लोककला चित्रकला राजस्थान GK प्रश्न उत्तर
राजस्थान GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आपकी तैयारी सही ढंग हो सके इसलिए इस पोस्ट में हमने लोककला चित्रकला राजस्थान GK प्रश्न उत्तर Question Paper Pdf को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है
प्रश्न. मेवाड़ शैली का सबसे प्राचीन ग्रन्थ है
(A) रागमाल ग्रन्थ
(B) रसिक रत्नावलि
(C) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि
(D) उत्तराध्ययन सूत्र
उत्तर. C
प्रश्न. अलवर शैली में किसकी दो शैलियों का मिश्रण है
(A) जयपुर-कोटा शैली
(B) किशनगढ़-बूंदी शैली
(C) नाथद्वारा-मारवाड़ शैली
(D) जयपुर-मुगल शैली
उत्तर. D
प्रश्न. आदम कद पोट्रेट किस शैली से सम्बन्धित है
(A) जयपुर शैली
(B) नाथद्वारा शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) कोटा शैली
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में शैली की चित्र कला विकसित हुई
(A)14 वीं शताब्दी में
(B) 15 वीं शताब्दी में
(C) 16 वीं शताब्दी में
(D) 17 वीं शताब्दी में
उत्तर. C
प्रश्न. भगवान श्री कृष्ण की लीलाएँ किस शैली के मुख्य विषय हैं
(A) बूंदी शैली
(B) कोटा शैली 3
(C) नाथद्वारा शैली
(D) किशनगढ़ शैली
उत्तर. C
प्रश्न. राजा नागरीदास का सम्बन्ध है
(A) जयपुर शैली
(B) कांगड़ा शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) अपभ्रंश शैली
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में लोक कला में मानव शरीर पर निर्मित चित्रों को कहते हैं
(A) पिछवई
(B) कावड़
(C) पाने
(D) गुदना
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थानी चित्र कला संग्रहालय ‘पोथी खाना’ किस स्थान पर है..
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) डूंगरपुर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) भारमल
(D) रावल जैसलदेव
उत्तर. B
प्रश्न. मेवाड़ के महाराणा अमर सिंह के काल में 1605 ई. में चावण्ड की राग माला चित्रित करने वाले चित्रकार का नाम था
(A) अब्दुलसमन्द
(B) निहालचन्द
(C) नसीरुद्दीन
(D) मीर सैय्यद अली
उत्तर. C
प्रश्न. पशु पक्षियों को जिस शैली में विशेष स्थान मिला है
(A) बूंदी शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) नाथद्वारा शैली मार
(D) अलवर शैली
उत्तर. A
प्रश्न. वह मेवाड़ का कौन सा शासक था जिसने मुस्लिम चित्रकार नसीरुद्दीन से राग माला चित्रित करवाई
(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा अमरसिंह
(C) महाराणा उदयसिंह
(D) महाराणा राजसिंह
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस शासक को स्थापत्य कला का जनक माना जाता है
(A) राणा सांगा
(B) राणा मोकल
(C) अनूप सिंह
(D) राणा कुम्भा
उत्तर. D
प्रश्न. रसिक प्रिय किसकी कृति है
(A) केशवदास
(B) रसिक प्रिय दास
(C) सांवत सिंह
(D) राजसिंह
उत्तर. A
प्रश्न. जवाहर कला केन्द्र भवन स्थित है
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
उत्तर. B
प्रश्न. यदि जोधपुर जस्ते की मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है तो मोलेला
(A) ताँबे की मूर्तियाँ
(B) प्रस्तर मूर्तियाँ
(C) मिट्टी की मूर्ति
(D) संगमरमर की मूर्ति
उत्तर. C
प्रश्न. नारी सौंदर्य किस शैली की विशेषता है
(A) मेवाड़ शैली
(B) कोटा शैली
(C) बूंदी शैली
(D) किशनगढ़ शैली
उत्तर. D
प्रश्न. कावड़ चित्रित किये जाते हैं
(A) लकड़ी पर
(B) कागज पर
(C) कपड़े पर
(D) मानव शरीर पर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक विशेष आलेखन पद्धति है इसे कहते हैं
