Bihar SSC GK In Hindi Pdf MCQ

Bihar SSC GK In Hindi Pdf MCQ  – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित  प्रदान कर रहे हैं।

 

प्रश्न. दूरी की इकाई नॉटिकल मील उपयोग किया जाता है:
(A) नौसंचालन में
(B) सड़क परिवहन में
(C) खगोलिकी में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. रलेवे ट्रैक की पटरियाँ बनी होती हैं
(A) मृदु इस्पात की
(B) क्रोम इस्पात की
(C) उच्च गति इस्पात की
(D) निम्न में से कोई नहीं
उत्तर. (D)

प्रश्न. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?
(A) साईकिल की ओर आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी
(B) वह झुकता है ताकि गुरुत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे। यह उसे गिरने से बचाएगा।
(C) वह झुकता है ताकि वक्र मार्ग चलने के लिए पहियों पर दबाव डाला जा सके
(D) वह झुकता है ताकि वक्र और तेजी से पार कर सके
उत्तर. (B)

प्रश्न. पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्यक्ति आगे क्यों झुकता है?
(A) फिसलने से बचने के लिए
(B) गति बढ़ाने के लिए
(C) थकान कम करने के लिए
(D) स्थिरता बढ़ाने के लिए
उत्तर. (D)

प्रश्न. न्यूटन के गति के नियम लागू होते हैं जब पदार्थ की प्रकृति होती है
(A) कण प्रकृति
(B) तरंग प्रकृति
(C) द्वैत प्रकृति : कण और तरंग प्रकृति साथ-साथ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौलेना थी?
(A) चोल
(B) पांड्या
(C) चेरा
(D) पल्लव
उत्तर. (A)

प्रश्न. चीन की सबसे प्राचीन सभ्यता कौन-सी है?
(A) चाँठल
(B) हान
(C) शांग
(D) चिंग
उत्तर. (C)

प्रश्न. ‘बुलन्द दरवाजा’ निम्नलिखित में से कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सिकरी
(D) जयपुर
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकनायक’ कहा गया है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राममनोहर लोहिया
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर. (D)

प्रश्न. पवन वेग निम्नलिखित से सम्बन्धित है:
(A) पृथ्वी का चक्रण
(B) पृथ्वी का घूर्णन
(C) दाब प्रवणता
(D) तापमान
उत्तर. (C)

प्रश्न. पृथ्वी तल से पलायन वेग (Es(C)(A)pe Velo(C)ity) का मान है
(A) 7.9 किमी/सेकण्ड
(B) 2.38 किमी/सेकण्ड
(C) 11.2 मी/सेकण्ड
(D) 11.2 किमी/सेकण्ड
उत्तर. (D)

प्रश्न. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते
(A) अभिवहन
(B) संवहन
(C) चालन
(D) विकिरण
उत्तर. (C)

प्रश्न. ऊँचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) वह स्थिर रहता है
(B) वह घटता है
(C) वह बढ़ता है
(D) वह सतत घटता-बढ़ता रहता है
उत्तर. (B)

प्रश्न. बरसात की बूंदों के गोलाकार होने का कारण है:
(A) वायुमण्डलीय घर्षण
(B) पृष्ठ तनाव
(C) गोलाकार पृथ्वी का गुरुत्व
(D) बरसाती जल की श्यानता (Vis(C)osity)
उत्तर. (B)

प्रश्न.निम्नलिखित में से किससे ध्वनि नहीं गुजर सकती है?
(A) पानी
(B) इस्पात
(C) हवा
(D) नर्वात
उत्तर. (D)

प्रश्न. कौटिल्य किसका सलाहकार था ?
(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) अजातशत्रु
उत्तर. (B)

प्रश्न.गीत ‘वंदे मातरम्…’ की रचना किसने की थी?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(B) रामप्रसाद बिस्मिल ने
(C) सरोजिनी नायडू ने
(D) बंकिमचन्द्र चटणी ने
उत्तर. (D)

प्रश्न. सतलज, चिनाव और राधी निम्न में से किसकी सहायक नदिया है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) सिन्धु
(D) कावेरी
उत्तर. (C)

प्रश्न. अनुच्छेद-370 का सम्बन्ध किस राज्य के विशेष प्रावधान से है?
(A) विहार
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) मिजोरम
उत्तर. (C)

 

 

Tag:-  बिहार का भूगोल pdf लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download bihar gk in hindi बिहार के वर्तमान gk in english बिहार जनरल नॉलेज 2020 बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला कौन है बिहार जनरल नॉलेज 2021 bihar gk 2020 in hindi bihar gk in hindi pdf Bihar SSC GK In Hindi Pdf MCQ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*