जीव विज्ञान जीके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिंदी में MCQ 2021

जीव विज्ञान जीके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिंदी में MCQ – हिंदुस्तान में हर साल हर विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां  निकलती है. और उन परीक्षाओं में हिंदुस्तान जीव विज्ञान के बारे में पूछा जाता है . इसीलिए आज इस पोस्ट जीव विज्ञान जीके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिंदी में MCQ PDF के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जो हिंदुस्तान में होने वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

 

प्रश्न. विश्व में जन्तुओं का सबसे बड़ा संघ कौन-सा है?
(A) प्रोटोजोआ
(B) हेभीकाटा
(C) इकाइनोडर्मेटा
(D) आर्थोपोडा
उत्तर. D

प्रश्न. पौधों और जन्तुओं के बीच की योजक कड़ी के रूप में जाना जाता है?
(A) अमीबा
(B) यूग्लीना
(C) प्लाज्मोडियम
(D) पैरामीशियम
उत्तर. B

प्रश्न. जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है?
(A) पुष
(B) पत्ती
(C) तना
(D) जड़
उत्तर. A

प्रश्न. किस पौधे में बीज होता है. लेकिन फल नहीं होता?
(A) ईख
(B) मूंगफली
(C) बादाम
(D) साइकस
उत्तर. D

प्रश्न. पक्षियों की हड्डी होती है?
(A) खोखला
(B) ठोस
(C) लचीली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. स्तनियों के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर. C

प्रश्न. धान की फसल के जैव उर्वरक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) नील हरित शैवाल
(B) राइजोबियम
(C) क्लोटेला
(D) एजेटोबैक्टर
उत्तर. A

प्रश्न. कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध को कौन दर्शाता है?
(A) जैव उर्वरक
(B) कोरेलायड जड़
(C) लाइकेन
(D) माइकोराइजा
उत्तर. B

प्रश्न. स्तनधारी वर्ग के किस जन्तु में रक्त का तापमान सर्वाधिक पाया जाता है?
(A) गाय
(B) मनुष्य
(C) चमगादड़
(D) बकरी
उत्तर. D

प्रश्न. डायनोसोर थे?
(A) सीनोजोइक सरीसृप
(D) मेसोजोइक पक्षी
(C) पैलियोजोइक एम्फीबिया
(D) मेसोजोइक सरीसृप
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसमें क्लोरोफिल नहीं होता है?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) ये सभी
उत्तर. B

प्रश्न. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है?
(A) माइको बैक्टीरियम
(B) खमीर
(C) लैक्टोबैसिलस
(D) निमेटोड्स
उत्तर. C

प्रश्न.विषैले सों में विष प्रन्थियाँ परिवर्तित रहती हैं?
(A) यकृत ग्रन्थि में
(B) लार ग्रन्थि में
(C) पीयूष ग्रान्थि में
(D) इन सभी में
उत्तर. B

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन एक वास्तविक मछली है?
(A) के फिश
(B) कटल फिश
(C) फ्लाइंग फिश
(D) सिल्वर फिश
उत्तर. C

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवित जीवाश्म है?
(A) साइकस
(B) सिलैजिनेला
(C) पाइनस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. पहला एण्टिबायोटिक जिसे प्रयोग में लाया गया था?
(A) स्ट्रैप्टोमाइसिन
(B) टेरामाइसिन
(C) पेनिसिलीन
(D) नियोमाइसिन
उत्तर. C

प्रश्न. ‘शीत रक्तीय’ प्राणी है?
(A) सर्प
(B) मेदक
(C) छिपकली
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते है?
(A) एपिथीलियमी
(B) पेशीय
(C) संयोजी
(D) तन्त्रिकीय
उत्तर. A

प्रश्न. लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता है, वे हैं?
(A) कवक और फर्न,
(B) शैवाल और ब्रायोफाइटा
(C) जीवाणु और विषाणु
(D) कवक और शैवाल
उत्तर. D

प्रश्न. जड़ के स्थान पर मूलाभास (Rhizords) किसमें पाया जाता है?
(A) एन्जियोस्पर्म में
(B) जिम्नोस्पर्म में
(C) बायोफाइट्स में
(D) टेडिडोफाइट्स में
उत्तर. C

