GK Bihar Ke In Hindi Pdf MCQ

GK Bihar Ke In Hindi Pdf MCQ  – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित  प्रदान कर रहे हैं।

 

प्रश्न. पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है
(A) नेप्च्यून
(B) आर्यभट्ट
(C) हैली
(D) चन्द्रमा
उत्तर. (D)

प्रश्न. सामान्य ट्यूबलाइड में कौन-सी गैस होती है?
(A) ऑगर्न के साथ सोडियम चेपर
(B) निऑन के साथ सोडियम वेपर
(C) ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
(D) निऑन के साथ मरकरी वेपर
उत्तर. (C)

प्रश्न. जल का शुद्धतम रूप है
(A) समुद्र का जल
(B) वर्षा का जल
(C) नलके का जल
(D) आसुत जल
उत्तर. (B)

प्रश्न. सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?
(A) सह-संयोजी आबंध
(B) वैद्युत संयोजी आबंध
(C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न, दूध निम्नलिखित का उदाहरण है
(A) निलंबन (suspension)
(B) जैल (gel)
(C) पायस (emulsion)
(D) झाग (fo(A)m)
उत्तर. (D)

प्रश्न. परमाणु के केन्द्र को क्या कहा जाता है? .
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूक्लियस
(C) न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
उत्तर. (B)

प्रश्न. रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका किसे बदलना होता है?
(A) अभिक्रिया की ऊष्मा
(B) अभिक्रिया की उत्पादन
(C) सक्रियण ऊर्जा
(D) संतुलन स्थिरांक
उत्तर. (C)

प्रश्न. भारत में नगरपालिका जल का उपचार साधारणतया किससे किया जाता है:
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) पोटेशियम परमैग्नेट
(D) क्लोरीन
उत्तर. (D)

प्रश्न, अल्कोहल-जल मिश्रण से जल को अलग किया जा सकता
(A) निस्तारण द्वारा
(B) वाषण द्वारा
(C) आसवन द्वारा
(D) उर्ध्वपातन द्वारा
उत्तर. (B)

प्रश्न. भूटान की राजधानी है
(A) वाकू
(B) गंगटोक
(C) थिम्फू
(D) कोहिमा
उत्तर. (C)

प्रश्न. भुवीय क्षेत्रों में हिम रेखा (Snowline) स्थित होबा है
(A) समुद्रतल पर
(B) माध्य समुद्र तल से 50 मी. ऊपर
(C) माध्य समुद्र बल से 200 मी. ऊपर
(D) माध्य समुद्र तल से 500 मी. ऊपर
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘आगा खाँ कप’ का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) टेनिस
उत्तर. (C)

प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर. (B)

प्रश्न. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
(A) ऑक्सीजन
(B) राख
(C) मिट्टी
(D) पानी
उत्तर. (D)

प्रश्न, वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है?
(A) एंजाइमों द्वारा
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) विहाइड्रोजनीकरण द्वारा
(D) ऑक्सीजन द्वारा
उत्तर. (B)

प्रश्न. हैबर की प्रक्रिया किसके विनिर्माण में प्रयुक्त होती है?
(A) सल्पयूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोजन क्लोराइड
(C) सल्फर डाइ ऑक्साइड
(D) अमोनिया
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नांकित मे कौन कठोरतम धातु है?
(A) सोना
(B) लोहा
(C) प्लेटिनम
(D) टंगस्टन
उत्तर. (B)

प्रश्न. जल में वाशिंग सोडा का घोल कहलाता है
(A) क्षारीय
(B) उदासीन
(C) अम्लीय
(D) विरंजन
उत्तर. (A)

प्रश्न. मेलाकोनाइट इनमें से किस धातु का खनिज है?
(A) ताँवा
(B) चाँदी
(C) मैग्नेशियम
(D) लोहा
उत्तर. (A)

प्रश्न. हैलोजनों में सबसे अभिक्रियाशील है:
(A) फ्लोरीन
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन
उत्तर. (A)

प्रश्न. मनुष्य में कितनी जोड़ी कपाल तंत्रिकायें पायी जाती हैं?
(A) 12 जोड़ी
(B) 15 जोड़ी
(C) 18 जोड़ी
(D) 22 जोड़ी
उत्तर. (A)

प्रश्न. ग्लाइकोलाइसिस एवं क्रेन्स चक्र के बीच की कड़ी क्या है?
(A) ग्लूकोज
(B) एसीटिक अम्ल
(C) फ्रुक्टोज
(D) एसिटाइल कोएन्जाइम
उत्तर. (D)

प्रश्न. हैजा निम्नलिखित में से किसके कारण फैलता है?
(A) संदूषित जल पीने से
(B) संदूषित भोजन करने से
(C) कोई ऐसी बाहरी चोट लगने और खुला घाव होने से
(D) कोई ऐसी भीतरी चोट लगने और रक्तस्राव होने से
उत्तर. (A)

 

Tag:-  gk bihar ke in hindi pdf mcq 2021 लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf सामान्य ज्ञान बिहार बिहार एक परिचय इन हिंदी पीडीएफ बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download बिहार के वर्तमान gk pdf बिहार करंट अफेयर्स इन हिंदी पीडीएफ 2020 बिहार के वर्तमान gk in english बिहार का सबसे ठंडा जिला कौन है bihar gk 2020 in hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*