Biology GK Top 30 Objective Questions In Hindi
जीव विज्ञान gk के प्रश्नों को सभी तरह के प्रतियोगिता (competition) परीक्षाओं जैसे IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, मैट्रो , NTPC, IOCL,RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और कई अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद हो गए अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
1. बिना निषेचन के एक अण्डाशय के फल में विकसित होने को कहते हैं?
(A) सिनजिनेसिस
(B) पार्थीनोकापी
(C) एपोगैमी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
2. अनिषेकफलन (parthenocarpy) के उदाहरण हैं?
(A) केला
(B) पपीता
(C) अंगूर
(D) ये सभी
उत्तर. D
3. पीलिया रोग किसे प्रभावित करता है?
(A) एस्टेरीकरण
(B) यकृत
(C) प्लीहा
(D) पित्ताशय
उत्तर. B
4. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्त्रोत है?
(A) विटामिन ‘ए’
(B) विटामिन ‘सी’
(C) विटामिन ‘डी’
(D) विटामिन ‘ई’
उत्तर. A
5. विटामिन ‘सी’ का उत्तम स्रोत है?
(A) सेब
(B) दूध
(C) आम
(D) ऑवला
उत्तर. D
6. कोलेस्ट्रॉल किसमें नहीं होता?
(A) ग्राउण्डनट ऑयल
(B) बटर ऑयल
(C) बटर मिल्क
(D) आइसक्रीम
उत्तर. A
7. फल पकाने वाला हामोन है?
(A) आक्सिन
(B) एथिलीन
(C) जिबरेलिन
(D) साइटोकाइनिन
उत्तर. B
8. निम्नलिखित में वृद्धिरोधक हार्मोन हैं?
(A) एब्सिसिक एसिड
(B) इथिलीन
(C) ऑक्सिन
(D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
उत्तर. D
9. नियन्त्रित हो सकती है?
(A) pH
(B) प्रकाश
(C) आर्द्रता
(D) बारिश
उत्तर. A
10. कोशिका में पाया जाता है?
(A) कोशिका मिति
(B) लवक
(C) रिक्तिका
(D) ये सभी
उत्तर. D
11. पौधों में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया में सहायक है?
(A) एब्सिसिक
(B) रन्न
(C) जाइलम
(D) फ्लोएम
उत्तर. B
12. प्रोटीन का सबसे उत्तम स्रोत है?
(A) मटर
(B) चना
(C) सोयाबीन
(D) हरी सब्जी
उत्तर. C
13. निम्नलिखित में से किस पोषक पदार्थ से ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है?
(A) कार्योहाइड्रोट
(B) विटामिन
(C) मोटीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
14. वाष्पोत्सर्जनमापी यन्त्र है?
(A) हाइग्रोमीटर
(B) क्रेस्कोमीटर
(C) पोटोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
15. कोशिका की ‘आत्महत्या की थैली’ कहलाता है?
(A) लाइसोसोम
(B) राइबोसोम
(C) न्यूक्लियोसोम
(D) गॉल्जीकाय
उत्तर. A
16. किसी कोशिका में 80% से अधिक पाया जाने वाला पदार्थ है?
(A) प्रोटीन
(B) जल
(C) वसा
(D) खनिज
उत्तर. B
17. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पत्तियों के किस भाग में सम्पन्न होती है?
(A) पर्णाधार (लीफबेस)
(B) पर्णवृन्त (पिटिओल्स)
(C) पर्णदल (लैमिना)
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
18. ऑक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद होता है?
(A) CO2 तथा जल
(B) तथा जल
(C) CO2 तथा 02
(D) इथाइल एल्कोहॉल
उत्तर. A
19. निम्नलिखित में से किसे कोशिका का ‘यातायात खबन्धक’ कहा जाता है?
(A) राइबोसोम
(B) गाल्जीबॉडी
(C) माइटोकाण्ड्रिया
(D) लाइसोसोम
उत्तर. B
20. ‘जीन’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(A) वाल्डेयर
(B) वाटसन
(C) क्रिक
(D) जोहान्सन
उत्तर. D
21. मेनिंजाइटिस रोग किसको प्रभावित करता है?
(A) वृक्क
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) मस्तिष्क
उत्तर. D
22. प्रकाश संश्लेषण में पर्णहरित की भूमिका है?
(A) जल का अवशोषण
(B) प्रकाश का अवशोषण
(C)CO का अवशोषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हामोंन है?
(A) एस्ट्रोजेन
(B) एण्ड्रोजेन
(C) ऑविजन
(D) इन्सुलिन
उत्तर. A
24. प्रोटीन को निम्नलिखित में से क्या माना जाता है?
(A) शरीर का निर्माण करने वाला
(B) ऊर्जा उत्पादक
(C) विनियामक
(D) स्थूलतावर्द्धक
उत्तर. A
25. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है?
(A) डी.एन.ए.
(B) आर.एन.ए. .
(C) क्रोमोसोम
(D) राइबोसोम
उत्तर. C
26. समसूत्री विभाजन के फलस्वरूप कितनी सन्तति कोशिका का निर्माण होता है?
(A)2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर. A
27. ‘गुच्छकेशी’ बीज किसके साथ के बीज होते है?
(A) लम्बे बाल
(B) पंख
(C) कड़े बाल (शूक)
(D) कॉटे
उत्तर. A
28. जुकाम (मामूली ठण्ड) का क्या कारण है?
(A) बैक्टीरिया (जीवाणु)
(B) कवक (फंगस)
(C) विषाणु (वाइरस)
(D) प्रोटोजोआ
उत्तर. C
29. ग्रेगर मेण्डल निम्न में से किसके प्रतिपादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कोशिका सिद्धान्त
(B) उत्परिवर्तन सिद्धान्त
(C) आनुवंशिकता के नियम
(D) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
उत्तर. C
30. जीन उपस्थित होते हैं?
(A) राइबोसोम में
(B) गुणसूत्रों में
(C) हरित लवकों में
(D) माइटोकॉण्ड्रिया में
उत्तर. B
Tag:- biology objective questions in Hindi pdf download. जीव विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न. biology gk questions and answers pdf in Hindi. 500 विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर. biology objective question in Hindi. 12th biology objective questions and answers in Hindi. जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी पीडीऍफ़. biology gk questions in Hindi. 500 science general knowledge question answers in Hindi. 12 वीं जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न. zoology question in Hindi. जीव विज्ञान जीके. biology important question in Hindi. Biology GK Top 30 Objective Questions In Hindi
Leave a Reply