(A) आराइश
(B) कावड़ ‘
(C) अंकन
(D) पेंटिंग
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में लोक कला में लकड़ी पर निर्मित चित्रों को क्या कहते हैं
(A) पाने
(B) कावड़
(C) फड़
(D) गुदना
उत्तर. B
प्रश्न. बनी-ठनी किस शैली से सम्बन्धित है
(A) जयपुर शैली
(B) बूंदी शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) नाथद्वारा शैली
उत्तर. C
प्रश्न. मेवाड़ चित्र कला शैली की प्रमुख विशेषता थी
(A) राधा-कृष्ण के चित्रों की अधिकता
(B) कल्लेदार पगड़ी या टोपी का चित्राकंन
(C) चित्रों में श्रृंगारिकता का समावेश
(D) चटकदार रंगों के प्रयोग
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में शैली के उद्धव का काल कौन सा था
(A) तुगलक काल
(B) मौर्य काल
(C) कम्पनी काल
(D) मुगल काल
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में चित्र कला में कौन सा पक्षी सर्वत्र अंकित है तथा मेवाड़, दंढाड़, मारवाड़ी और हाड़ौती शैलियों के प्रकृति चित्रण के अंकन में विशिष्ट छाप रखता है
(A) तोता
(B) कोयल
(C) मोर
(D) हंस
उत्तर. C
प्रश्न. राग माला पद्धति के चित्र हैं
(A) बूंदी शैली
(B) मेवाड़ शैली
(C) जयपुर शैली
(D) किशनगढ़ शैली
उत्तर. B
प्रश्न. मेवाड़ चित्र कला शैली पर सर्वप्रथम किस क्षेत्र का प्रभाव पड़ा
(A) मालवा
(B) सिंध
(C) कन्नौज
(D) गुजरात
उत्तर. D
प्रश्न. कला धरोहर का संरक्षण तथा राज्य के कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रपति ने जिस २५, कला केन्द्र का उदघाटन जयपुर में अप्रैल, 1993 में किया, वह है
(A) सांस्कृतिक कला केन्द्र
(B) जवाहर कला केन्द्र
(C) इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र
(D) राजीव गाँधी कला केन्द्र
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थानी लोक कला में कागज पर निर्मित चित्र को क्या कहते हैं
(A) पाने
(B) पिछवाई
(C) कावड
(D) गुदना
उत्तर. A
प्रश्न. भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएँ राजस्थान राज्य की किस चित्रकला गेलो की विशेषता है
(A) बूंदी शैली
(B) मेवाड़ शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) नाथद्वारा शैली
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में लोक कला में कपड़े पर निर्मित चित्रों को कहते हैं।
(A) मृदपात्र
(B) पाने
(C) पटचित्र
(D) कावड़
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में शैली का उद्गम कौन सी शैली से माना जाता है
(A) पाल शैली
(B) अपभ्रंश शैली
(C) गुजरात शैली
(D) नाथद्वारा शैली
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किशनगढ़ शैली को विश्व में प्रकाशित करने का श्रेय किसे है
(A) राजा नागरीदास
(B) एरिकडिक्सन
(C) महाराणा अमरसिंह
(D) सवाई जयसिंह
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जैसलमेर के किले की मुख्य विशेषता है
(A) प्रस्तर खण्डों में चूने का उपयोग नहीं किया गया है
(B) सभी प्रस्तर खण्ड एक ही आकार के हैं।
(C) सबसे अधिक ऊँचाई पर हैं
(D) प्रस्तर खण्ड संगमरमर के हैं
उत्तर. A
सामान्य ज्ञान | GK in Hindi | Samanya Gyan -प्रश्न उत्तर mcq
Tag:-चित्रकला के प्रश्न उत्तर,राजस्थान की चित्रकला के प्रश्न,लोककला चित्रकला राजस्थान GK कला शिक्षा के प्रश्न,चित्रकला प्रश्नोत्तरी,राजस्थान की चित्रकला pdf Download,लोककला चित्रकला राजस्थान GK राजस्थान कला संस्कृति प्रश्न उत्तर,चित्रकला पुस्तक PDF,कला सवाल और जवाब प्रश्नोत्तरी,
Good