Child Development and Pedagogy RTET Question In Hindi MCQ – आज की पोस्ट में आपको राजस्थान TET के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर बताए जाएंगे. यह प्रशन पिछले वर्षों जो RTET में पूछे गए क्वेश्चन इस पोस्ट में आपको बताए गए हैं. इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे। और यह क्वेश्चन अन्य TET की परीक्षा जैसे RTET, UPTET, HTET, CTET, PTET, WBTET, मैं पूछे जाते हैं.
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में
प्रश्न. वह अवस्था है जिसमें एक किशोर बालक-बालिका प्रौढ़ के समान लम्बाई प्राप्त कर लेता है?
(A) लड़कों के लिए 15 वर्ष तथा लड़कियों के लिए 16 वर्ष
(B) लड़कों के लिए 12 वर्ष तथा लड़कियों के लिए 14 वर्ष
(C) लड़कों के लिए 16 वर्ष तथा लड़कियों के लिए 18 वर्ष
(D) लड़कों के लिए 22 वर्ष तथा लड़कियों के लिए 24 वर्ष
उत्तर. C
प्रश्न. बालकों में कल्पनाशील चिन्तन का मुख्य आधार है?
(A) विचारों का संगठन करने में
(B) कल्पनाशीलता का विकास करने के लिए एक यन्त्र के रूप में
(C) सामाजिक सम्प्रेषण को विकसित करने के यन्त्र के रूप में
(D) बालकों द्वारा यथार्थ सम्मत तर्क विकसित करने में।
उत्तर. D
प्रश्न. बालकों की जैवीय अवस्था का वर्णन करते समय वह घटक जिसे महत्त्व प्रदान करना आवश्यक नहीं है?
(A) ऊँचाई को
(B) दन्त वृद्धि को
(C) शारीरिक शक्ति को
(D) वाचन योग्यता को
उत्तर. C
प्रश्न. खेल क्रियाएँ बालकों के किस आयु वर्ग पर अपनी चरम सीमा पर होती है?
(A) पूर्व विद्यालयी अवस्था पर
(B) प्राथमिक विद्यालयी अवस्था पर
(C) जूनियर हाईस्कूल स्तर पर
(D) सीनियर हाईस्कूल स्तर पर
उत्तर. C
प्रश्न. यदि शिक्षण को एक व्यवसाय मान लिया जाए तो अन्य व्यवसाय की तुलना में इसमें सबसे बड़ी कमी क्या प्रतीत होती है?
(A) इसका प्रशिक्षण स्तर
(B) प्रशिक्षण संस्थान
(C) शिक्षकों का वेतनमान
(D) उचित सामाजिक दृष्टिकोण का न होना
उत्तर. C
प्रश्न. कक्षा-कक्ष में एक शिक्षक क्रम संख्या बोलकर बालक की उपस्थिति लेता है इस विषय में आपकी राय क्या है?
(A) यह तरीका उत्तम है क्योंकि इसमें समय कम लगता है
(B) यह तरीका लोकप्रिय है क्योंकि सभी स्कूलों में ऐसा होता है
(C) यह तरीका अच्छा नहीं है इससे शिक्षक के साथ बालक का सीधा सम्बन्ध नहीं बन पाता
(D) यह तरीका अच्छा नहीं है इस तरह से हाजिरी लेते समय कई बार दो क्रमिक बालक एक साथ बोल पड़ते हैं
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा तरीका एक बालक में स्मृति का मापन करने के लिए उपयुक्त नहीं है?
(A) पुनः याद दिलाना
(B) पहचानना
(C) बचाना
(D) पुनरावृत्ति
उत्तर. D
प्रश्न. वह कारक जो किसी बालक के कार्य करने के उत्साह को बढ़ाता या घटाता है, उसे कहते हैं?
(A) अधिगम
(B) स्वधारणा
(C) अभिप्रेरणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न . मनोविज्ञान की दृष्टि से सीखने का अर्थ है?
