Child Development Mock Test In Hindi REET Level 2 – चाइल्ड डेवलपमेंट क्विज़ इन हिंदी रीट मॉक टेस्ट इन हिंदी पीडीऍफ़ उत्कर्ष ऑनलाइन टेस्ट रीट लेवल १ टेस्ट सीरीज़ पीडीऍफ़ रीट ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ लेवल २ साइंस रीट टेस्ट सीरीज़ पीडीएफ डाउनलोड रीट प्रैक्टिस टू लेवल २ साइंस उत्कर्ष ऑनलाइन टेस्ट रीट लेवल २.
प्रश्न. बाल केन्द्रित शिक्षण विधि का उद्देश्य निहित है
(A) छात्रों में मुक्त ढंग से सीखने की योग्यताओं का विकास करने में
(B) छात्रों में स्वतन्त्र कौशलों का विकास करने में
(C) छात्रों में आत्मनिर्भरता का विकास करने में
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर. D
प्रश्न. किसी छात्र के बार-बार अनुपस्थित रहने पर आप निम्न में से क्या उपाय अपनाएंगें?
(A) उसके बारे में कक्षा के छात्रों से पूछेगे,
(B) छात्र के अभिभावक से इसका कारण पूड़ेंगे
(C) इस ओर ध्यान देना आवश्यक नहीं समझेंगे
(D) उस छात्र को दण्ड देंगे
उत्तर. B
प्रश्न. शौक्षिक दृष्टि से पिछड़े बालक होते हैं
(A) पढ़ाई में पिछड़े
(B) घर व समाज में पिछड़े
(C) मानसिक रूप से पिछड़े
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक रूप से भिन्न बालकों के अन्तर्गत नहीं आते हैं
(A) समस्यात्मक बालक
(B) अपराधी बालक
(C) मानसिक रूप से पिछड़ा बालक
(D) संवेगात्मक रूप से अशान्त
उत्तर. C
प्रश्न. अधिगम हेतु उपयुक्त परिस्थितियाँ हैं
(A) सीखने के उचित ढंग
(B) प्रेरणा का योगदान
(C) सीखने की इच्छा
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से क्या एक उत्तम शिक्षण की विशेषता नहीं है?
(A) यह बाल कठिनाइयों का निदान करता है
(B) यह बाल कठिनाइयों का उपचार करता है
(C) यह बाल-योग्यताओं में संवर्द्धन करता है
(D) यह संवेगात्मक अस्थिरता का सृजन करता है
उत्तर. D
प्रश्न. यदि आप अपनी कक्षा में प्रभावशाली शिक्षण कराना चाहते हैं, तो किस तरह का ज्ञान आपके लिए आवश्यक है?
(A) पाठ्य-विषय सम्बन्धी अन्तवस्तु का ज्ञान
(B) शिक्षाशास्त्र सम्बन्धी अन्तवस्तु का ज्ञान
(C) पाठ्यक्रम सम्बन्धी ज्ञान
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. जो शिक्षक कक्षा अध्यापन में उत्साही होते हैं
(A) उनमें विषयों के प्रति प्रवीणता का अभाव होता है
(B) वे बालकों का ध्यान खींचने का दिखावा करते हैं
(C) वे अपने बालकों को अध्यापन-अधिगम की प्रक्रिया में अन्तर्ग्रस्त कर लेते हैं
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
प्रश्न. भ्रमण के दौरान आप बालकों से क्या अपेक्षा करेंगे?
(A) बालक हर स्थान व वस्तु को ध्यान से देखें और उसके बारे में शिक्षक से प्रश्न करें
(B) बालक चुपचाप सब कुछ देखें तथा शिक्षक से कोई चर्चा न करें
(C) बालक अपनी चर्चा की विषयवस्तु नोटबुक में लिख लें
(D) बालक आनन्द में घूमें तथा शिक्षक को भी आनन्द में घूमने दें
उत्तर. A
प्रश्न. आदर्शवाद में सबसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में है
(A) उद्देश्यों का क्षेत्र
(B) पाठ्यक्रम का क्षेत्र
(C) शिक्षण विधियों का क्षेत्र
(D) अनुशासन का क्षेत्र
उत्तर. A
प्रश्न. समावेशी शिक्षा की अन्तर्गत आते हैं,
(A) अधिगम अक्षमता वाले बालक
(B) श्रवण दोष युक्त चाले बालक
(C) दृष्टि दोष युक्त बाले बालक
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. शिक्षण प्रकिया के दौरान विचार-सम्प्रेषण को उद्देश्यपूर्ण बनाने हेतु शिक्षक को चाहिए कि वह
(A) विषयवस्तु का अच्छा अध्ययन करे
(B) पहले बालकों को ग्रहण करने हेतु तत्पर करे
(C) बालकों को डाट कर शान्त कर दे
(D) बालकों को भी सम्प्रेषण में सहभागी बनाए
उत्तर. D
प्रश्न. शिक्षण प्रक्रिया के दौरान सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है
(A) शिक्षण सामग्री की विविधता
(B) प्रयुक्त शिक्षण तकनीक
(C) सम्प्रेषित विषय सामग्री
(D) बालक-शिक्षक के मध्य अन्तर्सम्बन्ध
उत्तर. B
प्रश्न. शिक्षा के क्षेत्र में समाज तभी उन्नति कर सकता है जब बालिका-शिक्षा को बालक-शिक्षा से
(A) कम महत्त्व दिया जाए
(B) समान महत्त्व दिया जाए
(C) अधिक महत्त्व दिया जाए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. बुनियादी शिक्षा का स्वरूप क्या है?
