Bihar Related GK Pdf MCQ In Hindi

Bihar Related GK Pdf MCQ In Hindi  – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित  प्रदान कर रहे हैं।

 

प्रश्न. पैराफिन किसका उप-उत्पाद है?
(A) पेट्रोलियम परिशोधन का
(B) कृषिक अपशिष्टों के संसाधन का
(C) मधुमक्खी पालन में लगे कुटीर उद्योग का
(D) चमड़ा उद्योग का
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में से किसने 1898 ई. में सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज खोला था जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय बना ?
(A) पंडित मदनमोहन मालवीय
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) ऐनी बेसें
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्नलिखित में किस ग्रह का नाम प्यार की रोमन देवी के नाम पर रखा गया है?
(A) मार्स
(B) जुपिटर
(C) सैटर्न
(D) वीनस
उत्तर. (D)

प्रश्न, लॉर्ड डलहौजी द्वारा चलाया गया ‘फेयरी क्वीन’ रेलगाड़ी 1855 ई. में कहाँ चलती थी?
(A) भारत में
(B) सं. रा. अमेरिका में
(C) ब्रिटेन में
(D) स्पेन में
उत्तर. (A)

प्रश्न. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
(A) अमरकण्टक
(B) सिढ़ाया
(C) मुल्ताई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. लेड पेंसिल के विनिर्माण में प्रयुक्त सामग्री क्या कहलाती है?
(A) ग्रेफाइट
(B) लेड
(C) कार्बन
(D) अभक
उत्तर. (A)

प्रश्न. गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है :
(A) फाइलेरिया
(B) फ्लुओरोसिस
(C) इनसेफ्लाइटीज
(D) कुष्ठ
उत्तर. (A)

प्रश्न. रेडियो कार्बन डेटिंग ……. की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है:
(A) ग्रहों
(B) जीवाशमों
(C) शिशुओं
(D) चट्टानों
उत्तर. (B)

प्रश्न. खिलाड़ियों के लिए तुरंत शक्तिदायक है
(A) विटामिन
(B) वसा
(C) कार्बोहाड्रेटस
(D) प्रोटीन
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी चीज मुख्यतः एल. पी. जी. (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) में विद्यमान होती है?
(A) मीथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
उत्तर. (D)

प्रश्न. कोलिसिस्टोकाइनिन नामक एन्जाइम का क्या कार्य है ?
(A) अमाशय का संकुचन
(B) यकृत का संकुचन
(C) पित्ताशय का संकुचन
(D) आंत्र का संकुचन
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता
(A) नाभिकीय संयंत्र
(B) तापीय संयंत्र
(C) बायोगैस संयंत्र
(D) हाइड्रोइलेक्ट्रिक संयंत्र
उत्तर. (C)

प्रश्न. हमें थकान क्यों महसूस होती है?
(A) ज्यादा मेहनत करने से
(B) पेशियों में लैक्टिक एसिड के जमा होने से
(C) भोजन न लेने से
(D) भूख न लगने से
उत्तर. (B)

प्रश्न.निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत में संसदीय चुनाव नहीं हुए?
(A) 1996 ई.
(B) 1997 ई.
(C) 1998 ई.
(D) 1999 ई.
उत्तर. (C)

प्रश्न. राष्ट्रीय प्रतीक चिह (Em(B)lem) के नीचे मुद्रित ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से उद्धत है?
(A) रामायण से
(B) मुण्डक उपनिषद् से
(C) ऋग्वेद से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. महमूद शाह को पराजित कर मालवा पर विणय के उपरांत “विजय स्तम्भ’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राणा कुंभा
(B) राणा सांगा
(C) राणा रल सिंह
(D) राव मालदेव
उत्तर. (A)

प्रश्न. 1916 ई. में मद्रास में स्वशासन आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?
(A) टी. प्रकाशम्
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) ऐनी बेसेंट
उत्तर. (D)

प्रश्न. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है:
(A) मच्छर के काटने से
(B) . दूषित भोजन तथा जल से
(C) थूक से
(D) कुत्ते से काटने से
उत्तर. (B)

प्रश्न. मनुष्य के वृक्क होते हैं
(A) प्रोनेफ्रिक
(B) मीसोनेफ्रिक
(C) सायनोनेफ्रिक
(D) मेटानेफ्रिक
उत्तर. (D)

प्रश्न. ट्रैकोमा रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है?
(A) दाँत
(B) नाक
(C) आँख
(D) कान
उत्तर. (C)

प्रश्न. मानव पुरुष मस्तिष्क का औसत वजन लगभग होता है:
(A) 1 किलोग्राम
(B) 1200 ग्राम
(C) 1350 ग्राम
(D) 1500 ग्राम
उत्तर. (C)

 

 

Tag:-  Bihar Related GK Pdf MCQ In Hindi बिहार एक परिचय इन हिंदी पीडीएफ बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf बिहार का जनरल नॉलेज बिहार के वर्तमान gk in english बिहार सामान्य ज्ञान 2020 pdf gk hindi pdf बिहार के वर्तमान gk pdf bihar gk pdf bihar gk in hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*