(A) विषय-वस्तु का ज्ञान
(B) विषय-वस्तु को रट लेना
(C) व्यवहार में वांछित परिवर्तन आना
(D) व्यवहार में गिरावट
उत्तर. C
प्रश्न. बालकों में रुचियों के आधार पर, जो वैयक्तिक विभिन्नताएँ पाई जाती हैं, वे निम्न में से किसका परिणाम हैं?
(A) आयु का
(B) लैंगिक विभेदकता का
(C) आनुभविक पृष्ठभूमि का
(D) प्रदत्त अवसरों का
उत्तर. C
प्रश्न . आजकल माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में निम्नलिखित में से किस पैटर्न के अनुसरण पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है?
(A) दैनिक कालांश अवधि में वृद्धि पर
(B) छात्रों के कॉलेज समय को बढ़ाने पर
(C) शिक्षण सत्र को बढ़ाने पर
(D) उपरोक्त सभी पर
उत्तर. D
प्रश्न. थॉर्नडाइक के प्रयत्न एवं त्रुटि सिद्धान्त में निम्न में से किस पर विशेष बल नहीं दिया गया है?
(A) प्रेरणा
(B) अभ्यास
(C) समझ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न . आधुनिक शैक्षिक दृष्टिकोण से अधिगम अनुभवों की सफलता निम्न में से किस पर निर्भर करती है?
(A) सीखने वाले छात्र की तत्परता पर
(B) शिक्षक के व्यक्तित्व पर
(C) सीखने वाले की प्रेरणाओं पर
(D) सीखने की परिस्थिति तथा वातावरण पर
उत्तर. A
प्रश्न. बालकों का निरन्तर आन्तरिक मूल्यांकन करने से क्या लाभ है?
(A) यह शिक्षक को छात्रों की प्रगति का ज्ञान कराता है
(B) बालकों को व्यर्थ की गतिविधियों से बचाता है
(C) छात्रों को अपनी कमजोरियों का ज्ञान हो जाता है
(D) इसमें शिक्षण प्रक्रिया सजीव रहती है
उत्तर. C*
प्रश्न . निम्न में से क्या प्रगतिशील शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य होता है?
(A) कौशलों, आदतों तथा ज्ञान की प्राप्ति करना
(B) उपाधि एवं प्रमाणपत्रों का संग्रह करना
(C) जीवन जीने का प्रशिक्षण प्राप्त करना
(D) विषय-वस्तु पर अधिकार प्राप्त करना
उत्तर. C
प्रश्न. बालकों में जो रुचियों सम्बन्धी व्यक्तिगत विभिन्नताएँ पाई जाती हैं, वे निम्न में से किसका परिणाम है?
(A) आयु का
(B) लैंगिक विभेदकता का
(C) आनुभविक पृष्ठभूमि का
(D) प्रदत्त अवसरों का
उत्तर. C
प्रश्न. ‘प्रेम’ के विकास की प्रथम अवस्था का आधार है?
(A) बालक का अपनी माता के प्रति प्यार
(B) बालक को अपने भाई या बहन के प्रति प्यार
(C) बालक का स्वयं के प्रति प्यार
(D) बालक का अन्य बालकों के प्रति लगाव
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से एक शिक्षक के लिए अपनी कक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) बालकों के प्रति हमेशा कठोर व्यवहार करना
(B) बालकों की इच्छा के अनुरूप कार्य करना
(C) बालकों के साथ विनम्र रहना, किन्तु दृढ भी रहना
(D) हमेशा बालकों की जिद को पूरा करना
उत्तर. C
प्रश्न. बालकों में सामाजिक अनुशासन बनाए रखने हेतु सर्वश्रेष्ठ उपाय है?
(A) बालकों में भय और दण्ड पैदा करना
(B) बालकों की निन्दा करना।
(C) बालकों में अच्छा बनने की इच्छा पैदा करना
(D) बच्चों को संस्कार देना
उत्तर. C
प्रश्न. सात वर्ष तक के बालक-बालिकाओं की एक मुख्य विशेषता है?