(A) आधारभूत शिक्षा
(B) प्रौद्योगिकी शिक्षा
(C) आनुषंगिक शिक्षा
(D) शारीरिक शिक्षा
उत्तर. A
प्रश्न. बालकों में वृद्धि एवं विकास के उद्देश्य से सर्वश्रेष्ठ शिक्षण किस स्तर पर किया जाना आवश्यक है?
(A) स्नातक स्तर पर
(B) हाई स्कूल स्तर पर
(C) माध्यमिक स्तर पर
(D) प्राथमिक स्तर पर
उत्तर. D
प्रश्न. शिक्षण-कार्य समाप्त होने के बाद शिक्षक को चाहिए कि वह
(A) श्यामपट्ट को साफ कर दे
(B) श्यामपट्ट को ही छोड़ दे
(C) किसी छात्र से श्यामपट्ट को साफ करवा दे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. शिक्षण को यदि एक व्यवसाय माना जाए तो इसके प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति के फलस्वरूप, शिक्षक में
(A) आत्मविश्वास उत्पन्न होता है।
(B) स्वमूल्यांकन की क्षमता विकसित होती है
(C) नवीन ज्ञान के प्रति उत्साह उत्पन्न होता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. कक्षा-कक्ष में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक शिक्षक हेतु क्या करना सर्वोत्तम होगा?
(A) शिक्षक बालकों को पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु, पदाने की विधि और बालकों के प्रति अपने दृष्टिकोण का मूल्यांकन कर
(B) क्या के बालकों की सहमति से अनुशासनहीनता के लिए दिए जाने वाले दण्ड का प्रकार उसकी मात्रा निर्धारित करे
(C) इस समस्या पर विचार करने हेतु अभिभावकों को बुलाकर बात करे
(D) अनुशासनहीन बालकों के नाम प्रधानाध्यापक के पास भेज दें
उत्तर. A
प्रश्न. शिक्षण में पाठ्यक्रम सम्बन्धी क्रियाओं का प्रयोग क्यों किया जाता है?
(A) शिक्षण को आसान बनाने के लिए
(B) शिक्षण को रोचक, सुग्राही एवं प्रभावशाली बनाने के लिए
(C) शिक्षण को आकर्षक बनाने के लिए
(D) शिक्षण को सहायता देने के लिए
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से वह विधि जिसके द्वारा कक्षा-कक्ष में छात्रों को अभिप्रेरित किया जा सकता है?
(A) उनकी सफलता की दर को बढ़ाकर
(B) यदि वे प्रतिभावान हैं, तो उनके मार्ग में रूकावटें खड़ी करके
(C) उनमें प्रतियोगी भावना विकसित करके
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. बालकों के विकास में शैक्षिक निर्देशन का महत्त्व है
(A) उन्हें स्वयं को उत्तम विद्यार्थी सिद्ध करने में
(B) विद्यालय की समस्याओं का परिहार करने में
(C) शैक्षिक समस्याओं का परिहार करने में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. मौखिक रूप से सीखने में अक्षमता का सम्बन्ध है
(A) अफेज्या
(B) डिस्लेक्सिया
(C) अग्रेफिया
(D) डिस्पाफिया
उत्तर. A
प्रश्न. प्रेरणा का सम्बन्ध निम्न में से किस व्याख्या के साथ है?
(A) व्यवहार क्या है
(B) व्यवहार के प्रभाव
(C) व्यवहार क्यों घटित होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. कक्षा-कक्ष में शिक्षक का निम्न में से किसके प्रति उत्तरदायी है?
(A) विद्यालय प्रशासन का मूल्यांकन करने में
(B) अन्य शिक्षकों के साथ सहयोग करने में
(C) कक्षा को सामूहिक रूप से निर्देशित करने में
(D) विषयवस्तु के ज्ञान को सम्प्रेषित करने में
उत्तर. D
प्रश्न. जब कोई बालक अपने पुराने अनुभवों के द्वारा सीखता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) साहचर्यात्मक अधिगम
(B) गामक अधिगम
(C) अधिगम स्थानान्तरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
Tag:- child development quiz in Hindi reet mock test in Hindi pdf utkarsh online test reet level 1 test series pdf reet online test series level 2 science reet test series pdf download reet practice set to level 2 science utkarsh online test reet level 2
Leave a Reply