Bihar Sambandhit GK MCQ Pdf In Hindi

Bihar Sambandhit GK MCQ Pdf In Hindi – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित  प्रदान कर रहे हैं।

 

प्रश्न. किस भाषा को कनाडा संसद में आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है?
(A) हिन्दी
(B) पंजाबी
(D) स्पेनिश
उत्तर. (B)

प्रश्न. हाल ही में प्रथम ब्रिक्स मीडिया सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया
(A) चीन
(B) रूस
(C) भारत
(D) ब्राजील
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘हिन्द स्वराज’ किसने लिखा है?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) विनोबा भावे
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) महात्मा गांधी
उत्तर. (D)

प्रश्न. देश के पहले ‘डिस्पले डेबिट कार्ड’ की शुरूआत किस बैंक द्वारा की गई है?
(A) स्टेट बैंक
(B) बैंक ऑफ इण्डिया
(C) एक्सिस बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर. (C)

प्रश्न. राष्ट्रीय आय की गणना के लिए केन्द्र सरकार द्वारा नव-स्थापित आधार वर्ष क्या है?
(A) 2005-06
(B) 2010-11
(C) 2011-12
(D) 2014-15
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अंश (Rift) घाटी से होकर गुजरती है ?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) महानदी
उत्तर. (B)

प्रश्न. ‘ई-लाला’ है
(A) रक्षा क्षेत्र से सम्बन्धित एक गुप्त प्रोग्राम
(B) ऑनलाइन टिकेट बुकिंग पोर्टल
(C) व्यापार व व्यवसाय बढ़ाने के लिए एक पोर्टल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया
(A) तात्या टोपे
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) बहादुर शाह जफर
(D) भगत सिंह
उत्तर. (D)

प्रश्न. किस बैंक ने सहकारी बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग के लिए समान दिशा-निर्देश जारी किए?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) आईसीआईसीआईआई बैंक
उत्तर. (C)

प्रश्न. भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक है
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर. (B)

प्रश्न.चन्द्रग्रहण होता है, जब
(A) पृथ्वी, सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच हो
(B) सूर्य, चन्द्रमा तथा पृथ्वी के बीच हो
(C) चन्द्रमा, सूर्य तथा पृथ्वी के बीच हो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के रहने वाले थे?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. विश्व के कुल भू-भागीय क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी कितने प्रतिशत है।
(A) 14%
(B) 24%
(C) 16.4%
(D) 19.2%
उत्तर. (B)

प्रश्न. भरियाना खाई (Mri(A)n(A) Tren(C)h) क्या है?
(A) विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी
(B) अमरीका (U.S. (A).) का एक शहर
(C) महासागर का सबसे गहरा भाग
(D) तीनों में से कोई नहीं .
उत्तर. (C)

प्रश्न. गांधीजी ने दांडी यात्रा प्रारंभ की थी
(A) दांडी से
(B) साबरमती आश्रम से
(C) गुजरात से
(D) चम्पारण से
उत्तर. (B)

प्रश्न. अकबर के शासन काल में अनूदित महाभारत के फारसी में अनुवाद का नाम है
(A) अकबरनामा
(B) इकबालनामा
(C) समिनेतु-उल-अतुलिय
(D) रज्मनामा
उत्तर. (D)

प्रश्न. रामानुजाचार्य किससे सम्बन्धित है?
(A) भक्ति
(B) द्वैतवाद
(C) विशिष्टाद्वैत
(D) एकेश्वरवाद
उत्तर. (C)

प्रश्न. प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे
(A) दिल्ली में
(B) अजमेर में
(C) फतेहपुर सिकरी में
(D) लाहौर में
उत्तर. (C)

प्रश्न. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन था?
(A) जमालिस
(B) यशोदा
(C) आणोज्जा
(D) त्रिशला
उत्तर. (A)

प्रश्न. विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुण्डा का युद्ध किस राज के साथ लड़ा था?
(A) कुली कुतुब शाह
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इस्माइल आदिल खान
(D) गजपत्ति
उत्तर. (A)

प्रश्न. आजीवक’ सम्प्रदाय के संस्थापक थे
(A) आनन्द
(B) राघुलोभद
(C) मकखलिगोसाले
(D) उपालि
उत्तर. (C)

 

 

Tag:-  बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf बिहार एक परिचय इन हिंदी पीडीएफ bihar gk in hindi बिहार सामान्य ज्ञान 2020 pdf बिहार के वर्तमान gk pdf बिहार के वर्तमान gk in english gk hindi pdf bihar gk pdf Bihar Sambandhit GK MCQ Pdf In Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*