(A) केवल समलिंगी बालकों के साथ खेलते हैं
(B) लिंग विभेद पर ध्यान नहीं देते हैं।
(C) मानव प्रवृत्तियों को प्रमुखता प्रदान करते हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. पाठ्यक्रम को पुन: व्यवस्थित करने के विषय में निम्न में से कौन-सा कथन सर्वाधिक प्रयोग में लाया जाता है?
(A) यह सदैव विकास की प्रक्रिया के साथ सम्बद्ध होना चाहिए
(B) यह सदैव पुनर्निरीक्षण एवं पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया सम्बन्धित होना चाहिए
(C) यह छात्रों के अधिगम स्थायित्व में वृद्धि के समरूपीय बनाया जाना चाहिए
(D) व्यापक भौगोलिक क्षेत्र में पाठ्यक्रम को समरूपीय बनाया जाना चाहिए
उत्तर. B
प्रश्न. एक सफल शिक्षक हेतु निम्न में से क्या सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कार्य है?
(A) परीक्षा उत्तीर्ण करने में बालकों की सहायता करना
(B) अच्छा खिलाड़ी बनने हेतु बालकों की सहायता करना
(C) बालकों में चिन्तन योग्यताओं का विकास करना
(D) बालकों में पुस्तकों के प्रति प्रेम पैदा करना
उत्तर. C
प्रश्न. किसी बालक में उपलब्धि प्रेरणा का मापन करने के लिए उपयुक्त है?
(A) साक्षात्कार विधि
(B) प्रसंगात्मक बोध परीक्षण
(C) प्रश्नावली निरीक्षण
(D) निरीक्षण
उत्तर. B
प्रश्न. यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके अनुसार निम्न में से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी?
(A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
(B) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की जरूरत नहीं होगी
(C) अनुशासनहीनता पैदा नहीं होगी
(D) छात्रों में पढ़ने के प्रति रुचि में कमी नहीं आएगी
उत्तर. D
प्रश्न. अन्तर्भूत अभिप्रेरणा का आशय है, कि बालक?
(A) पुरस्कार पाने की इच्छा से कठिन-परिश्रम करता है
(B) दण्ड से बचने के लिए नित्य पाठशाला आता है
(C) अध्यापक के डर से गृह-कार्य पूरा करता है
(D) ज्ञान की वृद्धि के लिए लगन से पढ़ाई करता है
उत्तर. D
प्रश्न. अधिगम का प्रयत्न और भूल विधि के सिद्धान्त का प्रयोग निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले किया था?
(A) वाटसन
(B) स्किनर
(C) वर्दाइमर
(D) थॉर्नडाइक
उत्तर. D
प्रश्न. अन्तर्दृष्टि के सिद्धान्त के अनुसार, बालकों में अन्तर्दृष्टि कैसे होती है?
(A) आकस्मिक
(B) धीरे-धीरे
(C) अनिश्चित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में आन्तरिक रूप से शीघ्रतापूर्वक परिवर्तन नहीं किए जा सकते हैं?
(A) अभिवृत्तियों में
(B) प्रलोभनों में
(C) रुचियों में
(D) प्रेरकों में
उत्तर. B
Tag:- child development and pedagogy question paper with answers pdf in Hindi. आरटीईटी में उत्तर पुस्तिका के साथ बाल विकास और शिक्षा प्रश्न पत्र. child development and pedagogy question paper with answers 2012. पिछले साल का RTET प्रश्न पत्र. child development and pedagogy question paper with answers pdf in Rajasthan. राजस्थान टीईटी पिछला वर्ष प्रश्न पत्र. child development and pedagogy pdf in English. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र पीडीएफ अंग्रेजी में. child development and pedagogy question paper with answers pdf in RTET. child development and pedagogy questions. child development and pedagogy question paper with answers in Hindi.
Leave a Reply