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है?
(A) एपिथीलियमी
(B) पेशीय
(C) तन्त्रिकीय
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. ‘तन्त्रिका ऊतक’ की इकाई है?
(A) एक्सॉन
(B) न्यूरॉन
(C) वोमेन कैप्सूल
(D) गुच्छिका
उत्तर. B

प्रश्न. बैक्टीरिया की खोज किसने की?
(A) लुई पाश्चर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) एन्टोनी बॉन ल्यूवेनहोंक
(D) हरगोविन्द खुराना
उत्तर. C

प्रश्न. पादप जगत में सबसे बड़ा बीजाण्ड किसका है?
(A) साइकस
(B) पाइनस
(C) फर्न
(D) नागफली
उत्तर. A

प्रश्न. ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है?
(A) कंकालीय
(B) पेशीय
(C) वसीय
(D) उपास्थि
उत्तर. C

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन ऊतक का उदाहरण है?
(A) मास्तिष्क
(B) किडनी
(0) लीवर
(D) रक्त
उत्तर. D

प्रश्न. विषाणु में होता है?
(A) प्रोटीन और लिपिड
(B) न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन
(C) लिपिड और कार्बोहाइड्रेट
(D) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड
उत्तर. B

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस वर्ग के पौधे में पुष्प एवं बीज नहीं पाए जाते हैं?
(A) क्रिप्टोगेम्स
(B) एन्जियोस्पर्म
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में संयोजी ऊतक के उदाहरण हैं?
(A) लिम्फ
(B) हड्डियाँ
(C) प्रोटीन
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. रक्त किस प्रकार का ऊतक है?
(A) पेशी
(B) संयोजी
(C) उपकला
(D) तन्त्रिका
उत्तर. B

प्रश्न. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जो शैवालों से सम्बन्धित है?
(A) फाइकोलॉजी
(B) मायकोलॉजी
(C) बॉटनी
(D) एम्बियोलॉजी
उत्तर. A

प्रश्न. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की?
(A) स्टाक मैन
(B) बाक्स मैन
(C) इवानोवस्की
(D) स्मिथ
उत्तर. C

प्रश्न. मानव शरीर में इच्छानुसार गति करने वाले अंगों में किस प्रकार के ऊतक पाए जाते हैं?
(A) अरेखित ऊसक
(B) हृदय ऊतक
(C) रेखित ऊतक
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C

प्रश्न. ‘संकुचनशील ऊतक’ के नाम से जाना जाता है?
(A) संयोजी
(B) पेशी
(C) तन्त्रिका
(D) ये सभी
उत्तर. B

प्रश्न. ‘एड्स’ का कारण है?
(A) वायरस
(B) बैक्टीरिया
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
उत्तर. B

प्रश्न. ‘द्विनाम पद्धति’ के प्रतिपादक हैं?
(A) एंग्लर
(B) थियोफ्रेस्टस
(C) इचिन्सन
(D) लीनियस
उत्तर. D

प्रश्न. ‘चेतना ऊतक’ के नाम से जाने वाला ऊतक कौन है?
(A) तन्त्रिका
(B) उपकला
(C) पेशी
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
(A) पैन्क्रियाज
(B) बड़ी आँत
(C) छोटी आंत
(D) अमाशय
उत्तर. C

प्रश्न. ‘कैटरेक्ट’ रोग किससे सम्बन्धित है?
(A) मस्तिष्क
(B) आँख
(C) यकृत
(D) मसूदा
उत्तर. B

प्रश्न. ‘डायलिसिस’ का प्रयोग किस रोग के इलाज के लिए किया जाता है?
(A) वृक्क
(B) हृदय
(C) फेफड़ा
(D) यकृत
उत्तर. A

प्रश्न. प्रोटीन किससे पचते हैं?
(A) प्रोटिएस
(B) ऐमिलेस
(C) लाइपेस
(D) न्यूक्लियस
उत्तर. C

प्रश्न. इटाई-इटाई रोग इसके द्वारा होने वाली विषाक्तता के कारण होता है?
(A) मर्करी (पारा)
(B) आर्सेनिक (संखिया)
(C) कैडमियम
(D) ऐस्बेस्टॉस
उत्तर. C

