General Knowledge In Bihar Pdf MCQ In Hindi – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित प्रदान कर रहे हैं।
प्रश्न. उस विटामिन का नाम बताइए, जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता?
(A) विटामिन (B)
(B) विटामिन (C)
(C) विटामिन (D)
(D) विटामिन K
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक है
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर. (A)
प्रश्न. ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है
(A) ऊत्तकों में एन्जाइम का निर्माण
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में भाग लेता है
(C) रोगों से रक्षा करता है
(D) पाचन क्रिया में
उत्तर. (D)
प्रश्न. किस संविधान संशोधन ने मूल अधिकारों के ऊपर नीति निदेशक सिद्धान्त का अधिपत्य दिया?
(A) 42वौं
(B) 41वाँ
(C) 44वीं
(D) 25वाँ ।
उत्तर. (A)
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन-सा हामोन नहीं है?
(A) इन्सुलिन
(B) एंड्रनलीन
(C) थॉयरीक्सिल
(D) हीमोग्लोबिन
उत्तर. (D)
प्रश्न. पराश्रव्य ध्वनि सुनी जा सकती है
(A) कुतों द्वारा
(B) मनुष्यों द्वारा
(C) माइक्रोफोन की सहायता से
(D) किसी के द्वारा नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. अमीबा का प्रचलन अंग क्या कहलाता है?
(A) कशाभिका
(B) सीलिया
(C) रोमक
(D) कूटपाद
उत्तर. (D)
प्रश्न. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव है
(A) माइक्रोसिस्टिस
(B) माइक्रोप्लाज्मा
(C) बैक्टीरिया
(D) क्लोरेला
उत्तर. (B)
प्रश्न. रक्त-आधान के लिए किसी ‘0’ रक्त समूह वाले दाता का रक्त किस रक्त समूह के ग्राही व्यक्ति के द्वारा स्वीकार्य होता है?
(A) (A)
(B) (B)
(C) (A)(B)
(D) इन सभी के
उत्तर. (D)
प्रश्न. समुद्री खरपतवार में निम्नलिखित में से मुख्यतः क्या पाया जाता है?
(A) फ्लुओरीन
(B) क्लोरीन
(C) ब्रामीन
(D) आयोडीन
उत्तर. (D)
प्रश्न. श्वसन की दर सबसे कम होगी :
(A) खेलते समय
(B) दोड़ते समय
(C) आराम करते समय
(D) सोते समय
उत्तर. (D)
प्रश्न. जाइलम का प्रमुख कार्य क्या है?
(A) भाज्य पदार्थों का संवहन
(B) जल एवं खनिज लवणों का संवहन
(C) द्वितीयक वृद्धि करना
(D) प्रकाश संश्लेषण में भाग लेना
उत्तर. (B)
प्रश्न. मानव त्वचा विना छाले पड़े अधिकतम कितना तापमान सह सकती है?
(A) 40°(C)
(B) 60°(C)
(C) 80°(C)
(D) 100°(C)
उत्तर. (A)
प्रश्न. फलीदार पौधों में किस प्रकार की जड़ें पायी जाती है?
(A) शंकुरूपी जड़ें
(B) ग्रंथिका जड़ें
(C) गांठदार जड़ें
(D) चूषकी जड़ें
उत्तर. (C)
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन दूषित जल जनित रोग नहीं है।
(A) टायफाइड
(B) हैजा
(C) पीलिया
(D) फ्लोराइसीस
उत्तर. (D)
प्रश्न. मनुष्य के लिए वह बहुमूल्य तत्व जो सौरमंडल में नहीं पाया जाता है
(A) ऑक्सीजन
(B) जल
(C) नाइट्रोजन
(D) सोडियम क्लोराइड
उत्तर. (D)
प्रश्न. ध्वनि के वेग पर प्रभाव नहीं पड़ता
(A) ताप का
(B) माध्यम का
(C).दाब का
(D) आर्द्रता का
उत्तर. (C)
प्रश्न. पनि का वेग निर्भर करता है
(A) तीवता पर
(B) स्वरूप पर
(C) तारत्व पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (D)
प्रश्न. सरल आवर्त गति में स्थित नहीं रहता है
(A) आयाम
(B) प्रत्यानवयन
(C) आवर्त काल
(D) गतिज ऊर्जा
उत्तर. (B)
प्रश्न. आनुवंशिकता किससे संबंधित है ?
(A) आनुवंशिकता कोट
(B) रक्त चाप
(C) पाचन तंत्र
(D) श्वसन संत्र
उत्तर. (A)
प्रश्न. ध्वनि तरंगे निम्न में से किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है।
(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) अवशोषण
उत्तर. (C)
प्रश्न. ओजोन छिद्र कहाँ पर अधिक सुस्पष्ट है?
(A) भूमध्यरेखा
(B) ककरेखा
(C) मकररेखा
(D) ध्रुव
उत्तर. (D)
Tag:- बिहार एक परिचय इन हिंदी पीडीएफ बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download General Knowledge In Bihar Pdf MCQ In Hindi बिहार के वर्तमान gk pdf लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf बिहार सामान्य ज्ञान 2020 pdf बिहार के वर्तमान gk in english gk hindi pdf बिहार का सबसे ठंडा जिला कौन है
Leave a Reply