावर्तन से
(C) विवर्तन से
(D) पूर्ण परावर्तन से
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन है ?
(A) यूरेनियम
(B) तौबा
(C) चांदी
(D) एल्यूमिनियम
उत्तर. (A)
प्रश्न. द्रवित पेट्रोलियम गैस (L.EG.) में समाविष्ट होता है
(A) न्यूटेन और प्रोपेन
(B) इथेन और हेम्गेन
(C) इथेन और नेनोन
(D) प्रोपेन और मिथेन
उत्तर. (A)
प्रश्न. चायुयानों के टायरों को भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) नियॉन
उत्तर. (C)
प्रश्न. शरीर में सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) चमड़ा
(D) यकृत
उत्तर. (D)
प्रश्न. रेफ्रीजरेटर में प्रशीतक होता है
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्रीयॉन
(D) कार्बन डाई-ऑक्साइड
उत्तर. (C)
प्रश्न. मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के कारण नहीं जमता.
(A) हेमोग्लोबीन
(B) हैपारीन
(C) फाइनीजोन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
प्रश्न. दर्पण बनाने में निम्नलिखित में से किसे उपयोग में लाया जाता है ?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्चर ऑक्साइड
(C) सिल्वर एसीटेट
(D) सिल्वर अमलगम
उत्तर. (A)
प्रश्न. (C)2HSOH ………… का सूत्र है।
(A) इथाइल अल्कोहल
(B) क्लोरोफील
(C) सिरका
(D) शक्कर
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा परजीवी नहीं है?
(A) जूं
(B) मच्छर
(C) किलनी
(D) परेलू मक्खी
उत्तर. (D)
Tag:- GK Bihar Pdf MCQ In Hindi बिहार एक परिचय इन हिंदी पीडीएफ बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download बिहार मंत्री लिस्ट 2020 in hindi लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf download बिहार का जनरल नॉलेज bihar gk pdf 2020 gk hindi pdf बिहार दर्पण बुक crown bihar samanya gyan pdf download bihar gk pdf 2021
Leave a Reply