प्रश्न. ‘बेरियम’ भोजन किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) रक्त वर्ग की जाँच
(B) डायबिटीज की जाँच
(C) किडनी का एक्स-रे
(D) आहार नली का एक्स-रे
उत्तर. D

प्रश्न. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है?
(A) किडनी
(B) फेफड़ा
(C) यकृत
(D) हृदय
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसकी कमी से ‘एनीमिया’ रोग होता है?
(A) आयोडीन
(B) कैल्सियम
(C) लोहा
(D) सोडियम
उत्तर. C

प्रश्न. मानव शरीर में आयोडीन की कमी से उत्पन्न रोग है?
(A) ग्वाइटर
(B) आक्जेलिक
(C) रिकेट्स
(D) पोलियो
उत्तर. A

प्रश्न. शरीर में गैसों का विनियम किस अंग में होता है?
(A) नासिका गुहा
(B) फेफड़ा
(C) उदय
(D) धमनी
उत्तर. B

प्रश्न. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियन्त्रण केन्द्र कहाँ पर है?
(A) प्रमस्तिष्क में
(B) अनुमस्तिष्क में
(C) कशेरुक रज्जू में
(D) तन्त्रिका कोशिका में
उत्तर. C

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? विटामिन कमी से रोग
(A) विटामिन ‘ए’ रतौंधी
(B) विटामिन ‘बी’ बेरी-बेरी
(C) विटामिन ‘सी’स्कर्वी
(D) विटामिन ‘डी’ नपुसकता
उत्तर. D

प्रश्न. मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है?
(A) विटामिन ‘ए’
(B) विटामिन ‘डी’
(C) विटामिन ‘सी’
(D) विटामिन ‘के’
उत्तर. B

प्रश्न. मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है?
(A) मस्तिम्किा
(B) अनुमस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
(D) मध्य मस्तिष्क
उत्तर. C

प्रश्न. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनयोजन शक्ति होती है?
(A) मस्तिष्क कोशिकाएँ
(B) पेशी कोशिकाएँ
(C) अस्थि कोशिकाएँ
(D) यकृत कोशिकाएँ
उत्तर. A

प्रश्न. प्रात:कालीन धूप में कौन-सा विटामिन उत्पन्न होता है?
(A) विटामिन ‘डी’
(B) विटामिन ‘सी’
(C) विटामिन ‘बी’
(D) विटामिन ‘ए’
उत्तर. A

प्रश्न. ‘रक्त का थक्का’ किस विटामिन की कमी से नहीं बनता है?
(A) विटामिन ‘के’
(B) विटामिन ‘ई’
(C) विटामिन ‘डी’
(D) विटामिन ‘बी’
उत्तर. A

प्रश्न. निषेचन की क्रिया कहाँ होती है?
(A) गर्भाशय में
(B) अण्डवाहिनी में
(C) अण्डग्रन्थि में
(D) योनि मार्ग में
उत्तर. B

प्रश्न. गर्भस्थ शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) एक्स किरणें
(B) गामा किरणें
(C) अल्ट्रासाउण्ड
(D) अल्ट्रावायलेट किरणे
उत्तर. C

प्रश्न. विटामिन ‘सी’ का रासायनिक नाम है?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) एस्कार्पिक अम्ल
(C) आक्जेलिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
उत्तर. B

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन जल में घुलनशील है?
(A) विटामिन ‘बी’
(B) विटामिन ‘सी’
(C) विटामिन ‘ए’
(D) b’ एवं ‘c’ दोनों
उत्तर. D

प्रश्न. भ्रूण के विकास के लिए निम्नलिखित में से किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है?

(A) गर्भाशय
(B) बीजाण्डसन
(C) अण्डाशय
(D) अपरापोषिका
उत्तर. D

प्रश्न. बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है?
(A) माता के
(B) पिता के
(C) माता-पिता दोनों के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B

 

 

Tag:-  जीव विज्ञान जीके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर  biology objective questions in Hindi pdf download biology gk for competitive exam in Hindi 12th biology objective questions and answers in Hindi जीव विज्ञान जीके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर  biology objective question in Hindi biology important question in Hindi science gk in Hindi zoology gk in Hindi gk questions in Hindi जीव विज्ञान जीके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*